Sunday, October 19, 2025

तुलसा का पूजन करें आओ मेरी सखियों

तुलसा का पूजन करें आओ मेरी सखियों 
तुलसा का पूजन करें आओ मेरी सखियों

नित उठकर के तुलसा को सींचे, सुख पायें चारों धाम
धाम मेरी सखियों, तुलसा का....

जल से सींच एक दीप जलाएं, जीवन में उजियारा होय
होय मेरी सखियों,  तुलसा का...

तुलसाजी को पुष्प चढ़ाएं, फले फूले परिवार
परिवार मेरी सखि्य,  तुलसा का...

तुलसा जी को भोग लगाएं, अन्न धन के भरें भण्डार
भण्डार मेरी सखियों,  तुलसा का...

तुलसा मां को सिंदूर लगायें, पाएं अखण्ड सुहाग
सुहाग मेरी सखियों,   तुलसा का...