नैनो से बिसरी न जाय हरी को तुलसा प्यारी लगे
कै तुलसा तुम सांचे में ढारी कै गढ़ लायो सुनार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
न स्वामी हम सांचे में ढारे न गढ़ लयो सुनार
पहरी को तुलसा प्यारी लगे...
जन्म दियो है मेरे मैया बाप ने रूप दियो भगवान
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
जो तुलसा तुम पीहर जाओगी हम भी चलेंगे तुमरे साथ
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
जो कान्हा तुम हमरे संग चलोगे हंसी करे संसार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
हंसी कारे तो हमारा क्या करेंगे हम हैं पुरुष तुम नार
हरी को तुलसा प्यारी लगे...
Sunday, December 1, 2019
Hari Ko Tulsa Pyari Lage- Lyrics
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment