Tuesday, May 31, 2022

कब आओगे मुरलिया वाले - Kab Aaoge Muraliya Vaale - LYRICS-

कब आओगे मुरलिया वाले, कब आओगे मुरलिया वाले
तू नहीं आया आ गए सारे, कब आओगे मुरलिया वाले

सपनों में सपना छोड़ गया तू, आज अकेला छोड़ गया तू
फूलों पर चलकर लगता है ऐसे, पांव के नीचे अंगारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

ऐसा न हो कि तू न आए भरी सभा में लाज बचाने
तड़प तड़प के बिलख बिलख के मार जाएं तेरे मारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

दूर बहुत क्या देश है तेरा, पहुंचा नहीं संदेश है मेरा
सपनों के मोहन जल्दी से आजा, देर न कर मेरे प्यारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

ठाकुर जी तेरी सेवा - Thakur Ji Teri Seva - LYRICS-

ठाकुर जी तेरी सेवा हम पे न बनी रे

कहां से लाऊं गंगा कहां से लाऊं जमुना
कहां से लाऊं सरयू का नीर भरी रे
ठाकुर जी तेरी सेवा हम पे न बनी रे


कहां से लाऊं फूल कहां से लाऊं कलियां
कहां से लाऊं फूलों का हार भरी रे
ठाकुर जी तेरी सेवा हम पे न बनी रे

कहां से लाऊं माखन कहां से लाऊं मिश्री 
कहां से लाऊं दहिया की मटकी भरीरे
ठाकुर जी तेरी सेवा हम पे न बनी रे

कहां से लाऊं ललिता कहां से लाऊं राधा
कहां से लाऊं रुक्मिणी सुहाग भरी रे
ठाकुर जी तेरी सेवा हम पे न बनी रे

Monday, May 30, 2022

सभी मिल जाइए हरी गुण - Sabhi Mil Jaaiye Hari Gun -LYRICS-

सभी मिल जाइए हरी गुण गए महादेवा 
ओम नमो भगवते बासुदेव

आओ कैलाश वासी कहां हो हम बुलाए तुम आओ न आओ
गौरा मैया के साथ, गणपति भैया के साथ आओ देवा
ओम नमो भगवते बासुदेव

आओ अयोध्या के वासी कहां हो हम बुलाए तुम आओ न आओ,   सीता मैया के साथ, हनुमत भैया के साथ आओ देवा
ओम नमो भगवते बासुदेव

आओ मथुरा के वासी कहा हो हम बुलाए तुम आओ न आओ
राधा मैया के साथ, दाऊ भैया के साथ आओ देवा
ओम नमो भगवते बासुदेव

आओ बैकुंठ वासी कहां हो हम बुलाए तुम आओ न आओ
लक्ष्मी मैया के साथ, नारद भैया के साथ आओ देवा
ओम नमो भगवते बासुदेव

Sunday, May 29, 2022

भोले बाबा तेरे हजारों नाम - Bhole Baba Tere Hajaaron Naam - LYRICS-

भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

एक नाम लिया मैने ब्रह्मा जी का, भोले बाबा वेदों में तेरा नाम
भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने विष्णु जी का, भोले बाबा शंखों में तेरा नाम
भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

एक नाम लिया मैने रामचंद्र जी का, भोले बाबा रामायण में तेरा ही नाम  भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने कान्हा जी का भोले बाबा बंसी में तेरा ही नाम    भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने सतगुरु जी का भोले बाबा ज्ञानों में तेरा ही नाम    भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

राम भजन करो प्राणी -Ram Bhajan Karo Prani - LYRICS-

राम भजन करो प्राणी  ये काया तेरी हो गई पुरानी
हो गई पुरानी काया हो गई पुरानी

इस काया को मल मल धोया साबुन तेल और सेंट लगाया
मान ले अभिमानी ये काया तेरी हो गई पुरानी
राम भजन करो प्राणी  ये काया तेरी हो गई पुरानी

इस काया की रख बनेगी उस पर छोटी छोटी घास उगेगी
पशु चरें मनमानी ये काया तेरी हो गई पुरानी
राम भजन करो प्राणी  ये काया तेरी हो गई पुरानी

तुलसीदास आस रघुवर की आस नहीं है पल छन भर की
मान ले अज्ञानी ये काया तेरी हो गई पुरानी
राम भजन करो प्राणी  ये काया तेरी हो गई पुरानी

Sunday, May 22, 2022

मुझे जोगी जमाई पसंद नहीं है - Mujhe Jogi Jamaai Pasand Nhi Hai - LYRICS-

मुझे जोगी जमाई पसंद नहीं है, 
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

शीश भी के चंदा विराजे, मुझे ऐसा त्यागी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

गले भोले के सर्पों की माला, मुझे ऐसा सपेरा पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

हाथ भोले के डमरू बिराजे, मुझे ऐसा मदारी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

संग भोले के नदिया विराजे, मुझे ऐसा व्यापारी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

अंग भोले के भस्मी विराजे, मुझे ऐसा अघोरी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

भोग भोले के भांग धतूरा, मुझे ऐसा नशेड़ी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

Saturday, May 21, 2022

कोई पिए राम रस प्याला - Koi Piye Ram Ras Pyala- LYRICS-

कोई पिए राम रस प्याला कोई पिए हरी रस प्याला
जिस अंगना में ये रस बरसे वहां आते हैं मदन गोपाला

इस प्याले को मीरा पी गई, वो विष अमृत कर डाला
कोई पिए हरी रस प्याला..


ध्रुव पी गए प्रहलाद भी पी गए, जंगल में मंगल कर डाला
कोई पिए हरी रस प्याला...


इस प्याले को शबरी पी गई, वो हरी दर्शन दे डाला
कोई पिए राम रस प्याला...


इस प्याले को नरसी पी गए, पतले पे दरस दे डाला
कोई पिए राम रस प्याला...


ऋषि मुनि सब संत भी पी गए, तान मन निर्मल कर डाला
कोई पिए हरी रस प्याला...

Friday, May 20, 2022

गुरूजी आसान पे बैठे - Guru ji Asan Pe Baithe - LYRICS-

गुरूजी आसन पे बैठे सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठ कौरे से मत बैठो री जन्म गूंगी को मिलेगो
सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठ बैठ के मत झाड़ो री जन्म लंगड़ी को मिलेगो
सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठ चुगली मत करिए री जन्म गूंगी को मिलेग
सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठते ही मत खाओ री जन्म बिल्ली को मिलेगो
सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठ घर घर मत डोलो री जन्म कुतिया को मिलेगो
सबको रहे हैं समझाए

सबेरे उठ नहाय धोए भजन करो री द्वार बुद्धि के खुलेंगे
सबको रहे हैं समझाए

Wednesday, May 18, 2022

बहना चलो गुरु के पास - Behna Chalo Guru Ke Pass - LYRICS-

बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

मां के जाए  भाई भतीजे कछु काम न आवेंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


सास के जाए देवर जेठ कछु काम न आवेंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में रस मचावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे


कोख के जाए नाती बेटा काम न आवेंगे
बहना धन माया ले छीन बाद में सींग दिखावेंगे
बहना चलो गुरु के पास गुरूजी कछु ज्ञान बतावेंगे

Tuesday, May 17, 2022

चुनरिया मोरी ऐसी रंगईयो - Chunariya Mori Aisi Rangaiyo - LYRICS-

चुनरिया मोरी ऐसी रंगईय रंगरेज ऐसी रंगईय रंगरेज
चुनरिया....

एक पल्ले पे भोले बाबा दूजे पे हो पार्वती 
तीजे पे हो ब्रह्मा विष्णु, चौथे पे लक्ष्मी सरस्वती
बूढ़ा नदिया बैल सवारी, घूंघट पे लिखियो गणेश
चुनरिया मोरी...

आए पास हो नदिया नारे बीच समंदर धारा हो
गंगा जमुना सरयू मैया त्रिवेणी की धारा हो
कमली वाले ऐसी लिखियों, धोवे से न हो सफेद
चुनरिया मोरी...

राधा रंगीली छैल छबीली रुकमिन सतभामा प्यारी
१६००८ पटरानी जिनमें नाचें गिरधारी
अर्जुन के हो रथ के साथी गीता को लिखो उपदेश
चुनरिया मोरी...


Monday, May 16, 2022

मनोकामना पूरी करो - Manokamna Poori Karo - LYRICS-

मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की जटों में क्या क्या विराजे
जटों में गंगा गंगा की है धार जय जय....
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के गले में क्या क्या विराजे
राउंड भुसुंड सर्प की है माला जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के हाथो में क्या क्या विराजे
हाथों में डमरू डमरू की है तान जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के अंगों में क्या क्या विराजे
अंग भभुति कमर मृगछाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की बागली में क्या क्या विराजे
बगल में गौरा गोदी में गणपति लाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

Sunday, May 15, 2022

तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना - Tere Sang Me Rahenge O Mohna - LYRICS-

तेरे संग में रहेंगे ओ मोहना, ओ मोहना ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम पुष्प बनी मैं धागा बनूं, माला में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम दीपक बनो मैं बाती बनूं जोती में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम मुरली बनो मैं तान बनूं, अधरों पे मिलेंगे ओ मोहना

तेरे संग में रहेंगे...
तुम वक्त बनो मैं श्रोता बनूं, कीर्तन में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम माखन बनो मैं मिश्री बनूं, स्वादों में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम सागर बनो मैं लहरें बनूं, धारा में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम सूरज बनो मैं चंदा बनूं, मंडल में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

तुम दाता बनो मैं भिखारी बनूं, भावों में मिलेंगे ओ मोहना
तेरे संग में रहेंगे...

Friday, May 13, 2022

भाव बिन मिले नहीं भगवान - Bhaav Bin Mile Nhi Bhagvaan - LYRICS-

ओ भगवान को जपने वाले दिल से कर ले ध्यान 
भाव बिन मिले नहीं भगवान

दुर्योधन की छोड़ी मेवा, विदुरानी की भा गई सेवा
जो ढूंढे उसको मिल जाए कहते वेद पुराण
भाव बिन मिले नहीं भगवान

झूठे फल शबरी के खाए राम ने रुचि रुचि भोग लगाए
जो ढूंढे उसको मिल जाए कहते वेद पुराण
भाव बिन मिले नहीं भगवान

ध्रुव,  प्रहलाद,  सुदामा,  मीरा, नरसी भगत की मिट गई पीड़ा
श्रद्धा और समर्पण से ही मिलते करुणा निधान
भाव बिन मिले नहीं भगवान

भाव बिन न भक्ति सुहावे बिना गुरु के ज्ञान न आवे
राह न पावे पथिक बाबरे तू मुरख नादान
भाव बिन मिले नहीं भगवान

Thursday, May 12, 2022

मढैया मेरी ऐसी छबाइयो - Madhaiya Meri Aisi Chabaiyo - LYRICS-

मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए


हरिद्वार दरवाजो होवे ऋषिकेश जैसे आंगन होवे
लहर लहर गंगा होए
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

बेला होए चमेला होवे दौना को एक मरुआ होवे
लहर लहर तुलसा होए
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

भोले बाबा को मंदिर  होवे राधाकृष्ण को मंदिर होवे
जगदम्बा को मंदिर होवे हनुमान जी को मंदिर होवे
पूजा करूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए

ऋषि मेरे आंगन आवैं सतगुरु जी मेरे आंगन आवैं
ऋषि मुनि की वाणी होवे सत्संगत मेरे आंगन होवे
सत्संग सुनूं सुबह शाम
मढैया मेरी ऐसी छबाइयो घनश्याम 
ऐसी मढैया सब काऊ की होए


Wednesday, May 11, 2022

सीता मैया ने करी है - Seeta Maiya Ne Kari Hai - LYRICS-https://youtu.be/AU6hx-3eucI

सीता मैया ने करी है ज्योनार पवनसुत 
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा न्योत विष्णु न्योते, न्योते सब परिवार
वानर सेना साबरी न्योती, न्योते हैं पवनकुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा आए विष्णु आए , आए सब परिवार
वानर सेना साबरी आई, आए हैं पवन कुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा बैठे विष्णु बैठे बैठे सब परिवार
वानर सेना साबरी बैठी बैठे हैं पवन कुमार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

पूड़ी परसी कचौड़ी पारसी परसे लड्डू चार
सब्जी रायतो सब ही परसो रबड़ी है लच्छेदार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

पूड़ी खाई कचौड़ी खाई रबड़ी लच्छेदार
सब्जी रायतो सब ही खायो खाली करे हैं भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोडके सीता मैया गईं रामजी के पास 
समझा लो अपने लाला है खाली करे हैं भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हंस मुस्काए रामजी बोले सुन सीता मेरी बात
तुलसी दल को भोग लगाओ, फिर से भरेंगे भंडार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़कर सीता मैया गईं तुलसा के पास 
तुलसी दल को भोग लगायो हनुमत को आयो डकार
हरे हरे पवनसुत न्योत दिए


मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो - Mere Devar Ho Chote Laxman Ho - LYRICS-https://youtu.be/90id8-tXBQg

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे बाग का फूल हो
में व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो भंवरे का झूठा फूल हो 
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे गऊ का दूध हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो बछड़े का झूठा दूध हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दे बाग का बेर हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो तोते का झूठा बेर हो
तुम व्रत ग्यारस का खोलोगी

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे कोई जतन तो बताओ
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी

मेरी भाभी हो सीता मैया हो तुलसी के सच्चे पात हो 
तुम व्रत ग्यारस का खोल लियो

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो तुम जुग जुग जियो मेरे देवर हो
तुमने व्रत ग्यारस का खुलवाया