Wednesday, November 30, 2022

गुरूजी तेने कैसो खेल रचायो - Guruji Tene Kaisa Khel Rachyo - LYRICS -

गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो

न तोपे ईंट और न गारो, गुरूजी तेने कैसे जगत बनायो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे हड्डी न तोपे मांस, गुरूजी तेने कैसे मानस बनायों
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे बेटी न तोपे बेटा गुरूजी तेने कैसे मोह बनायो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


न तोपे दिया न तोपे बाती, गुरूजी तेने कर दियो जगत उजालो
तेरी माया को पार न पायो
गुरूजी तेने कैसौ खेल रचायो, तेरी माया को पार न पायो


Monday, November 28, 2022

मेरा छोटा सा परिवार - Mera Chhota Sa Parivaar - LYRICS -

मेरा छोटा सा परिवार देख मत डर जइयो bhatiya

अरे जितने पत्ते पीपल के भतैया मेरे उतने देवर जेठ 
देख मत डर जइयो भतैया मेरा छोटा सा...

अरे जितने पत्ते तुलसा में भतैया मेरी उतनी देवरानी जेठानी
देख मत डर जइयो भतैया मेरा छोटा सा...

अरे जितने मोती माला में भतैया मेरी उतनी फुफास ननद
देख मत डर जइयो भतैया मेरा छोटा सा...

अरे जितने तारे अंबर में भतैया मेरे उतने बाल गोपाल
देख मत डर जइयो भतैया मेरा छोटा सा परिवार...

मेरे मान को बढ़ाना - Mere Maan Ko Badhana - LYRICS -

मेरे मान को बढ़ाइयो वीर भात न्योतने आई
भैया सावन जैसी वर्षा मेरे आंगन में वरसाइयो वीर
भात न्योतने आई
भैया भादों जैसी बिजली मेरे द्वारे पे चमकाइयो वीर
भात न्योतने आई

भैया टीका उपर टीका मेरे झुमके रत्न जढ़ाना वीर
भात न्योतने आई

इसी तरह से आगे सभी गहनों के नाम लेकर गाएं

Saturday, November 19, 2022

मैंने न देखे हनुमान - Maine N Dekhe Hanumaan - LYRICS -

मैंने न देखे हनुमान अंगूठी कहां से लाए हैं

न मैंने देखे जनकपुरी में, न बाबुल के साथ
अंगूठी कहां से लाए हैं

न मैंने देखे अवधपुरी में, न रघुवर के साथ
अंगूठी कहां से लाए हैं

न देखे मैंने गंगा तट पे, न केवट के पास 
अंगूठी कहां से लाए हैं

न देखे मैंने चित्रकूट पे, न ऋषियों के साथ
अंगूठी कहां से लाए हैं

न देखे मैंने पंचवटी पे, न लक्ष्मण के साथ
अंगूठी कहां से लाए हैं


Friday, November 11, 2022

कुल की रीत निभाना - Kul Ki Reet Nibhana - LYRICS -

कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

सास ससुर की सेवा करना, चरणों में शीश झुकाना 
झुकाना बन्नी कुल की रीत निभाना...

जेठ जेठानी की सेवा करना, सबसे मिलकर रहना 
ओ प्यारी बन्नी कुल की रीत निभाना...

देवर देवरानी से प्रेम से रहना, सबसे मिलकर रहना
ओ प्यारी बन्नी  कुल की रीत निभाना...

ननद नंदेउ का आदर करना, सबसे मिलकर रहना
ओ प्यारी बन्नी कुल की रीत निभाना...

Wednesday, November 9, 2022

ओहो भैया दौना में जलेबी - Oho Bhaiya Dauna Me Jalebi - LYRICS -

ओहो भैया दौना में जलेबी बड़े रस की 
मैं तो भात पहनूंगी मन भर की

टीका लायौ नथनी के लायौ लायौ सब सिंगार
ओहो भैया एक बात तेरी खटकी 
मेरी नन्दी पे नजर तेरी अटकी 
ओहो भैया...

हरवा लायो झाले लायो लायौ सब सिंगार
ओहो भैया एक बात तेरी खटकी
मेरी नन्दी पे नजर तेरी अटकी
ओहो भैया...

इसी प्रकार आगे सब सिंगार की चीजों के नाम लेने हैं 

Wednesday, November 2, 2022

तुलसा मोहे राम से मिला दे - Tulsa Mohe Ram Se Mila De - LYRICS -

तुलसा मोहे राम से मिला दे २ राम से मिला दे घनश्याम से मिला दे  तुलसा...

जिस घर में होबेता सुपात्र उस घर में हो विष्णु का वास
तुलसा...

जिस घर में हो बहु सुपात्र उस घर में हो लक्ष्मी का वास
तुलसा...

जिस घर में हो बेटी सुपात्र उस घर में हो दुर्गा का वास
तुलसा...

जिस घर में हो नाती सुपात्र उस घर में हो लंगूर का वास
तुलसा...

जिस घर में हो पति की सेवा उस घर में हो वैकुंठ वासा
तुलसा...

जिस घर में हो तुलसी का पौधा उस घर में हो सालिगराम का वास तुलसा...