Thursday, December 31, 2020

मटकी फूटी माखन फैला - Matki Footi Makhan Faila - LYRICS-

मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

गंगा जमुना बहना बहना सरयू से मिलनवा हो गया रे
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

चंदा सूरज भाई भाई तारों से मिलनवा हो गया रेे
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

राधे कृष्णा रास राचावें गोपियों से मिलवा हो गया री
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

सारी सखियां बहना बहना सत्संग में मीलानवा हो गया
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

Tuesday, December 29, 2020

छिपते छिपाते आ गई - Chhipte Chhipaate Aa gayi - LYRICS-

छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया
द्वारे पे बैठी सासुल हमारी खिड़की से कूद के 
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

पिछवाड़े खेलें देवर हमारे उंगली दिखाए में तो
आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

रास्ते में मिल गईं पड़ोसन हमारी बातें बनाए
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

पनघट पे मिल गईं नन्दी हमारी घड़ा उचाए
मै तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

गलियों में मिल गए जेठा हमारे घूंघट निकाल
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

खेतों में मिल गए राजा हमारे हाथ हिलाया
मैं तो आय गई रे कान्हा  तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

Monday, December 28, 2020

काया तेरी माटी की हवेली - Kaya Teri Mati Ki Haveli - LYRICS-

काया तेरी माटी की हवेली
जब काया ने जन्म लिया है, बुरी भाली सब झेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को बचपन आयो खेल खिलौनों से खेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया पे आई जवानी बन गई दुल्हन नवेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को आयो बुढ़ापा कोई न पूछे बात
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को अंत भयो है, सारो कुटुंब जुर आयो
काया तेरी माटी की हवेली

ले चल के चल है रही
काया तेरी माटी की हवेली

चुन चुन लकड़ी चिता बनाई होरी सी जल आई
काया तेरी माटी की हवेली

फूंक फांक के घर को आए बहुएं ढूंढें थैली
काया तेरी माटी की हवेली

Saturday, December 26, 2020

बंसी वाला कहां सो रहा है - Bansivala Rahaan So Raha Hai - LYRICS-

बंसी वाला कहां सो रहा है तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

बेटा समझें न माता पिता को भैया समझे न अपनी बहन को, हाय ये क्या जुलम हो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

कैसी आईं है ये  घर घर होने लगी है लड़ाई
भाई से भाई जुदा हो रहा है 
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

कैसा आया है कलयुग जमाना धरम होने लगा है बेगाना
पाप जगा धरम सो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

प्रभु हम तो हैं तेरे सहारे मेरी नैया लगा दो किनारे
ब्रजमंडल खड़ा रो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

Friday, December 25, 2020

kanahiya टोसे नैन मिलाके - Kanahiya Tode Nain Milake - LYRICS-

Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

रहे जिव्हा पे तेरो नाम बसो मेरे नैनन में घनश्याम
अरे तो से प्रीत लगा के जग से बेगानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

नहीं सूरत देखे बिन चैना दिन कटता नहीं कट ती रैना
Kanahiya मैं तो नजर झुका के सबसे अनजानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

राह तेरी देखूं आवन की लहर सखी गाऊन फाल्गुन की
गाल पे रंग लगवा के पारियों की रानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

मुरलिया बजे मधुवन में बड़ा है रस तेरी बोली में
तभी तो तेरी ये दीवानी जानी पहचानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

पत्थर की मूरत को भगवान - Patthar Ki Murat Ko Bhagvaan -LYRICS

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

गीले में सोई है सूखे में सुलाया है
बाहों के झूले में ललन को झुलाया है
ऐसी ही ममता को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

राखी के लिए बहना भाई को मांगती है
राखी बांधते में बहन दुआ मांगती है
ऐसे भी बंधन को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

बाज़ार में बैठी है लोगों ने बिठाया है
अपने तन के कपड़े उसको उधाए हैं 
ऐसे भी रिश्ते को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं


Thursday, December 24, 2020

कोकाकोला मैया का मन डोला - Cocacola Maiya Ka Man Dola - LYRICS-

कोका कोला मैया का मन डोला ओ चाय की दुकान पे
मेरी मैया तो चली है बड़ी शान से
 
रामजी बुलाएं वो नहीं आएं सीताजी आ गई दर्शन दे गईं 
पर गईं कोकाकोला
कोका कोला मैया का मन डोला ओ चाय की दुकान पे

(इसी प्रकार से सभी देवों और देवियों के  नाम लेने हैं )

विष्णु - लक्ष्मी

कान्हा - राधा 

भोले -   गौरा 

Wednesday, December 23, 2020

ये जीवन चार दिन तेरा - Ye Jeevan Chaar Din Tera - LYRICS-

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

करता है मेरा मेरी करता है हेरा फेरी
अरे बूढ़ा हो जाने पर भी तृष्णा जवां है तेरी
इसी तृष्णा के कारण ही तू मारता और जन्मता है

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

एक समय था जब तू मां के गर्भ में अटका
सर था नीचे पांव थे ऊपर नौ महीने तू लटका
सजा इतनी मिली तुझको तू फिर भी नहीं सुधरता है

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

Tuesday, December 22, 2020

मेरे घर आना सांवरिया - Mere Ghar Aana Sanvariya - LYRICS-

 मेरे घर आना सांवरिया तुम्हें जाने न दूंगी
तेरे लिए कान्हा मैं चौकी बीछाऊंगी
चौकी बिछाऊं तेरे चरण धुलाऊंगी
माथे पे चंदन लगाऊंगी
तुम्हें जाने न दूंगी

तेरे लिए कान्हा मैं माखन खिलाऊंगी
माखन खिलाऊं मैं मिश्री खिलाऊंगी
बजाने को दूंगी बांसुरिया
तुम्हें जाने न दूंगी

मखमल का गद्दा तुम्हें सोने को दूंगी
ओढ़न को डोंगी काली कंबलिया
तुम्हें जाने न दूंगी

मेरे घर आना कान्हा चुपके से आना 
तुमको लगेगी नजरिया
तुम्हें जाने न दूंगी

Monday, December 21, 2020

तेरे मंदिर पुजारी आ गए - Tere Mandir Pujari Aap Gaye -LYRICS

देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए



हमने देखा लटों में गंगा बह रही हम भी तो डुबकी लगाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा गले में सर्प  सज रहे हैं भी तो माला पहनाने 
आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा हाथों में डमरू बज रहा हम भी तो ढोलक
बजाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा अंगों में भस्मी लग रही हम भी तो बाघाम्बर
पहनाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा बगल में गौरा बैठी हैं, हमने देखा गोदी में
गणपति बैठे हैं  हम भी तो दर्शन करने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

Saturday, December 19, 2020

अब हम छोड़ेंगे सब काम - Ab Hum Chhodenge Sab Kaam - LYRICS-

अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

सास के जाए जेठ और देवर काऊ दिन न्यारे है जाएंगे 
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

मां के जाए भैया और भतीजे काऊ दिन गुस्सा है जाएंगे
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

कोख के बेटा और बेटी काऊ दिन बात न पूछेंगे
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

Friday, December 18, 2020

तेरी मुरली पे जाऊं - Teri Murli Pe Jaaun - LYRICS-

तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया में तो नाचूंगी
तेरे दरबार रसिया

नई नवेली में तो ब्रज में आईं तेरी मुरलिया मेरे मन भाई
तेरे चरणों में प्रीत लगाई रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

लोक लाज सब छोड़ के आईं तेरे मिलन की आस लगाई
में तो कर आई सोलह श्रृंगार रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

जसुदा मैया मेरी सा लगत है बलदाऊ मेरे जेठ लगत हैं
अब तू ही तो मेरा भर्तार रसिया
 तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया          

लाल चुनरिया ओढ़ के आई मोटियन से मैंने मांग सजाई
अब मेरे संग ब्याह रचा ले रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

Wednesday, December 16, 2020

ये कैसा खेल रचाया है - Ye Kaisa Khali Rachaya Hai - . LYRICS-

ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

पृथ्वी नीचे पाताल बनाया, ये मिट्टी कहां से लाया है 
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

भांति भांति के पेड़ बनाए ये बीज कहां से लाया है
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के फूल खिलाए ये रंग कहां से लाया है
कुछ मेरी समझ न आया है 
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के पशु पक्षी बनाए ये आवाज कहां से लाया है कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के मनुष्य बनाए ये सांचा कहां से लाया है  
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

Tuesday, December 15, 2020

बेटी को सोच मत करियों - Beti Ko Soch Mat Karion - LYRICS-

बेटी को सोच मत करियों मेरे राजाजी अबके बेटा जनूंगी

बेटा जनूंगि ती सासू की बुलाऊंगी सासू को बुलाऊंगी
तो चारुए धरबाऊगी, नेगों पे सींग दिखाऊं मेरे राजा जी
अबकी बेटा जनूगी ...

बेटी को सोच मत करियों मेरे राजाजी अबके बेटा जनूंगी

(इसी प्रकार से सभी के बारे में कहना है )

Monday, December 14, 2020

भोले मोए डर लागे - Bhole Moy Dar Laage - LYRICS-

भोले मोए डर लागे जब गिरे पहाड़ से पानी
जब पानी मेरे पांव तक आयो भोले मेरी पायल भीगे
जब गिरे पहाड़ से पानी

(इसी प्रकार से जिन जिन अंगों तक पानी आएगा उनसे 
संबंधित अंगों का नाम लेना है)

Sunday, December 13, 2020

मत करे राधिका प्यार - Mat Kare Radhika Pyar - LYRICS-

मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

पहले प्यार करो मीरा ने वाको जहर दियो पचाय
kanahiya दीवानों है जाएगो

मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो
दूजो प्यार करो दरूपदी ने जाने चीर दियो बढ़ाए
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

टीजे प्यार करो नरसी ने जाने दियो भात भराय
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

चौथे प्यार करो मोरध्वज ने जाने आरो दियो चलाए
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

पांचवां प्यार  करो हरिश्चंद ने जाको गगरी दय्यी उचाय
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

Friday, December 11, 2020

मैंने बांधे मसालेदार लडुआ -Mene Baandhe Masaledar - LYRICS-

मैने बांधे मसालेदार लडुआ गुड़ सोंठ के
आईं वो आईं मेरी सासू जी आईं
बहू तनिक सा हमको चखाओ
लडुआ गुड़ सोंठ के
आधो देत मोए शरम लगत है
मोपे पूरो दयो न जाय
लडुआ गुड़ सोंठ के

आईं वो आईं मेरी जीठनि जो आईं
छोटी तनिक सा हमको चखाओं
लडुआ गुड़ सोंठ के
आदो देत मोए शरम लगत है
मॉपे पुरो दयों न जाय
लडुआ गुड़ सोंठ के
(इसी प्रकार से सबके बारे में कहना है)

सखा सब प्रेम से बोलो - Sakha Sab Prem Se Bolo -LYRICS

सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्
हरि शरणम् हरि शरणम् हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश नारद को दिया था श्याम सुंदर ने
निकाला नाद वीणा से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश मीरा को दिया था श्याम सुंदर ने 
निकाला नाद घुंघरू से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश द्रौपदी को दिया था श्याम सुंदर ने
निकाला नाद साड़ी से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश अर्जुन को दिया था श्याम सुंदर ने 
निकाला नाद गीता से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

Wednesday, December 9, 2020

भातैया आया आंगन में बैठा - Bhataiya Aaya Aangan Me Baitha - LYRICS-

भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

टीका लाया हरवा लाया लाया जेवर बहुत
सास ननद मेरी यों उठ बोलीं देखो डिब्बी खोल
नकली तो नहीं है, आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

साड़ी लाया लहंगा लाया लाया चुनरी बहुत
देवरानी जितनी मेरी यों उठ बोली देखो डिब्बा खोल
सूती तो नहीं है,  आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

थाली लाया लोटा लाया लाया बर्तन  बहुत
बालक बच्चे यों उठ बोले देखो मम्मी खोल
फूटे तो नहीं है,  आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

भैया लाया भतीजे लाया लाया भाभी बहुत
देवर मेरा यों उठ बोला देखो घूंघट खोल
कानी तो नहीं है, आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

Monday, December 7, 2020

राम का ऐसा दीवाना - Ram Ka Aisa Deevana -LYRICS

राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं
खोज सीता की लगाई सोने की लंका जलाई
प्राण लक्ष्मण के बचाए, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

राम के हित में रहे हैं राम के सीने में बसे हैं 
राम की सांसों में बसे है, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

राम के चरणों में जीवन कर दिया इसने समर्पण
राम के प्राणों से प्यारे, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

भोले बाबा बड़े ही हठीले - Bhole Baba Bade Hi Hatheele - . LYRICS-

भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले नहा लो धो लो हाय हाय रे गंगा पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले सेहरा बांध लो हाय हाय रे चंदा पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले माला पहन लो हाय हाय रे नागों पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए



(इसी प्रकार से भोले जी के सभी चिन्हों के बारे में कहना है)

Sunday, December 6, 2020

बन्ने पहले वादा कर लो - banne pehle vada kar lo -LYRICS-

बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी
तेरे बाबा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी दादी का मंदिर जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे ताऊ की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी ताई का पार्क जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे पापा की रोटी जरूर बनाऊंगी 
तेरी मम्मी का पार्लर जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे चाचा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी चाची का किटी जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे फूफा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी बुआ का पीहर आना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

Friday, December 4, 2020

मेरी सैंडल की फटकार - Meri Sandle Ki Fatkaar - LYRICS-

मेरी सैंडल की फटकार दुपट्टा मेरा काला हो काला
मेरे पिया गए परदेश लड़ाई लड़ के हो जी लड़के

मैने भेजो ढाई सौ का तार अटैची में रख के हो जी रख
मेरे बांचें पति भार्तार मेज पे रख के हो जी रख के

मोए छुट्टी दे दो सरकार बीवी से आया लड़ के हाेजी लड़ 
मेरी कहां गई सांवला नार बता दो मुझको होेजी मुझको

तेरी मर गई सांवला नार कुंए में गिर के हो जी गी री के
में तो लय गले का हार अटैची में रख के हो जी रख के

कुल की रीत निभाना बन्नी - Kul Ki Reet Nibhana Banni - LYRICS-

कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी
सास ससुर की सेवा करना दोनों को शीश झुकाना
झुकाना बन्नी
कुल  की रीत निभाना निभाना बन्नी

जेठ जीठानी की सेवा करना दोनों को शीश झुकाना
झुकाना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

देवर देवरानी से मिलकर  रहना दोनों से मिलकर रहना
रहना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

नन्द ननदोई की सेवा करना उनको सम्मान देना
देना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

पति अपने की सेवा करना उनकी सेवा करना 
करना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

Thursday, December 3, 2020

मेरे राजा की ऊंची अटारिया - Mere Raja Ki Unchi Atariya- LYRICS-

मेरे राजा की ऊंची अटारिया मिलन जाने कब होवे रे
जैसे री तैसे मिलनी भयो है तौनू आय गईं सास डुकरिया 
मिलन जाने कब होवे रे

पैर दवाय मैंने सास लौटाई तौनु आय गईं नन्द बिजुरिया
मिलन जाने कब होवे रे

गुड़िया दिवाय मैंने नन्दी लौटाई टौनू आए गए देवर 
छलवालिया
मिलन जाने कब होवे रे

गेंद दीवाय मैंने देवर लौटाएं तौनो रोए गयो गोदी को
लाला
मिलन जाने कब होवे रे

दूध पिवाय मैंने लाला सुबायो तौनों निकर आयि 
भोर भोराइया
मिलन जाने कब होवे रे

Tuesday, December 1, 2020

जोगी बने री श्याम - Jogi Bane Ri Shyam - LYRICS-

जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

पहला मिलन बागों में हुआ है
माली बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

दूजा मिलन तालों पे हुआ है 
धोबी बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

तीजा  मिलन कुओं पे हुआ है
सक्का बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

चौथा मिलन महलों में हुआ है 
राजा बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

पांचवां मिलन मंदिर में हुआ है
पुजारी बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को