कहां बैठें मेरे श्री राम जी कहां बैठें हनुमान जी
ऊंचे सिंघासन बैठें मेरे राम जी चरणों में बैठें हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी
क्या रे पहने मेरे श्री राम जी क्या रे पहने हनुमान जी
पीला पीताम्बर पे जब ने मेरे राम जी लाल लंगोट हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी
काहे को भोग मेरे श्री राम का काहे का भोग हनुमान का
खोया की बर्फी मेरे श्री राम जी चूरमा के लड्डू हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी
क्या रे देवें मेरे श्री राम जी क्या रे देवें हनुमान जी
अन धन देवें मेरे श्री राम जी संकट काटें हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी
No comments:
Post a Comment