विष का प्याला राणाजी ने भेजा
अमृत बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
भरी सभा में द्रौपदी पुकारे
चीर बढ़ा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
दीन और हीन था वो सुदामा
महल बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
गज और ग्राह लड़े जल भीतर
फंद छुड़ा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
भीलनी के बैर सुदामा के तंदुल
भोग लगा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
No comments:
Post a Comment