पहला मिलन बागों में हुआ है
माली बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को
दूजा मिलन तालों पे हुआ है
धोबी बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को
तीजा मिलन कुओं पे हुआ है
सक्का बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को
चौथा मिलन महलों में हुआ है
राजा बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को
पांचवां मिलन मंदिर में हुआ है
पुजारी बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को
No comments:
Post a Comment