मोहन मुरली वाले तुम सुदामा ने पुकारे
सुदामा ने पुकारे तेरे सखा ने पुकारा
बनाया महल कंचन का मेरे घर कब पढ़ारोगे
मैं ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे
मोहन मुरली वाले तुम को अर्जुन ने पुकारा
अर्जुन ने पुकारा तेरे सखा ने पुकारा
सुनाया ज्ञान गीत का मेरे घर कब पधारो गे
मैं ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे
मोहन मरली वाले तुमको मीरा ने पुकारा
मीरा ने पुकारा तेरे भक्त ने पुकारा
बनाया जहर का अमृत मेरे घर कब पाधारोगे
मैं ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे
मोहन मुरली वाले तुम को नरसी ने पुकारा
नरसी ने पुकारा तुमको भक्त ने पुकारा
भारत भात रामा का मेरे घर कब पधारो गे
मैं ढूंढूं श्याम का द्वारा मेरे घर कब पधारोगे
मोहन मुरली वाले तुम को द्रौपदी ने पुकारा
द्रौपदी ने पुकारा तेरी बहना ने पुकारा
बढ़ाया चीर साड़ी का मेरे घर कब पधारो गे
No comments:
Post a Comment