ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
मेरे घर आई मैया दरबार छोड़ के
ब्रह्ममा भी आए विष्णु भी आए
लक्ष्मी तो आई मैया वैकुंठ छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
राम भी आए हनुमत भी आए
सीता तो आई मैया अयोध्या छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
कृष्ण भी आए बलदाऊ भी आए
राधा तो आई मैया बरसाना छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
शंकर भी आए नंदी भी आए
गौरा जी आई मैया कैलाश छोड़ के
ये गोटेदार चुनरी आई मां ओढ़ के
No comments:
Post a Comment