Sunday, April 25, 2021

ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा - Dhyaan Karoon Barambaar Guruji Tera - LYRICS-

ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था मीराबाई ने जहर का अमृत बनाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था नरसी भगत ने राम का भात भराया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया द्रौपदी रानी ने सभा में चीर बढ़ाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया मोरध्वज राजा ने शीश पे आरा चलाया
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था राजा हरिश्चंद्र ने घड़ा उचने आए
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

ध्यान किया था अर्जुन सखा ने ज्ञान सुनाने आए
गुरुजी तेरा ध्यान करूं
ध्यान करूं बारंबार गुरुजी तेरा ध्यान करूं

Saturday, April 24, 2021

मैं ढूंढूं श्याम का द्वारा - Main Dhundhen Shyam Ka Dwara - LYRICS-

मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे

मोहन मुरली वाले तुम सुदामा ने पुकारे
सुदामा ने पुकारे तेरे सखा ने पुकारा
बनाया महल कंचन का मेरे घर कब पढ़ारोगे
मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे

मोहन मुरली वाले तुम को अर्जुन ने पुकारा
अर्जुन ने पुकारा तेरे सखा ने पुकारा
सुनाया ज्ञान गीत का मेरे घर कब पधारो गे
मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे

मोहन मरली वाले तुमको मीरा ने पुकारा 
मीरा ने पुकारा तेरे भक्त ने पुकारा
बनाया जहर का अमृत मेरे घर कब पाधारोगे
मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे

मोहन मुरली वाले तुम को नरसी ने पुकारा 
नरसी ने पुकारा तुमको भक्त ने पुकारा
भारत भात रामा का मेरे घर कब पधारो गे
मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे

मोहन मुरली वाले तुम को द्रौपदी ने पुकारा
द्रौपदी ने पुकारा तेरी बहना ने पुकारा
बढ़ाया चीर साड़ी का मेरे घर कब पधारो गे
मैं  ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे





श्री यशुदा जी के लाल - Shree Jasudaji Ke Lal- LYRICS-

श्री जसुदा जी के लाल रथ चढ़ मुरली बजावें

गंगा जमुना दोऊ बहना जमुना दोऊ बहना
बेह रहीं एक साथ रथ चढ़ मुरली बजावें
श्री जसुदा जी के लाल रथ चढ़ मुरली बजावें

राम लखन दोऊ भैया लखन दोऊ भैया
वन गए एक साथ रथ चढ़ मुरली बजावें
श्री जसुदा जी के लाल रथ चढ़ मुरली बजावें

चंदा तारे दोऊ भैया तारे दोऊ भैया
छिप रहे एक साथ रथ चढ़ मुरली बजावें
श्री जसुदा जी के लाल रथ चढ़ मुरली बजावें

Thursday, April 22, 2021

हरे राम हरे सीताराम हरे - Hare Ram Hare Seetaram Hare - LYRICS-

हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैने गौ का दान पंडित को किया 
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुआ
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने अन्न का दान पंडित को किया
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुआ
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने गंगा यमुना त्रिवेणी नहाई
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुई
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने चारों धाम के दर्शन किए
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुए
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने बेटी का दान जमाई को दिया 
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुआ
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने कर्तिक महीने तुलसा सींची
सखी ग्यारस के बराबर वो भी न हुई
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

मैंने ग्यारस का कीर्तन कराया सखी
मैंने जोत जलाई और ध्यान धरा
तुलसा के पत्ते से भोग लगाया
फिर ग्यारस का व्रत मेरा सफल हुआ
हरे राम हरे सीताराम हरे दुख भांजन दीनदयाल हरे

राखो लाज hamari- Rakho Laaj Hamari- LYRICS-

राखौ लाज हमारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी
पहले पुजात थे बाप महतारी
अब पुज रही घरवारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी
राखौ लाज हमारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी

पहले पूजत थी बहन भानेज 
अब पुज़ रही है सारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी
राखौ लाज हमारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी

पहले  पुज त थे दई रे देवता
अब पूज रहीराखौ लाज हमारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी है कलारी ओ सतगुरु रखो लाज हमारी

Saturday, April 17, 2021

दिन नवरात्रों के आए - Din Navratron Ke Aaye- LYRICS-

दिन नवरात्रों के आए ओ मातारानी दर्शन दो ओ मातारानी दर्शन दो मातारनिए

तुम दुर्गा रूप में आना  कि शेर पे सबार हो के
मातारनिए

तुम काली रूप में आना कि चोला तुम्हें पहनाएंगे
मातारनिए

तुम सरस्वती रूप में आना कि ज्ञान विद्या साथ लेे के
मातारनिए

तुम लक्ष्मी रूप में आना कि अन्न धन साथ लेे के
मातारनिए

तुम किसी भी रूप में आना ओ मैया तुम्हें पहचान जाएंगे
मातारनिए

हिन्दी महीनों का महत्व - Hindi Maheenon Ka Mahatva

*प्रथम महीना चैत से गिन*
*राम जनम का जिसमें दिन।।*

*द्वितीय माह आया वैशाख।*
*वैसाखी पंचनद की साख।।*

*ज्येष्ठ मास को जान तीसरा।*
*अब तो जाड़ा सबको बिसरा।।*

*चौथा मास आया आषाढ़।*
*नदियों में आती है बाढ़।।*

*पांचवें सावन घेरे बदरी।*
*झूला झूलो गाओ कजरी।।*

*भादौ मास को जानो छठा।*
*कृष्ण जन्म की सुन्दर छटा।।*

*मास सातवां लगा कुंआर (आश्विन)।*
*दुर्गा पूजा की आई बहार।।*

*कार्तिक मास आठवां आए।*
*दीवाली के दीप जलाए।।*

*नवां महीना आया अगहन।*
*सीता बनीं राम की दुल्हन।।*

*पूस मास है क्रम में दस।*
*पीओ सब गन्ने का रस।।*

*ग्यारहवां मास माघ को गाओ।*
*समरसता का भाव जगाओ।।*

*मास बारहवां फाल्गुन आया।*
*साथ में होली के रंग लाया।।*

*बारह मास हुए अब पूरे।*
*छोड़ो न कोई काम अधूरे।।*

सभी साथियों को नव वर्ष विक्रमी संवत 2078 की हार्दिक मंगलकामनाएं।

Friday, April 16, 2021

अम्बे मां को मनाना है- Ambey Maa Ko Manana Hai- LYRICS-

अम्बे मां को मनाना है चाहे लोग बोलियां बोले

सास भी रोक ससुर भी रोक और रोक घरवाला 
छज्जे ऊपर कोठरी उसमे लगा दिया ताला
ताला तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोले
अम्बे मां को मनाना है चाहे लोग बोलियां बोले


(इसी प्रकार से आगे कहते हुए गाना है)

Thursday, April 15, 2021

भजन करूंगी सुबह शाम - Bhajan Karoongi Subah Shaam - LYRICS-

भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो
कानों से सुनते न हैं आंखों से दिखत ना है
घोंटू ने से दियो जबाव बुढ़ापा आयेगो

लड्डू मोए भावे नाय हलवा बनावे नाय
दलिया खिचड़ी से चल रहा काम
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

ठंडी मोए भावे नाय गरम बनावे नाय
कैसे चलेंगे हाथ पांव  बुढ़ापा आयगो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

बेटा भी सुनते नाय बहुआल भी सुनती नाय
नाती हिला गयो हाथ बुढ़ापा आय गो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

पीहर में मैया नाय भैया बुलाते नाय
किससे करूंगी मन की बात बुढ़ापा आय गो
भजन करूंगी सुबह शाम बुढ़ापा आयगो

आया आया आया रे - Aaya Aaya Aaya Re - LYRICS-

आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सासू खाना नहीं खाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा रबड़ी लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास पानी नहीं पीती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा लिम्का लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

 बहुओं के डर के मारे सास पिक्चर नहीं जाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा टी वी लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास घूमने नहीं जाती
अरे लाया लाया लाया रे बुड्ढा बाइक लाया रे
आया आया आया रे नया जमाना आया रे

बहुओं के डर के मारे सास सोने नहीं जाती
अरे ले गया ले गया ले गया री बुड्ढा हाथ पकड़ के ले गया रे     आया आया आया रे नया जमाना आया रे




Tuesday, April 13, 2021

आज हमारे घर में - Aaj Hamare Ghar Me - LYRICS-

आज हमारे घर में मैया जी तेरा कीर्तन है
आपको आना होगा हमारा निमंत्रण है

भक्तों की टोलियां मैया को प्यारी लगे
हम भी आए हैं श्रद्धा के फूल लिए
जय जयकार बुलाओ नाम दुखभंजन है


वह घर स्वर्ग लगे जिस घर मैया की जोत जले
मैया उसके कारज पूरे करे
जय जय कार  बुलाओ नाम दुखभांजन है


बड़े नसीबों से मैया अाई है ये शुभ घड़ी
आपके आने से मेरे मन की काली है खिली
जय जयकार बुलाओ नाम दूखभंजन है



Monday, April 12, 2021

ठुमक ठुमक चली आईं- Thumak Thumak Chali Aai - Lyrics-

ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी

कलकत्ते से आईं काली भवानी पंडा को संग आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


जम्मू से अाई वैष्णो भवानी भैंरो को संग ले अाई री
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


मैहर से आयी शारदा भवानी अल्हा को संग ले आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


करौली से अाई कैला भवानी लांगुर को संग ले अाई रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी


मंदिर से अाई दुर्गे भवानी भक्तों को संग ले आईं रे
ठुमक ठुमक चली आईं re मेरे अंगना भवानी
झुमत झूमत चली आईं रे मेरे अंगना भवानी

Sunday, April 11, 2021

जागो मैया जी - Jago Maiya Ji - LYRICS-

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए

चुपके चुपके गई बाज़ार बिंदिया लाई लालम लाल
चुपके चुपके गई बाज़ार सिंदूर लाई ललाम लाल
लगाई मैया जी लगाने वाले आ गए

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए

चुपके चुपके गई बाज़ार माला लाई लालाम लाल
पहनो मैया जी पहनाने वाले आ गए

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए


चुपके चुपके गई बाज़ार कंगन लाई लालों लाल
चुपके गई बाज़ार मेहंदी लाई लालों लाल
लगाई मैया जी लगाने वाले  आ गए

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए


चुपके चुपके गई बाज़ार पायल लाई गुंघरू दार
चुपके चुपके गई बाज़ार माहवार लाई लालों लाल
लगाई मैया जी लगाने वाले आ गए

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए

चुपके चुपके गई बाज़ार लहंगा लाई लालों लाल
चुपके चुपके गई बाज़ार चुनरी लाई लालों लाल
ओढो मैया जी उधाने वाले आ गए

जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए

चुपके चुपके गई बाज़ार हलवा लाई मेवादार
खाओ मैया जी खिलाने वाले आ गए
जागो मैया जी जगाने वाले आ गए 
जगाने वाले आ गए तेरे दीवाने आ गए

Mandir mein guzara kar lenge - मंदिर में गुज़ारा के लेंगे (Lyrics)


Youtube

मंदिर में गुजारा कर लेंगे
एक फूल खिला दो जीवन में खुशबू से गुजरा कर लेंगे
मंदिर में गुजारा कर लेंगे

माना तेरे दर पर भीड़ बहुत चौखट पे गुजरा कर लेंगे
मंदिर में गुजारा कर लेंगे
के
माना तेरा चोला लाल है चुनरी से गुजारा कर लेंगे
मंदिर में गुजारा कर लेंगे

हमे तिरछी नजर से न देखो हम ऐसे गुजारा कर लेंगे

मंदिर में गुजारा कर लेंगे
माना तेरी हस्ती लाखों की थोड़े में गुजारा कर लेंगे

मंदिर में गुजारा कर लेंगे

माना तू दर्शन देती है झलकीं से गुजारा कर लेंगे
मंदिर में गुजारा कर लेंगे

Saturday, April 10, 2021

हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले -Hii Budhiya Mauj Uda Le - LYRICS-

हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

बालों में तेरे बाल नहीं है जुड़े का मन करता है
हाय बुढ़िया रीछ के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

कानों में तेरे कान नहीं है झालों का मन करता है
हाय बुढ़िया हाथी के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

गर्दन में तेरी गर्दन नहीं है हार का मन करता है
हाय बुढ़िया ऊंट की लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

हाथों में तेरे हाथ नहीं हैं कंगन का मन करता है
हाय बुढ़िया बंदर के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

पैरों में तेरे पैर नहीं हैं पायल का मन करता है
हाय बुढ़िया सारस के लगा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

अंगों में तेरे अंग नहीं है सारी का मन करता है
हाय बुढ़िया बुढढे से मंगवा ले फिर जमाना नहीं आएगा
हाय बुढ़िया मौज उड़ा ले फिर जमाना नहीं आएगा

Wednesday, April 7, 2021

ऊंचे पर्वत मैया बैठी- Unche Parvat Maiya Baithi- LYRICS-

ऊंचे पर्वत मैया बैठी नीचे नाचें जोगीनिया
गजब कर डारो जोगिन ने जुलम कर डारो जोगिन ने

कौन चढ़ावे मैया ध्वजा नारियल कौन चढ़ावे रुपैया
गजब कर डा रो जोगिन ने...

ससुर चढ़ावे मैया ध्वजा नारियल सास चढ़ावें रुपैया
गजब कर डा रो जोगिन ने...

इसी प्रकार से आगे कहते जाना है

Monday, April 5, 2021

राम गए हैं वनवास - Ram Gaye Hain Vanvaas - LYRICS-

राम गए हैं वनवास सीता करें एकादशी
कहो तो सीता तुमको टीका बनवाए दूं
गोरा बदन कुम्हलाई सीता छोड़ो एकादशी

टीका तो मेरे माथे की शोभा ग्यारस करे उद्धार
मैं न छोडूं एकादशी, राम गए हैं वनवास....

(इसी प्रकार से सभी जेवर के नाम बोलकर भजन
को आगे बढ़ाना है)

Sunday, April 4, 2021

आलू का चिनाया महल - Aaloo Ka Chinata Mehal - LYRICS-

आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात ससुर तेरा कैसा
ठेले पे बेचे बेर माली ऐसा 
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात सास तेरी कैसी
छप्पर पे जाते सूत भूतनी ऐसी
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात जेठ तेरा कैसा
सड़कों पे बजावे ढोल बाजैया ऐसा
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात देवर तेरा कैसा
गलियों में नाचें नाच हिजड़ा ऐसा
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात नन्द तेरी कैसी
बादल में लगा अाई आग बिजुरिया ऐसी
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

मेरे संग की पूछे बात पति तेरा कैसा
उठते ही बनावे चाय रसोइया ऐसा
आलू का चीनाया महल महल जाने कैसा

जगत में किसने सुख पायो- Jagat Me Kisne Sukh Payo- LYRICS-

जगत में किसने सुख पायो, आयो जो पछतायो

पांच पति की द्रौपदी नारी, गर्व में फूली नहीं समाती
जुए में दांव लगायो, जगत में....

राजा हरिश्चंद्र तारा रानी, डोम के घर भरते पानी
समय ने रंग दिखाया, जगत में....

बीस भुजा जाको नाम दशानन, वश में कर लिया
शिव चतुरानान,फिर भी शीश कटायो,जगत में....

जनकपुरी की raajdulaari, अवधपुरी की बनी बहुरानी
वन ने समय बिताया, जगत में....

सूखी वाहिहैजगमे भैया, दूजा नहीं है कोई खिवैया
राम नाम गुण गायो, जगत में....

Saturday, April 3, 2021

मेरी बिगड़ी बात बना जा - Meri Bigdi Baat Bana Ja - LYRICS-

https://youtu.be/12ddBblOUMg


मेरी बिगड़ी बात बना जा हनुमान प्यारे भैया
पहला दुख पिता मरण का दूजा दुख सिया हरण का
तीजा हां तिजा लक्ष्मण भैया हनुमान प्यारे भैया
मेरी बिगड़ी बात बना जा हनुमान प्यारे भैया

तुम लंकपुरी को जाना सीता का पता लगाना
लंका  को  लंका को जलाकर आना हनुमान प्यारे भैया
मेरी बिगड़ी बात बना जा हनुमान प्यारे भैया

तुम लांकपुरी को जाना वहां से वैद्य सुषेण को लाना
लक्ष्मण की भैया की नब्ज़ दिखाना हनुमान प्यारे भैया
मेरी बिगड़ी बात बना जा हनुमान प्यारे भैया

तुम द्रोणागिरी को जाना संजीवन  बूटी लाना
लक्ष्मण को भैया को घोंट पिलाना हनुमान प्यारे भैया
मेरी बिगड़ी बात बना जा हनुमान प्यारे भैया

Thursday, April 1, 2021

तकदीर बनाने वाले ने - Takdeer banane vaale ne - LYRICS-

तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है

जब पास में पैसा होता है तब दुनियां भी अपनाती है
जब पास में पैसा न हो तो तो दुनियां भी ठुकराती है
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है

जब गोद में ललन होता है तब सासू प्यार लुटाती है
जब गोद में लालन न हो तो सासू भी ताने सुनाती है
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है

जब काया कंचन होती है तो साजन प्यार लुटाते हैं 
जब काया धूमिल हो जाए तो साजन भी झुंझलाते हैं
तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है

अब तो हरि का तू सुमिरन कर हरि सुमिरन में बड़ी शक्ति है, जब हाथ हो सर पे उस हरि का तो नैया पारहो जाती है      तकदीर बनाने वाले ने कैसी तकदीर बनाई है

खोलो हृदय के ताले - Kholo Hriday Ke Taale - LYRICS-



https://youtu.be/LTkpnESpfCk
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

पहला भाग्य मेरे माथे का लिखना
शीश jhukaaun बारंबार,   मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

दूजा भाग्य मेरी आंखों का लिखना
दर्शन करूं बारंबार,   मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

तीजा भाग्य मेरे कानों का लिखना
सत्संग सुनूं बारंबार,   मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

चौथा भाग्य मेरी जिव्याह का लिखना
सुमिरन करूं बारंबार,   मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

पांचवां भाग्य मेरे हाथों का लिखना
दान करूं बारंबार,  मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो

छठा भाग्य मेरे पैरों का लिखना
दार पे आऊं मैं बारंबार,  मैया जी मेरा भाग्य लिख दो
खोलो हृदय के ताले मैया जी मेरा भाग्य लिख दो