Wednesday, April 26, 2023

जच्चा रानी सोने की जगह - Jachcha Rani Sone Ki Jagah - LYRICS-

जच्चा रानी सोने को जगह बताओ २

कहो तो जच्चा तेरे सिरहाने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा सिरहाने रख मेरा तकिया

क्या तकिए जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...


कहो तो जच्चा तेरे पैंताने सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पैंताने रखा मेरा कंबल


क्या कंबल जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो गोरी तेरे बगली में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा बागली में सोवे मेरे लल्ला


क्या लल्ले जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे आंगन में सो जाऊं 
नहीं नहीं राजा आंगन में सोवे मेरी सासू


क्या सासू जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे पोरी में सो जाऊं
नहीं नहीं राजा पोरी में सोवे मेरा ससुरा


क्या ससुरे जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

कहो तो जच्चा तेरे द्वारे पे सो जाऊं
नहीं नहीं राजा द्वारे पे सोवे मेरा कुत्ता


क्या कुत्ते जैसे हम नहीं हैं क्या हमको जगह कहीं नहीं है
अनोखा लाला जाया है तेने मेरा मान घटाया है
जच्चा रानी...

Thursday, April 20, 2023

नाजुक नरम कलाई रे - Najuk Naram Kalaai Re - LYRICS -

नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने ससुर की अधिक लाडली, अंगना में कुईयां खुदवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने जेठ जी की अधिक लाडली रेशम की डोर मंगवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने देवर की अधिक लाडली सोने की गागर मंगवाई re
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

अपने पिया की अधिक लाडली संग ही घड़ा उछवाई re 
पनिया कैसे जाऊं
नाजुक नरम कलाई re पनिया कैसे जाऊं

मैंने ऐसा सतगुरु पाया - Maine Aisa satguru Paya - LYRICS -

मैंने ऐसा सतगुरु पाया है मेरा रोम रोम हर्शाया है

में बंद कली थी बागों की, सतगुरु ने फूल खिलाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मुझे दुनिया ताने मार रही, सतगुरु ने गले लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरी नैया डगमग डोल रही, सतगुरु ने पार लगाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

मेरे अंदर दस दरवाजे हैं, सतगुरु ने खोल दिखाया है
मेरा रोम रोम हर्षाया है,

Tuesday, April 18, 2023

छपे हैं अखबार मेरी समधन के - Chhape Hain Akhbaar Meri Samdhan Ke - LYRICS -

छपे हैं अखबार मेरी समधन के, २

ये चश्मे वाले बुड्ढे जो गलियों में खड़े हैं,
यही हैं यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

ये नन्हे मुन्ने बच्चे जो आंगन में खेले,
यही है औलाद मेरी समधन की, छपे हैं अखबार...

ये पीली पीली साड़ी और लाल ब्लाउज
दिला के ले यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

ये नौलक्खा हार और मीनेदार कंगना 
चुरा के लाए यार मेरी समधन के, छपे हैं अखबार...

राजा से बन गए भिखारी - Raja Se Ban Gaye Bhikhari - LYRICS -

राजा से बन गए भिखारी समय तेरी बलिहारी

समय पड़ गयो द्रौपदी पे भारी, कर गयो दुष्ट उघारी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो मीरा पे भारी, पीला दी जहर की प्याली
समय तेरी बलिहारी, राजा से...

समय पड़ गयो मोरध्वज पे भारी, चला दी पूत पे आरी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो हरिचंद पे भारी, बिक गए नर और नारी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

समय पड़ गयो राम पे भारी, राजा से बने वनवासी
समय तेरी बलिहारी,  राजा से...

बधाई हो बधाई - Badhai Ho Badhai - LYRICS -

बधाई हो बधाई मैं तो ढोलक चिमटा लाई
मैंने न्योता दिया भगवान को

पहला न्योता मैने गणपति को दिया, वो तो दौड़े चले आए
संग में रिद्धि सिद्धि लाए,   मैंने न्योता...

दूजा न्योता मैने ब्रह्मा जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में ब्रह्ममणि को लाए,   मैंने न्योता...

तीजा न्योता मैने विष्णु जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में लक्ष्मी जी को लाए,  मैंने न्योता...

चौथा न्योता मैने भोले जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में गौरा जी को लाए, मैने न्योता...

पांचवां न्योता मैने राम जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में सीता जी को लाए, मैने न्योता...

छठवां न्योता मैने कान्हा जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में राधा जी को लाए  मैंने न्योता...

सातवां न्योता मैंने सदगुरु जी को दिया वो तो दौड़े चले आए
संग में सारे भक्तों को लाए, मैने न्योता...

बलम नेक चूनर मंगा दियो रे - Balam Nek Chunar Manga Diyo Re - LYRICS -

बलम नेक चूनर मंगा दियो रे

जब re बलम ने चूनर मंगाई, बलम नेक सिर पे उढ़ा दियो re
बलम नेक...

जब re बलम ने चूनर उड़ाए दाई, बलम नेक पीहर भेज दियो
बलम नेक...

जब re बलम ने पीहर भेज दी, बलम नेक जल्दी बुलाए लियो
बलम नेक...

जब re बलम मेरी मां न भेजे, बलम नेक रोए के दिखाए दियो
बलम नेक...

जो re बलम तोपे रोबो न आवे, बलम लाल मिर्ची लगाए लियो
बलम नेक...

Monday, April 17, 2023

पीहर बड़ी दूर भात - Pihar Badi Door Bhaat - LYRICS -

पीहर बड़ी दूर भात न्योतने जाऊंगी 2

सास को ले जाऊंगी, ससुर को ले जाऊंगी
पड़ोसन बहना चलियो जरूर
भात न्योतने...

जेठ को ले जाऊंगी, जिठानी को ले जाऊंगी
पड़ोसन बहना चलियो जरूर
भात न्योतने...

(ऐसे ही और रिश्तों को लेकर आगे गाना है)

री बहना अब तो भजूंगी - Ri Behna Ab To Bhajungi - LYRICS -

री बहना अब तो भजूंगी हरी नाम, उमरिया सारी ढल गई रे

बालापन हंस खेल गंवाया, री बहना जवानी भई बेकाम
उमरिया सारी...

झूठ कपट में ऐसी फंस गई, री बहना लिए न हरि को नाम
उमरिया सारी...

मानव तन पाया भागों से, री बहना भक्ति करूंगी निष्काम
उमरिया सारी...

धन दौलत सब यहीं रह जायेगी, बहना संग न जाए कौड़ी दाम
उमरिया सारी...

महल तिवारे यहीं रह जाएंगे, री बहना संग जाएगी हरी नाम
उमरिया सारी...

ओ टोपी वाले सांवरिया - O Topi Vale Sanvariya - LYRICS -

ओ टोपी वाले सांवरिया मिलते जाना यार, मिलते जाना यार

मेरी सास ने दारो अथानो नन्दी ने अचार, नन्दी ने अचार
राजा ने डारो मुरब्बा वाला अलग ही स्वाद 2
ओ टोपी ...

मेरी सास को सड़ गयो अथानो नन्दी को अचार2
राजा  को भुस गयो मुरब्बा वाको रह गयो स्वाद2
ओ टोपी वाले...

मेरी सास ने राखो दरोगा नन्दी ने नवाब 2
राजा ने राखी पड़ोसन, वाको अलग ही मिजाज 2
ओ टोपी वाले...

मेरी सास को भाग गयो दरोगा नन्दी को नवाब2
राजा की मार गई पड़ोसन वाको रह गयो मिजाज2
ओ टोपी वाले...

Tuesday, April 11, 2023

गयो गयो री सास - Gayo Gayo Ri Saas - LYRICS -

गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को
सास बेचारी पीना चाली बहुअल देखन जाए
मोटो मोटो री सास तेरो चून जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को

सास बेचारी पोवन चाली बहुअल देखन जाए
मोटे मोटे री सास तेरे रोट जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को

सास बेचारी पीहर चाली बहुअल देखन जाए
लागो लागो री सास मेरे पांव  जमानो आयो...
गयो गयो री सास तेरो राज जमाने आयो बहुआन को