Tuesday, September 29, 2020

Jwani Me Bhaj Le Ram -LYRICS

जवानी में भज के राम हो राम मत देखे बाट बुढ़ापे की

तोपे पहलौ बुढापौ आवेगौ तेरी आंखन पे लेहरावेगौ
तोपे दर्शन करे न जाएं हो जाएं।    मत देखे.....

तोपे दूजौ बुधापौ आवेगो तेरी कानन पे लेहरवेगौ
तोपे ज्ञान सुनो न जाए हो जाय।    मत देखे.....

तोपे तीजौ बुढ़ापे आवेगै तेरे हाथों पे लहरावेगौ
तोपे दान करो न जाए हो जाय।     मत देखे.....

तोपे पांच्यो बुढ़ापा आवेगों तेरे पैरान पे लेहरावेगो
तोपे तीरथ करो न जाए हो जाय। । मत देखे....

तोपे छटायो बुढ़ा पौ आवैगौ कमरा में खात बिछावेगौ
बहू बेटा न पूछें बात हो बात।         मत देखे.....

Monday, September 28, 2020

Ek Mandir Banaun Barsane - Lyrics-

एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को भोले जी आए भोले जी आए
गौरा मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को विष्णु जी आए
लक्ष्मी मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को ब्रह्माजी आए
ब्राह्मणी को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को राम जी आए
सीता मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को सतगुरु जी  आए 
भक्तों को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

Thursday, September 24, 2020

Bhole Jaisi Tumhari Maya-Lyrics

कण कण में ओम समाया भोले कैसी तुम्हारी माया
चंदा में समाया सूरज में समाया तारों में तू ही समाया
भोले कैसी....
ब्रह्मा में समाया विष्णु में समाया नारद में तू ही समाया
भोले कैसी...
राम जी में समाया लक्ष्मण में समाया हनुमत में तू ही समाया, भोले कैसी...
राधा में समाया रुक्मिणी में समाया कान्हा में तू समाया
भोले कैसी....
ऋषियों में समाया मुनियों में समाया सतगुरु में  तू समाया भोले कैसी....


Tuesday, September 15, 2020

Ye Lala Kahaan Se Laai - Lyrics

ये लाला कहां से लाई है बताए दे याशुदा मैया
बताए दे यशुडा मैया समझाया दे यसुदा मैया

तू भोरी नंदबाबा भोरे,ये चतुर कहां से लाई  है
बताए दे...

तू गोरी नंदबाबा गोरे, ये कलुआ कहां से लाई है
बताए दे...

मेरे नंदबाबा की एक लाख गऊएं,ये चोर कहां से लाई है
बताए दे...

पेड़ कदम पे बैठो लाला चीर चुरावे ये नंदलाला
ये छलिया कहां से लाई है, बताए दे...

Monday, September 14, 2020

Guruji Meri Naiya Laga Do Paar-Lyrics

गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार,नैया लगा दो पार
गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार
चारों ओर रैन अंधियारी, भटक रही हूं मारी मारी
दीखत न है किनार, गुरुजी...
गहरी नदिया नाव पुरानी, खेवनहारों है नादानी
डूब न जाए मंझधार, गुरुजी...
मैं मूर्ख तेरी भजन न जानूं पूजा पाठ की विधि नहीं जानूं
मैं हूं असल गंवार, गुरुजी...
तेरे दर पे आ बैठी हूं, तुझसे प्रीत लगा बैठी हूं
कर दो भव से पार, गुरुजी...

Thursday, September 3, 2020

Esi Rachna Rach Gaya Too -LYRICS

ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू
माली बन के बाग़ लगाया, तोता बन के सब फल खाए
सारी मेवा खा गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बाबू बन के रेल चलाई टी टी बन के टिकट कटाई
रेल का इंजन बन गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बालक बन के मिट्टी खाई मां यशोदा से मुख दुबकाई
तीनों लोक दिखाए गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

जमुना पे तेने गैय चराई, मधुबन में तेने रास रचयो
गोवर्धन पर्वत उठाए गयो तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू