Monday, September 30, 2019

Ambey Nache Re - Lyrics

हमारे अांगना में देखो जगदम्बे नाचे रे
जगदम्बे नाचे रे वो अंबे नाचे रे

वो लक्ष्मी नाचे रे वो नारद नाचे रे
चक्र को चलाने वाले विष्णु नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो सरस्वती नाचे रे वो नारद नाचे रे
वेदों को बताने वाले ब्रह्मा नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो लक्ष्मण नाचे रे वो सीता नाचे रे
धनुष को चलाने वाले राम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

राधा नाचे रे बलदाऊ नाचे रे
मुरली को बजाने वाले श्याम नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

वो ऋषियां नाचे रे वो मुनिया नाचे रे
ढोलक को बजा - बजा कर भक्त नाचे रे
ताली को बजा - बजा के भक्त नाचे रे
हमारे अांगना में देखो...

Sunday, September 29, 2019

Mandir Saja Ke Rakhna - Lyrics

मंदिर सजा के रखना दीपक जला के रखना
आएंगी मेरी मैया पलकें बिछा के रखना
चुन चुन के फूल कलियां गाजर बड़ा बनाना
कारे प्यार मैया तुमसे तुम झूम झूम गाना
माला बना के रखना सर को झुका के रखना
आएंगी मेरी मैया...
बन ठन के तुम भी आना संग में सभी को लाना
बड़े मैया भक्त जग में उनको प्रणाम करना
सेवा बनाए रखना, श्रद्धा बनाए रखना
आएंगी मेरी मैया...
नवरात्रों की ये महिमा है बड़ी निराली
कीर्तन करेगा तो भर देगी झोली खाली
भक्तों का है ये कहना मैया को रिझाना
आएंगी मेरी मैया...

Saturday, September 28, 2019

Hans Puchhein Bhagwan Maiya - Lyrics

हंस पूछें भगवान मैया तुम कै बहनें
एक बहन करौली में बसत है कैला देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन जम्मू में बसत है वैष्णो देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन दिल्ली में बसत है काली देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन हिमाचल में बसत है ज्वाला देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन दतिया में बसत है पीताम्बरी है नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन हरिद्वार बसत है मंसा देवी नाम
हंस पूछें भगवान मैया...
एक बहन सतलोक बसत है जग जननी है नाम
हंस पूछें भगवान मैया...

Friday, September 27, 2019

Ab Main Kaise Dahi - Lyrics

अब मैं कैसे दही बिलोऊं श्याम ने पकड़ लई है बैयां

श्याम के कारे कारे बाल बाल बीच लग रही मोरनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के मोटे मोटे नैन नैन में लग रयों काजारिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के पतले पतले होंठ होंठ बीच लग रही बांसुरिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के छोटे छोटे हाथ हाथ में बांध रही कंगानिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
पतली पतली कमर कमर बीच बंध रही करधनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...
श्याम के छोटे छोटे पैर पैर बीच बंध रही पैजनिया
अब मैं कैसे दही बिलोऊं...

Thursday, September 26, 2019

Ab Ka Hoye Bholenath Beech...

अब का होये भोलेनाथ बीच बुढ़ापे में

संगमरमर के महल बनाए वामें बहू बेटा ठहराए
हमरी खटिया बाहर बीच बुढ़ापे में

पूरी और पकवान बनाए सब परिवार बैठके खाए
हमको रोटी चार बीच बुढ़ापे में

बहू सुनती नहीं बेटा सुनते नहीं बेटा भाए गुलाम
बीच बुढ़ापे में

बहू बेटा गाड़ी में घूमें हम हैं चौकीदार
बीच बुढ़ापे में

सबे छोड़ भोले तेरे दर आई अरे कर दो भव से पार
बीच बुढ़ापे में

Wednesday, September 25, 2019

Guru Rang Do Chunariya-Lyrics

गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में
श्याम रंग में घनश्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
मीरा की रंग दी द्रोपदी की रंग दी
रामा की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
हरिचंद की रंग दी मोरध्वज की रंग दी
नरसी की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
ध्रुव की रंग दी प्रहलाद की रंग दी
अर्जुन की रंग दी श्याम रंग में
गुरु रंग दो चुनरिया श्याम रंग में...
ऋषियों की रंग दी मुनियों की रंग दी
भक्तों की रंग दी श्याम रंग में

Tuesday, September 24, 2019

Nikar Bhavan Bhagon thadi -Lyrics

निकभवानीर भवन भईं ठाडी मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया एक बरस की तो गुफाय ढूंढ़ती डोले
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दो र बरस की तो दूध बतासे मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया तीन बरस की टोटीनो लोकन मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया चार बरस की तो चारों धामों मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया पांच बरस की तो पांचू पांडव मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया छेह रे बरस  की तो फूल छावरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया सात बरस की तो सात सांतिए मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया आठ बरस की तो आठ अठावरी मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया नौ बरस की तो लहंगा फरिया मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया दस बरस की तो दसौ दिशाएं मांगे
मेरी आदि भवानी
जब मेरी मैया ग्यारह बरस की तो भक्तों को दर्शन देवे
मेरी आदि भवानी

Ab Meri Laaj Rakho Maharani -Lyrics

अब मेरी लाज रखो महारानी तेरो सदा भरूंगी पानी
सोने का कलश गंगाजल पानी अब तुम्हें उबट नभाऊं
महारानी।  तेरो सदा....

घिस घिस चंदन भारी कटोरी अब तुम्हें तिलक लगाऊं
महारानी । तेरो सदा....

होता जड़ी है लाल लाल चुनरी अब तुम्हें चुनर उधाऊं
महारानी । तेरो सदा....

हलवा पूरी चना चनौरी अब तुम्हें भोग लगाऊं महारानी
तेरो सदा....

फूलों की सेज मोरी झल्लार के तकिया अब तेरे चरण
दवाऊं महारानी तेरो....

Sunday, September 22, 2019

Meri Odho Saheliyan - Lyrics

अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी

जा चुनरी में ब्रह्मा विष्णु
अब जामे लक्ष्मी की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

जा चुनरी में भोले गौरा
अब जामे गणपति की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

जा चुनरी में राम और लक्ष्मण
अब जामे हनुमत की छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

जा चुनरी में राधे कृष्ण
अब जामे बंसी की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

जा चुनरी में सत्संग है रयो
अब जामे सतगुरु की है छवि न्यारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

जा चुनरी में गंगा यमुना
अब जामे नहावे दुनिया सारी
मोहे लागे चुनरिया प्यारी
अब मेरी ओढ़ो सहेलियां सारी...

Shiv Ki Shakti Ambey - Lyrics

शिव की शक्ति अंबे और मेरी मां जगदम्बे
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
अरे बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
सिंह सवारी मात भवानी मंद मंद मुस्काती है
भूमि का भर उठने को मां पल में दौड़ी आती है
द्वार खड़ा है योगी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
मैंने सुना है तेरे दर से खाली ना कोई जाता है
द्वार तुम्हारे जो भी आता झोली भरकर जाता है
अब है बैरी मेरी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं
विनती मेरी सुनकर मैया दर्शन अब दिखला जाना
दर्शन की प्यासी अंखियों में झलक एक दिखला जाना
दर्शन की हूं प्यासी दर्शन दोगी कि नहीं
बोल मैया बोल दर्शन होगा कि नहीं

Saturday, September 21, 2019

Ye Gote daar Chunri Aai Maa Odh ke- Lyrics

ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
मेरे घर आई मैया दरबार छोड़ के

ब्रह्ममा भी आए विष्णु भी आए
लक्ष्मी तो आई मैया वैकुंठ छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के

राम भी आए हनुमत भी आए
सीता तो आई मैया अयोध्या छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के

कृष्ण भी आए बलदाऊ भी आए
राधा तो आई मैया बरसाना छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के

शंकर भी आए नंदी भी आए
गौरा जी आई मैया कैलाश छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के

Thursday, September 19, 2019

Rang Pe Rang Badalti - Lyrics

रंग पे रंग बदलती है गुलाबी साड़ी
मैने खाना बनाए आपके खाने के लिए
सारी महफ़िल को खिलाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने प्याले भराए आपके पीने के लिए
सारी महफ़िल को पिलाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने बीड़े लगाए आपके चवन के लिए
सारी महफ़िल को रचती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...
मैने चौपड़ बिछाइं आपके खेलें के लिए
सारी महफ़िल को खिलाती है गुलाबी सारी
रंग पे रंग...
मैने कारें मंगाई आपके घूमने के लिए
सारी महफ़िल को घुमाती है गुलाबी साड़ी
रंग पे रंग...

Kali Koyal Teri Awaaz Ne Sone Na Diya - Lyrics

काली कोयल तेरी आवाज़ ने सोने न दिया
दो घंटे के लिए बागों में आराम किया
अरे माली तेरी मालिन ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए तालों पे आराम किया
अरे धोबी तेरी धोबिन ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए कुओं पे आराम किया
अरे भिश्ती तेरी भिष्तिना ने परेशान किया
काली कोयल...
दो घंटे के लिए महलों में आराम किया
अरे राजा तेरी रानी ने परेशान किया
काली कोयल...

Tuesday, September 17, 2019

Mera Taar Hari Se Jode - Lyrics

मेरा तार हरि से जोड़े कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरे मन का रस्ता मोडे कि ऐसा कोई संत मिले।

संत मिलन के बड़े महादम
दुर्गम जग में संत समागम
मेरे मन के भ्रम को तोड़े कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरा तार हरि से जोड़े...

भटकत भटकत तट नहीं मिलता
मन मेरा रोके नहीं रुकता
मेरे मन का रोड़ा रोके कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरा तार हरि से जोड़े...

माया से जो दूर हटावे
मन का जो अज्ञान मिटावे
मुझे सतगुण देदे थोड़े कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरा तार हरि से जोड़े...

कोई ऐसा संत बतादे
भव सागर की राह बतावे
मेरी बांह पकड़ के मिला दे कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरा तार हरि से जोड़े...

इस मन के है पांच ऊ बैरी
पांच ऊ काले नाग है जहरी
इनको मार भगा दे ऐसा कि ऐसा कोई संत मिले।
मेरा तार हरि से जोड़े...

Monday, September 16, 2019

Main To Mari Hoti Aaj - Lyrics

मैं तो मरी होती आज मरी होती खाय गयो बैरी बिछुआ

कौन बुलाबे वैद जी कौ लड़का कौन बुलाने मेरो आलिजान खाय गयो बैरी बिछुआ...

ससुर बुलाबे वैद जी को लड़का जेठ बुलावे मेरो आलिजां
खाय गयो बैरी बिछुआ...

नवज तो देखे वैद जी को लड़का तो टप टप रोवे मेरो
आलीजान
खाय गयो बैरी बिछुआ...

दवा करे वो वैद जी को लड़का तो मोहर लुटावे मेरो
आलीजां
खाय गयो बैरी बिछुआ...

Bana Ek Kaanch Ka Mandir - Lyrics

बना एक कांच का मंदिर उसी में भगवान रहते हैं
हाथ में कलम और कॉपी सभी का भाग लिखते हैं

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख जब रोया अरे नादान परदेसी
बना एक कांच का मंदिर...

बचपन शहद से मीठा जवानी आम से खट्ठी
बुढ़ापा नीम से कड़वा अरे नादान परदेसी
बना एक कांच का मंदिर...

दूत जब लेन को आए सुला दिया चारपाई पे
संभल कर ले चलो भाई ये रोवें बाप और माई
बना एक कांच का मंदिर...

Sunday, September 15, 2019

Tan Man Dhan sab Tumpe Balihaar Hai:Lyrics

तन मन धन सब तुमपे बलिहार है आज मेरी दुर्गे मैया तेरा इंतज़ार है

मैया के मंदिर में काली घटा छा रही  पूजा करने वालों
में मस्ती सी छा रही पूजा में पता न चला दिन है कि रात है। आजा मेरी दुर्गे...

मैया के मंदिर में पूजा करने जाऊंगी रो रो के
अपनी कहानी सुनाऊंगी दे दो सहारा मैया हो
बेड़ा पार है।आजा...

मैया के मंदिर में चौपड़ है बिछ रही
गौरा और शंकर में बाजी है लग रही
कभी कभी हार है तो कभी कभी जीत है
आजा मेरी.....

Daiya Re Daiya Laaj Mohe Laage: Lyrics

दईया रेे दईया लाज मोहे लागे पायल मेरी बाजे
सास मोरी जागे दईया  रे दईया

आऊं में कैसे डगर तोरी कान्हा छुप छुप मारे हैं
लोग मोहे तन पग ठहरें तो में मोर भागे २
दईया र दईया...

चूड़ियां खंकें तो मर मर जाऊं पायल छनके तो
दर दर जाऊं बंधे पग में शरण के धागे२
दईया र दईया...

देवर मोर रोके ननद मोरी टोक चले न बहाना चले न कोई धोखे  बड़ी मुश्किल है आज मोर आगे२
दईया र दईया...

Murli Jo Li Tune Haathon Mein- Lyrics

मुरली जो ली तूने हाथों में २ सरी सखियां नाचने लगी
कनहियां तेरे साथ में

झूम रहा है बृंदावन झूम रहा सारा मधुवन
झूम रही सारी धरती झूम रहा है सारा गगन
नाचे है मोर बरसातों में हां नाचे है मोर बरसाती में
सारी सखियां...

मुरली मधुर मधुर बाजे सुन सुन कर राधा नाचे
रास रचा ब्रिज में भारी नाच रहे हैं गिरधारी
बोली जो कोयल बागों में २
सारी सखियां...

मुरली तेरी ए मोहन क्या क्या खेल रचती है२
भक्त कहें जो सुन लेता उसको दीवाना बनाती
है।  जादू है तेरी मीठी बातों में२
सारी सखियां...

Wednesday, September 11, 2019

Maiya Ji ka Roop Suhana Lagta Hai - Lyrics

मैया जी का रूप सुहाना लगता है,भक्तों का भी दिल दीवाना लगता है ।

माथे की बिंदिया में लाई हूं आओ में सिंदूर लगाऊं ओ मैया उस पार ये टीका सुहाना लगता है
भक्तों का.....

हाथों की चूड़ी लाई हूं मैया तुमको में मेहंदी लगाऊं ओ मैया उस पार ये कंगन सुहाना लगता है
भक्तों का.…..

पैरों के बिछिये में लाई हूं मैया आओ तुम्हें महावर लगाऊं ओ मैया उस पर ये पायल सुहानी लगती है
भक्तों का......

लहंगा चोली में लाई हूं ओ मैया आओ तुमको पहनाऊं ओ मैया उस पर ये चूंदड़ी सुहानी लगती है
भक्तों का......
मैया जी का रूप......

Tuesday, September 10, 2019

Shyam Nagina Ban Jate - Lyrics

श्याम नगीना बन जाते री मुंदरी में जड़ते

तुम चंदा हम होते तारे रातों में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

तुम माली हम होते कलियां बागों में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

तुम राजा हम होते हिरनी जंगल में मिल जाते री
मुंदरी में जड़ाते
श्याम नगीना बन जाते री...

Hamne Jag Ki Ajab Tasvir Dekhi - Lyrics

हमने जग की अजब तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
प्रभु की अद्भुत जागीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं

हमें हंसते मुखड़े चार मिले, दुखियारी चेहरे हज़ार मिले
यहां सुख से सौ गुनी पीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

दो एक सुखी यहां लाखों में आंसू हैं करोड़ों आंखो में
हमने गिन गिन हर तस्वीर देखी एक हंसता है दस रोते हैं
हमने जग की अजब...

कुछ बोल प्रभु तेरी क्या माया तेरा भेद समझ में ना आया हमने देखे महल कुटीर देखी एक हंसता है दस रोतें है
हमने जग की अजब...

Monday, September 9, 2019

Tere Dou Kar Joroon haath - Lyrics

तेरे दोऊ कर जोरुं हाथ संकटा में इच्छा पूर्ण करो

मैया एक सोभा मेरे बागन की जामे फूल रही फुलवार
संकटा.......

मैया एक सोभा मेरे तालों की और राजा ने बनाए चारों घाट
संकटा......

मैया एक सोभा मेरे मेहलान की जामे परे चांदनी चौक
संकटा......

मैया एक सोभा मेरे बेटन की और सब उठ चकरी कूं जाएं
संकटा...…..

मैया एक सोभा मेरी बहुएं की सब जुर मिल करें सिंगार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरे नातिन की सब मिल जाए चटसार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरी बेटीन की नित आंवे नित जाएं
संकटा........

मैया एक सो भा मेरे साजन की मेरो सजो रहे सिंगार
संकटा........

मैया एक सोभा मेरे चौका की जामें नित जेवें देवर जैठ
संकटा.......

मैया एक विनती तुमसे करूं मेरो तुम ही लगाओ बेड़ा पार
संकटा......

Friday, September 6, 2019

Mishri Se Meetho Naam - Lyrics

मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को 

राधे की मोटी - मोटी आँख
आँख में काजल कालो है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के पतले - पतले होंठ
होठ पे लाली लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के छोटे - छोटे हाथ
हाथ में मेहंदी लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 

राधे के छोटे -छोटे पैर
पैर में महावर लाल है
अरे मिश्री से मीठो नाम... 


Thursday, September 5, 2019

De Do Naa - Lyrics

दे दो ना दे दो ना 
मुरली हमारी जान 
की राधा रानी दे दो ना 

इस मुरली से राधा गौए चराऊ
मुरली बिना गाय कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा चीर छुडाऊ
मुरली बिना सखियां कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा माखन चुराऊँ
मुरली बिना ग्वाल कैसे बुलाऊँ
दे दो ना...
इस मुरली से राधा रास रचाऊँ
मुरली बिना धुन कैसे सुनाऊँ
दे दो ना...

Wednesday, September 4, 2019

Udho Maiya Se Kehna - Lyrics

उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

ये सोने की बंसी मोए बिल्कुल ना भावे
तेरी बांस की बांसुरिया मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

तेरी पीली पीताम्बर मोए बिल्कुल ना भावे
तेरी काली कंबरिया की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मोए छप्पन भोग तो बोलकुल ना भावे
तेरे माखन मिश्री की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मोए मथुरा वृंदावन मोए बिल्कुल ना भावे
मोए गोकुल नगरी की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

मैया सोलह हजार रानी मोए बिल्कुल ना भावे
मोए राधा रानी की मोए याद बहुत आवे
उधो मैया से कहना तेरो लाला याद करे

Monday, September 2, 2019

De Do Anguthi - Lyrics

दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी 
इसे लाया है कौन ... मेरे रघुवर जी ... रघुबर जी 

मात भी छोड़े मैंने पिता भी छोड़े
छोड़ी जनकपुरी .. मेरे बाबुल की ..बाबुल की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
संग भी छोड़ा मैंने साथ भी छोड़ा
छोड़ी संग सहेली मेरे बचपन की.. बचपन की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
सास भी छोड़े मैंने सुसर भी छोड़े
छोड़ी अवधपुरी.. मेरे ससुरा की .. .ससुरा की
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...
राम भी छोड़े मैंने लक्ष्मण भी छोड़े
छोड़ी पंचवटी मेरे रघुवर की ... रघुवर की ..
दे दो अंगूठी मेरे प्राणों से प्यारी...

Sunday, September 1, 2019

Krishn Ki Deewani Bankar - Lyrics

कृष्ण की दीवानी बनकर मीरा ने घर छोड़ दिया
एक राजा की बेटी ने ग्वाले से नाता जोड़ लिया

नाचे गाये मीरा बाई हाथों में ले इकतारा
पैरों में घुंघरू गल माला भेस जोगन का कर डाला
राणा कुल की आन  बान ने खान पान सब छोड़ दिया।
कृष्ण की  दीवानी....
 
विष प्याला राणा  भेजा विष  अमृत कर डाला।
चरणामृत कर पर गई मीरा तुम जानो बंशी वाला।
कृष्ण की दीवानी...