Showing posts with label shiv bhajan. Show all posts
Showing posts with label shiv bhajan. Show all posts

Monday, July 3, 2023

ऊंचे पर्वत भोले शंकर - Unche Parvat Bhole Shankar - LYRICS -

ऊंचे पर्वत भोले शंकर बैठे आसन डार
अमर कथा जब लगे सुनाने गौरा को त्रिपुरार
उमा के पड़ गए सोता हुंकरा दे रहो तोता
ओहो उमा के पड़ गए सोता हुंकरा दे रहो तोता

अमर कथा शंकर ने जब गौरा को है सुनाई
कथा हुई न पूरी नींद उमा को आई
मालूम नहीं पड़ा शंकर को तोते की हुंकार
उमा के पड़ गए सोता....

नींद से गौरा जागीं मन सोच करें अति भारी
बोलीं शंकर जी से प्रभु लग गई आंख हमारी
आधी कथा सुनी है हमने आधी दो सुनाए
उमा के पड़ गए सोता....

बोले शंकर जी जब ये कथा सुनी है जिसने
जिंदा न छोडूंगा जो दिया हुंकरा जिसने
आगे आगे तोता भागे पीछे से त्रिपुरार
उमा के पड़ गए सोता....

भागत भागत तोता मन सोच करे अति भारी
हाथ जोड़ सुआ थाड़ो खता कर दो माफ हमारी
अमर कथा हमने सुन लीनी करो जग का उद्धार
उमा के पड़ गए सोता....

Sunday, January 29, 2023

बोली बोली रे कोयलिया हर हर महादेव - Boli Boli Re Koyaliya Har Har Mahadev - LYRICS -

बोली बोली रे कोयलिया हर हर महादेव
हर हर महादेव गौरा रानी के महेश २ 

बागों में बोली बगीचों में बोली, 
अमुवा की डाली पे बोली महादेव  बोली बोली....

तालों पे बोली तलैयों पे बोली,
गंगा की लहरों में बोली महादेव   बोली बोली....

महलों में बोली डुमेहलों में बोली, 
छज्जे पे बैठी बोली महादेव   बोली बोली....

हरिद्वार में बोली काशी में बोली,
कैलाश पर्वत पे बोली महादेव   बोली बोली....

मंदिर में बोली शिवाला में बोली,
सत्संग के बीच में बोली महादेव   बोली बोली....

Thursday, July 21, 2022

देख देख मेरो जिया - Dekh Dekh Mera Jiya - LYRICS -

देख देख मेरो जिया घबराए कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाको करूं आरतो, बर्र ततैया मोहे उड़ उड़ खाएं
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाकी लाऊं बलैया करो नाग गले लहराए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो जाकी करूं भंवरिया गंगा तो जाके शीश लहराए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

गांव को नाइन यों उठ बोली हाय राम मेरो नउआ बच जाए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

कैसे तो गौरा की करूं आरती जाको बूढ़ा नदिया नव नव जाए
कैसी आई है बारात कैसी आई है बारात

Monday, June 6, 2022

अब क्या हो भोलेनाथ - Ab Kya Ho Bholenath - LYRICS-

अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में
संगमरमर के महल बनाए, बामे बहू बेटा ठहराए
हमारी खटिया बाहर बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

तरह तरह के पकवान बनाए, सब परिवार बैठ के खाए
हमको रोटी अचार, बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

बहू बेटा गाड़ी में घूमे, हम हैं चौकीदार
बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

बेटा सुनते नही बेटी सुनती नहीं,अरे बेटा भए गुलाम 
बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

अरे बड़ी मुश्किल से काया पाई, इसको बड़ी बड़ी मेवा खाई
साबरी सिकुड़ गई खाल, बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

अरे सब छोड़ प्रभु तेरे दर आई, तुमसे बड़ी बड़ी आस लगाई
अब कर दो भाव से पार, बीच बुढ़ापे में
अब क्या हो भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

Sunday, May 29, 2022

भोले बाबा तेरे हजारों नाम - Bhole Baba Tere Hajaaron Naam - LYRICS-

भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

एक नाम लिया मैने ब्रह्मा जी का, भोले बाबा वेदों में तेरा नाम
भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने विष्णु जी का, भोले बाबा शंखों में तेरा नाम
भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

एक नाम लिया मैने रामचंद्र जी का, भोले बाबा रामायण में तेरा ही नाम  भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने कान्हा जी का भोले बाबा बंसी में तेरा ही नाम    भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम


एक नाम लिया मैने सतगुरु जी का भोले बाबा ज्ञानों में तेरा ही नाम    भोले बाबा तेरे हजारों नाम, भोले बाबा तेरे हजारों नाम

Sunday, May 22, 2022

मुझे जोगी जमाई पसंद नहीं है - Mujhe Jogi Jamaai Pasand Nhi Hai - LYRICS-

मुझे जोगी जमाई पसंद नहीं है, 
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

शीश भी के चंदा विराजे, मुझे ऐसा त्यागी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

गले भोले के सर्पों की माला, मुझे ऐसा सपेरा पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

हाथ भोले के डमरू बिराजे, मुझे ऐसा मदारी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

संग भोले के नदिया विराजे, मुझे ऐसा व्यापारी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

अंग भोले के भस्मी विराजे, मुझे ऐसा अघोरी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

भोग भोले के भांग धतूरा, मुझे ऐसा नशेड़ी पसंद नहीं है
गौरा मान जाओ जाके घर द्वार नहीं है

Monday, May 16, 2022

मनोकामना पूरी करो - Manokamna Poori Karo - LYRICS-

मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की जटों में क्या क्या विराजे
जटों में गंगा गंगा की है धार जय जय....
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के गले में क्या क्या विराजे
राउंड भुसुंड सर्प की है माला जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के हाथो में क्या क्या विराजे
हाथों में डमरू डमरू की है तान जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले के अंगों में क्या क्या विराजे
अंग भभुति कमर मृगछाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

भोले की बागली में क्या क्या विराजे
बगल में गौरा गोदी में गणपति लाल जय जय...
मनोकामना पूरी करो जय जय भोलेनाथ -२

Monday, February 28, 2022

तेरे डमरू की धुन सुनकर - Tere Damroo Ki Dhun Sunker - LYRICS-https://youtu.be/I7-5Vw5mAtE

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में मुक्ति है
उसी मुक्ति को पाने को में काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

सुना है हमने ओ भोले तेरी काशी में गंगा है
वही गंगा नहाने को मैं काशी नगरी आई हूं
मैं काशी नगरी आई हूं - २

तेरे डमरू की धुन सुनकर मैं काशी नगरी आई हूं
मेरे भोले ओ बम भोले मैं काशी नगरी आई हूं

Friday, February 25, 2022

बन जाएं बिगड़े काम - Ban Jaayen Bigde Kaam - LYRICS-

बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री राम ने जपा था 
लंका विजय तब पाई re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम ऋषि मुनि ने जपा था 
जप लिया आठों याम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम श्री कृष्ण ने जपा था
कितना सुंदर नाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

शिव जी का नाम प्यारे तुम भी जप लो
कौड़ी लगे न दाम re
नाम शिव का तू ले ले
बन जाएं तेरे काम री नाम शिव का तू ले ले

Wednesday, February 23, 2022

शिवजी का मंदिर पल्ली पार - Shivji Ka Mandir Palli Paar - LYRICS-https://youtu.be/ErplPDMYrFg

शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

अंधे वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
आंखें देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

लंगड़े वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
पैर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

बांझ वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैं
बालक देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

बालक वहां पर आते हैं आकर शीश झुकाते हैंw
विद्या देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है

कन्या वहां पर आती हैं आकर शीश झुकाती हैं
घर वर देने वाला दिलदार है दर्शन को दिल बेकरार है
शिवजी का मंदिर पल्ली पार है दर्शन को दिल बेकरार है


Tuesday, February 22, 2022

मैं तो तेरे नाम की दीवानी - Main To Tere Naam Ki Deewani - LYRICS-https://youtu.be/lL8hgYrnEBk

दीवानी दीवानी दीवानी भोले जी
में तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

गंगा न जानूं गंगा नहाना न जानूं
हृदय में ही गंगा बहा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

पूजा न जानूं पूजा करना न जानूं
हृदय को ही मंदिर बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

तीरथ न जानूं तीरथ करना न जानूं
हृदय में तीरथ बना दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

गया न जानूं मैं तो काशी न जानूं
हृदय में भक्ति जगा दो भोले जी
मैं तो तेरे नाम की दीवानी भोले जी

Sunday, December 26, 2021

भोले दानी हैं सरकार - Bhole Daani Hain Sarkaar - LYRICS-https://youtu.be/3hVA68jfG8o

भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

शीश पे गंगा सोहे गले सर्प माला कान में कुंडल सोहे
भेष है निराला ओढ़े बाघंबर छाल मस्तक सोहे चंद्र विशाल
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भांग धतूरा खावें भोले त्रिपुरारी भूत प्रेत हैं संग में नंदी की सवारी
रहते हैं भोले कैलाश मैया पार्वती के साथ
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भक्त सभी यहां तेरा यश गावे तेरे दर पे आके शीश झुकावें
भक्त करते हैं ये पुकार सुन लो जग के पालन हार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

Sunday, November 7, 2021

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार - Ganga Nahane Jaaungi Haridwar - LYRICS-

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में टीका बिके मोए बिंदिया मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में झाले बिके मोए नथनी मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में हरवा बिके मोए माला मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले



इसी प्रकार आगे कहते जाना है -

Friday, August 27, 2021

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल - Dekh Liya Gaura Tere Mayke Ka Haal - LYRICS-

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल तेरा मायका
 कमाल तेरा मायका कमाल

पहली बार भोले गए ससुराल, टूटी सी खटिया बापे 
फटो हुओ टाट
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


दूजे बार भोले गए ससुराल, लंबो गिलास बामें
खट्टी सी छाछ तेरा मायका 
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


तिजी बार भोले गए ससुराल, मक्का की रोटी 
बापे सरसों का साग
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


चौथी बार भोले गए ससुराल, बैठे हैं पास कोई
कोई पूछे न हाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


पांचवीं बार भोले गए ससुराल भोले ने गौरा को बुलाया
नार लिया घूंघट फुलाए लिया गाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

छठवीं बार भोले गए ससुराल गौरा ने भोले को देखा
मांग ली माफी और जोड़ लिए हाथ
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

Monday, August 9, 2021

हमारे भोले बाबा को मना लो - Hamaare Bhole Baba Ko Mana Lo - LYRICS-

हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

माथे पे चंद्रमा सोहे गले में सर्पों की माला
लटों में बह रही गंगा, नहा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले ने अंग भाभूती लगाई है, कमर में मृगछाला है
हाथ में डम डमा डमरू बजा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले की नन्दी की सवारी बगल में गौरा महतारी
गोद में गणपति लाला खिला लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे


Saturday, August 7, 2021

तुम तो भोलेनाथ हो - Tum To Bholenath Ho - LYRICS-

तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो
रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे 
तो भक्तों को दर्शन कैसे दोगे

रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे
तो अंधे को आंखें कैसे दोगे
तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो


इसी प्रकार से आगे- लंगड़ा, बांझन, कन्या, बालक आदि
कहकर भजन पूरा करें

Tuesday, July 27, 2021

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती - Kaise Chadhaaun Bhole Bel Phool Paati - LYRICS-

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती
जटा इधर उधर  पूजा करने दो करने दो


शीश भोले के गंगा विराजे जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो
गंगा हटा लो भोले जल मैं चढ़ाऊं कर डालो शिंगार हो


शीश भोले के चंदा विराजे तिलक मैं कैसे लगाऊं हो
चंदा हटा लो भोले तिलक लगाऊं कर डालो शिंगार हो


गल भोले के सर्पों की माला माला कैसे पहनाऊं हो
सर्प हटा लो भोले माला पहनाऊं कर डालो शींगार हो

अंग भोले के भस्मी लगी है शाल में कैसे पहनाऊं हो
भस्मी हटा लो भोले शाल ओढ़ा दूं कर डालो सिंगार हो


चरणों में तेरे नन्दी बैठा शीश में कैसे झुकाऊं हो
नन्दी हटा लो भोले शीश में झुका लूं दे दो आशीर्वाद हो


Sunday, July 25, 2021

अचक सीना घर लई भोले ने - Achak Seena Gher Layi - LYRICS-

अचक सीना घर लाई भोले ने कुटिया में 
अरे कहने लगो मेरी भांग घोंट दे भर दे या लुटिया में

न जाने कब भीतर आ गयो बांध गठरिया कब की धर गयो  कि भांगिया लटक रही बैरनिया गठारीया में
अचक सीना घर लाई भोले ने कुटिया में 

एसो भोले बाबा मूडी कहने लगो अब धो लेे कुड़ी
कि सोटा दे दियो री हाथ पकड़ मुठिया में
अचक सीना घर लाई भोले ने कुटिया में 

अरे राम मेरी सबरी ब्यूटी घोंट घोंट के हारी बूटी
कि भंगिया भर ले गो सारी अरे सारी जा लुटिया में
अचक सीना घर लाई भोले ने कुटिया में 
अरे कहने लगो मेरी भांग घोंट दे भर दे या लुटिया में

Sunday, May 30, 2021

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ - Tujhe Shanker Kahoon Ki Bholenath - LYRICS-

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

शीश भोले के गंगा विराजे, कैसे जल मैं चढ़ाऊं भोले नाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


माथे भे के चंदा विराजे, तुझे कैसे चंदन लगाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

गले भोले के सर्पों की माला, तुझे कैसे हार पहनाऊं भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


हाथ भोले के डमरू विराजे कैसे तान सुनाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

संग भोले के गौरा विराजे गोदी में गणपति विराजे
मैं कैसे दर्शन पाऊं भोलेनाथ  ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


चरणों में भोले के नन्दी विराजे मैं कैसे शीश झुकाऊं
भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

Sunday, May 23, 2021

दूल्हा बूढों है - Dulha Budho Hai - LYRICS-

दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहते वाले महल दूमहला
पर्वत ऊंचो है। नारद.....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहट वाके घोड़ा हाथी
नादिया बूढों है।  नारद....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहत बाके धन और दौलत
भांग धतूरों है।  नारद.....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है