Wednesday, December 29, 2021

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए - Saanvariya Meri Gaadi Chhooti Jaaye - LYRICS-https://youtu.be/6nABkMVHYQw

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

वृंदावन के राजदुलारे सुन लो विनती मेरी
अपने दीवानों में अब तो कर लो गिनती मेरी
सर पे हाथ तुम्हारा रख दो, अब तो रहा न जाए
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

कैसा लगता होगा जब तुम सजकर आते होगे
वृंदावन का कण कण बोले वंसी बजाते होगे
हमने तुमको इतना चाहा कोई किसी को न चाहे
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

अपने दीवानों से कान्हा क्यों है इतनी दूरी
तुमको है मालूम सांवरिया मेरी क्या मजबूरी
भीड़ बहुत है स्टेशन पर कैसे टिकट कटाएं
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....


Tuesday, December 28, 2021

सब उमर बीत गई - Sab Umar Beet Gai - LYRICS -https://youtu.be/BLzuEF6gfCA

सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

जिस प्रभु ने सुख धन धाम दिया नहीं प्रेम से उसका नाम लिया
बंदा बन गंदा काम किया  परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

हीरा सा जीवन खोया है पर मैल न मन का धोया है
ये बीज पाप का बोया है परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

विषयों में जीवन गंवा दिया सब झूठ कपट छल काम किया
नहीं संत जनों से प्रेम किया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

न कोई शुभ काम किया तन से जीवन भर पाप किया
मन से न प्रभु का नाम लिया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

Monday, December 27, 2021

जब भक्त नहीं होंगे - Jab Bhakt Nhi Honge - LYRICS-https://youtu.be/bg3O7_ph46Q

जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने मित्र बहुत देखे मेहमान बहुत देखे
पर मित्र सुदामा सा मेहमान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने दान बहुत देखे दानी भी बहुत देखे
पर कन्यादान सा कोई दान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने भक्त बहुत देखे भक्ति भी बहुत करी
पर नरसी भगत जैसा कोई भक्त नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

Sunday, December 26, 2021

भोले दानी हैं सरकार - Bhole Daani Hain Sarkaar - LYRICS-https://youtu.be/3hVA68jfG8o

भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

शीश पे गंगा सोहे गले सर्प माला कान में कुंडल सोहे
भेष है निराला ओढ़े बाघंबर छाल मस्तक सोहे चंद्र विशाल
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भांग धतूरा खावें भोले त्रिपुरारी भूत प्रेत हैं संग में नंदी की सवारी
रहते हैं भोले कैलाश मैया पार्वती के साथ
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भक्त सभी यहां तेरा यश गावे तेरे दर पे आके शीश झुकावें
भक्त करते हैं ये पुकार सुन लो जग के पालन हार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

अंगना में तुलसा लगाऊंगी - Angna Me Tulsa Lagaaungi - LYRICS-https://youtu.be/N5SCT36VTRk

अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

रोज सवेरे जल में चढ़ाऊंगी, कुमकुम रोली का तिलक लगाऊंगी
पुष्पों की माला पहनाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

लाल लाल बिंदिया, लाल लाल चुनरी सोलह श्रृंगार कराऊंगी
हरी  दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

जोत जलाऊंगी, भोग लगाऊंगी आरती मंगल गाऊंगी
हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

सांझ सवेरे दर्शन पाऊंगी, चरणों में मैया के शीश नवाऊंगी
अटल सुहाग मैं पाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

Saturday, December 25, 2021

चलो री सखी आज - Chalo Ri Sakhi Aaj - LYRICS- https://youtu.be/zEicrjBKhW8

चलो री सखी आज मिलेंगे भगवान आज मिलेंगे भगवान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गंगा मिलेगी, वहीं करेंगे स्नान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गऊ मिलेगी,  वहीं करेंगे  गऊ दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक कन्या मिलेगी, वहीं करेंगे कन्या दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक मंदिर मिलेगा, वहीं करेंगे पूजा ध्यान
चलो री सखी...

Wednesday, December 22, 2021

काऊ दिन पाले सुआ - Kaau Din Paale Sua - LYRICS-https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे
इन बेटा को गर्व मत करिओ गर्व मत कारियो
काऊ  दिन बेटा बहु के है जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इन बहुआन को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन बहुएं पड़ोसन बन जाएंगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस काया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन काया माटी में मिल जाएगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस माया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन आवे चोर ले जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

Saturday, December 18, 2021

मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो - Mukhda Lage Bado Pyaro - LYRICS-https://youtu.be/2pdpqzpCYEA

 मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी मुखड़े पे लाल लाल बिंदिया टीका लगे बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गले राधा के हरवा सोहे माला को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी बयिन्या हरी हरी चूड़ियां, मेंहदी को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरे गोरे अंगों पे प्यारा सा लहंगा चुनरी लगे बड़ी प्यारी
कि राधा रानी घुंघटा न डालो


Thursday, December 16, 2021

भजो मन राम और सीता - Bhajo Man Ram Aur Seeta -LYRICS https://youtu.be/xrTnMwbae4w

भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

हुआ जब गर्भ में वासा करूं अब कौन सी आसा
निकालो गर्भ से भगवन करूं मैं आपकी पूजा
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

गिरा जब आन कर धरनी करूं अब कौन सी करनी
उठा लो गोद में माता तोड़ दो राम से नाता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया कहां हैं राम और सीता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

पलंग के चार पाए हैं फरिश्ते लेने आए हैं
संभल कर ले चलो भाई मेरा परिवार रोता है
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

Saturday, December 11, 2021

तेरे रंग में रंग गई - Tere Rang Me Rang Gayi - LYRICS

तेरे रंग में रंग गई सांवरे मैने छोड़ दिया घर बार
दासी अपनी राख ले

न कोठी बंगला मांगती न मांगूं मोटर कार
दासी अपनी राख ले

यहां जीते जी का नाता है सब मतलब का संसार
दासी अपनी राख ले

तुझे बालापन से पूजती तू कर दे भव से पार
दासी अपनी राख ले

Tuesday, December 7, 2021

छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -

छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -

छीन लिया मेरा भोला सा मन मेरो राधारमण मेरो राधारमण

गोकुल का ग्वाला वो बृज का बसइया
सखियों का मोहन और मां का कनहिया
भक्तों का जीवन और निर्धन का धन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

जमुना के जल में वहीं श्याम खेलें
लहरों में उछलें और करते किलोलें
बिछुड़न कभी और कभी हो मिलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

जाकर के देखो मंदिर के अंदर
हर घर में देखो वहां श्याम सुंदर
कुंडल हलन और तिरछी चलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

फूल कमलों से निकले गणेश - Phool Kamlon Se Nikle Ganesh Lalna - LYRICS-

फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो ब्रह्मा एल आए सोने का पालना
ब्रह्ममानी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो विष्णु के आए सोने का पालना
लक्ष्मी जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो रामजी ले आए सोने का पालना
सीता जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो कान्हा ले आए सोने का पालना
राधाजी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

भोले जी ले आए सोने का पालना
गौरा मैया झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

Saturday, December 4, 2021

मन बस गयो नंदकिशोर - Man Bas Gayo Nandkishor -LYRICS




मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

सौंप दिया अब जीवन तुमको, काई विधि मोहन रखो हमको
हम आन पड़े तेरे द्वार   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

वृंदावन की धूल बना लो जमुना जी का घाट बना लो
में तो सेवा करूं हाथ जोड़   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

तन मन धन सब अर्पण करूंगी नौकर बन तेरी सेवा करूंगी
मैं तो दर्शन करूंगी उठ भोर   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

एक अरज प्रभु हमारी तुमसे मुझे नहीं जाना कहीं और
बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

Monday, November 29, 2021

जब निकले kanhiya मेरी सांस- Jab Nikle Kanahiya Meri Saans - LYRICS


जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re
अंत समय जब आए मेरा बाबा तू मेरे पास हो
मेरे सिर पे हाथ हो तेरा निकले मेरी सांस हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

तू ही राम है तू ही कृष्ण है कलयुग का अवतार है
मेरे सामने आए जब तू नीले पे असवार हो
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

मांग रहा हूं तुमसे बाबा इतनी सांसे दे देना तू
इस दुनिया से जाते जाते एक भजन सुन लेना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

बाबा बाबा मैं बोलूंगा बेटा बेटा कहना तू
बनवारी बस आखिरी दम तक मेरे पास ही रहना तू
जब निकले कनहिया मेरी सांस re चले आना मुरारी मेरे पास re

Saturday, November 27, 2021

तेरे बिन सतगुरु - Tere Bin Sathuru Hamara- LYRICS-

तेरे बिन सतगुरु हमारा कोई, हमारा नहीं है कोई हमारा नहीं है कोई  तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी बगिया, खिल रहे फूल तुड़ैया नहीं है कोई    तेरे बिन...

गंगा किनारे एक भूरी सी गैया, दे रही दूध पिबैया नहीं है कोई
तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटी सी कन्या, पढ़ रही वेद सुनैया नहीं है कोई   तेरे बिन...

गंगा किनारे एक छोटा सा मंदिर, जल रही जोत पुजारी नहीं है कोई   तेरे बिन...

Tuesday, November 23, 2021

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी - bata de beta teri bahu kahe pe roothi - LYRICS-

बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

कुर्सी मेज पे खाना खाए मांजे न थाली जूठी
जूठे बर्तन हम मांजे तकदीर हमारी फूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

रेशम की वो पहने साड़ी वाय बताओ मोटी
कर सोलह श्रृंगार नार की फड़के बोटी बोटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी मैया झूठी
पीहर से जब आऊंगी बनवा ले कंचन कोठी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी काहे पे रूंठी ३

बहु बालम से यों उठ बोली तेरी डुकरिया खोटी
तेरो भलो है जाय दे दे जहर की बूटी
बता दे बेटा तेरी बहु काहे पे रूंठी,कहे पे रूंठी ३

Monday, November 22, 2021

तूने कैसा बनाया इंसान - Tune Kaisa Banaya Insaan - LYRICS-

तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई पीता है कोकाकोला पेप्सी, कोई पानी से करता गुजारा
कोई प्यासा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई खाता है पूड़ी कचौड़ी, कोई रोटी में करता गुजारा
कोई भूखा ही सड़कों पे डोले re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

कोई सोता है मखमल के गद्दे कोई खटिया पे करता गुजारा
कोई नंगा ही सड़कों पे सोवे re मुझे ये तो बता दो भगवान re
तूने कैसा बनाया इंसान रे, मुझे ये तो बता दो भगवान re

होता है कीर्तन सुहाना - Hota Hai Kirtan Suhana - LYRICS-

होता है कीर्तन सुहाना सब कीर्तन में आना
कीर्तन में आना बहनों कीर्तन में आना
करना न कोई बहाना सब कीर्तन में आना

कीर्तन में  मिलती है आत्मा की शांति ज्ञान का मिलता खजाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन का प्याला पिए जो भी प्राणी, भक्ति का प्याला पिए जो भी प्राणी, हो प्रभु का दीवाना
सब कीर्तन में आना

कीर्तन से तरते हैं लाखों ही प्राणी, पा लो मुक्ति का ठिकाना
सब कीर्तन में आना 

मेरा छोटा सा परिवार - Mera Chhota Sa Parivaar - LYRICS-

मेरा छोटा सा परिवार देख मत डर जइयो भातैया

जितने पत्ते पीपल में भतैया, मेरे उतने ही देवर जेठ
देख मत डर जइयो भातैया

जितने पत्ते तुलसी में भातैया, मेरी उतनी देवरानी जेठानी
देख मत डर जइयो भातैया

जितने मोती माला में भतैया, मेरी उतनी फूफस ननद
देख मत डर जइयो भातैया

जितने तारे अंबर में भातैया, मेरे उतने बाल गोपाल
देख मत डर जइयो भातैया

Sunday, November 7, 2021

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए - Beta Paanch Bhaye Maine Shree Hari Ke Gun Gaye - LYRICS-

बेटा पांच भाई मैने श्री हरि के गुण गाए

पहला व्रत मैने करो गंगा को गंगाराम भये
मैने श्री हरि के गुण गाए

दूजा व्रत मैने करो जमुना को जमुन्नदास भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

तीजा व्रत मैने करो सूरज को सूरजपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

चौथो व्रत मैने करो चंदा को चंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

पांचों व्रत मैने करो इंद्र को इंद्रपाल भए
मैने श्री हरि के गुण गाए

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को - Gaura Sari Duniyaa Manave Tere Lal Ko - LYRICS-

गौरा सारी दुनिया मानव तेरे लाल को, मानव तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को  गौरा सारी...

इनको मनाने ब्रह्मा जी आए ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्ममणि को लाए, वेदों के रचैया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने विष्णु जी आए, विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी
को लाए, शंख के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने राम जी आए, राम जी आए संग सीता जी को लाए, चाप के चढ़िया मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने भोले जी आए, भोले जी आए संग आपको भी
लाए, डमरू के बजैय्या मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने कान्हा जी आए, कान्हा जी आए संग राधाजी को लाए, वंसी के बजैय्या मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

इनको मनाने सतगुरु जी आए, सतगुरु आए संग भक्तों को लाए, ज्ञान के बतैय मैया पूजे तेरे लाल को
गौरा सारी...

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार - Ganga Nahane Jaaungi Haridwar - LYRICS-

गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में टीका बिके मोए बिंदिया मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में झाले बिके मोए नथनी मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले

हरिद्वार में हरवा बिके मोए माला मांगा दे ओ भोले
गंगा नहाने जाऊंगी हरिद्वार घुमा ला ओ भोले



इसी प्रकार आगे कहते जाना है -

Tuesday, October 19, 2021

Sharad Purnima- शरद पूर्णिमा - एक विशेष जानकारी

*🌕शरद पूर्णिमा🌕*
🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸
🌏     वर्ष के बारह महीनों में ये पूर्णिमा ऐसी है, जो तन, मन और धन तीनों के लिए सर्वश्रेष्ठ होती है। इस पूर्णिमा को चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, तो धन की देवी महालक्ष्मी रात को ये देखने के लिए निकलती हैं कि कौन जाग रहा है और वह अपने कर्मनिष्ठ भक्तों को धन-धान्य से भरपूर करती हैं।

🌏    शरद पूर्णिमा का एक नाम *कोजागरी पूर्णिमा* भी है यानी लक्ष्मी जी पूछती हैं- कौन जाग रहा है? अश्विनी महीने की पूर्णिमा को चंद्रमा अश्विनी नक्षत्र में होता है इसलिए इस महीने का नाम अश्विनी पड़ा है। 

🌓      एक महीने में चंद्रमा जिन 27 नक्षत्रों में भ्रमण करता है, उनमें ये सबसे पहला है और आश्विन नक्षत्र की पूर्णिमा आरोग्य देती है। 

🌎    केवल शरद पूर्णिमा को ही चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से संपूर्ण होता है और पृथ्वी के सबसे ज्यादा निकट भी। चंद्रमा की किरणों से इस पूर्णिमा को अमृत बरसता है।

🌏    आयुर्वेदाचार्य वर्ष भर इस पूर्णिमा की प्रतीक्षा करते हैं। जीवनदायिनी रोगनाशक जड़ी-बूटियों को वह शरद पूर्णिमा की चांदनी में रखते हैं। अमृत से नहाई इन जड़ी-बूटियों से जब दवा बनायी जाती है तो वह रोगी के ऊपर तुंरत असर करती है।

🌓   चंद्रमा को वेदं-पुराणों में मन के समान माना गया है- *चंद्रमा मनसो जात:।* वायु पुराण में चंद्रमा को जल का कारक बताया गया है। प्राचीन ग्रंथों में चंद्रमा को औषधीश यानी औषधियों का स्वामी कहा गया है। 

🌏   ब्रह्मपुराण के अनुसार- सोम या चंद्रमा से जो सुधामय तेज पृथ्वी पर गिरता है उसी से औषधियों की उत्पत्ति हुई और जब औषधी 16 कला संपूर्ण हो तो अनुमान लगाइए उस दिन औषधियों को कितना बल मिलेगा।

🌏   शरद पूर्णिमा की शीतल चांदनी में रखी खीर खाने से शरीर के सभी रोग दूर होते हैं। ज्येष्ठ, आषाढ़, सावन और भाद्रपद मास में शरीर में पित्त का जो संचय हो जाता है, शरद पूर्णिमा की शीतल धवल चांदनी में रखी खीर खाने से पित्त बाहर निकलता है। 

🌓    लेकिन इस खीर को एक विशेष विधि से बनाया जाता है। पूरी रात चांद की चांदनी में रखने के बाद सुबह खाली पेट यह खीर खाने से सभी रोग दूर होते हैं, शरीर निरोगी होता है।

🌏   शरद पूर्णिमा को रास पूर्णिमा भी कहते हैं। स्वयं सोलह कला संपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण से भी जुड़ी है यह पूर्णिमा। इस रात को अपनी राधा रानी और अन्य सखियों के साथ श्रीकृष्ण महारास रचाते हैं। 

🌏   कहते हैं जब वृन्दावन में भगवान कृष्ण महारास रचा रहे थे तो चंद्रमा आसमान से सब देख रहा था और वह इतना भाव-विभोर हुआ कि उसने अपनी शीतलता के साथ पृथ्वी पर अमृत की वर्षा आरंभ कर दी।

🌓  गुजरात में शरद पूर्णिमा को लोग रास रचाते हैं और गरबा खेलते हैं। मणिपुर में भी श्रीकृष्ण भक्त रास रचाते हैं। पश्चिम बंगाल और ओडिशा में शरद पूर्णिमा की रात को महालक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस पूर्णिमा को जो महालक्ष्मी का पूजन करते हैं और रात भर जागते हैं, उनकी सभी कामनाओं की पूर्ति होती है।

🌏   ओडिशा में शरद पूर्णिमा को कुमार पूर्णिमा के नाम से मनाया जाता है। आदिदेव महादेव और देवी पार्वती के पुत्र कार्तिकेय का जन्म इसी पूर्णिमा को हुआ था। गौर वर्ण, आकर्षक, सुंदर कार्तिकेय की पूजा कुंवारी लड़कियां उनके जैसा पति पाने के लिए करती हैं। 

🌏   शरद पूर्णिमा ऐसे महीने में आती है, जब वर्षा ऋतु अंतिम समय पर होती है। शरद ऋतु अपने बाल्यकाल में होती है और हेमंत ऋतु आरंभ हो चुकी होती है और इसी पूर्णिमा से कार्तिक स्नान प्रारंभ हो जाता है।
🙏🌸🌸🌸🌸🌸🙏

Monday, October 18, 2021

ओ माली माली माली - O mali Mali Mali - LYRICS-

ओ माली माली माली चार फूल दे दे, 
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
राम रमैया कृष्ण kanahiya दोनो को मनाऊंगी
दो राम को...

निश दिन फेरू राम की माला राम की माला श्याम की माला
एक चंद्र है एक सूर्य है दोनो जग में करें उजाला
राम रमैया कृष्ण kanahiya दोनो को मनाऊंगी
दो राम को...

एक भीलनी के बेर चबावे माखन ब्रज से एक चुरावे
एक रामायण के नायक हैं एक गीता के छंद रचावे
राम रमैया कृष्ण kanahiya दोनो को मनाऊंगी

दो राम को...

Wednesday, October 13, 2021

मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई - Maiya Ri Main To Saare Me Dhundh Aayi - LYRICS-

मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

कोई तो आया इधर उधर से में तो सीधे रास्ते आई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

कोई तो लाया घोड़ा गाड़ी मैया री मैं तो पैदल पैदल आई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

कोई तो लाया मैया लहंगा चोली मैया री मैं तो लाल चुनरी लाई
पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

कोई तो लाया मैया ध्वजा नारियल मैया री मैं तो लौंग बतासे लाई   पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

कोई तो मांगे मैया धन और दौलत मैया री मैं तो कृपा मांगने आई   पर तेरी डगर न पाई
मैया री मैं तो सारे में ढूंढ आई पर तेरी डगर न पाई

Monday, October 11, 2021

धीरे धीरे खेलो भवानी - Dheere Dheere Khelo Bhavaani - LYRICS-

धीरे धीरे खेलो भवानी मेरो छोटो अंगनवा

खेलत खेलात मैया लौरा के घर गईं 
ले आईं पान का पत्ता मेरो छोटो ....

खेलत खेलत मैया माली के घर गईं
ले आईं फूलों की माला  मेरो छोटो...

खेलत खेलत मैया दर्जी के घर गईं
ले आईं ध्वजा लहरिया   मेरो छोटो ...

खेलत खेलत मैया बनिया के घर गईं
ले आईं लौंग नरियला   मेरो छोटो ....

खेलत खेलत मैया गईं मढिया में
भक्तों को दर्शन दिखाए मेरो छोटो ....

काली खड़ी लिए तलवार - Kali Khadi Liye Talvaar - LYRICS-

काली खड़ी लिए तलवार दानव घेर घेर के मारे
घेर घेर के मारे दानव घेर घेर के मारे  काली.....

ब्रह्मा भी उनसे हारे विष्णु भी उनसे हारे
नारद पड़े शरण में आए   दानव....

राम भी उनसे हारे लक्ष्मण भी उनसे हारे
हनुमत पड़े शरण में आए   दानव....

कान्हा भी उनसे हारे दाऊ भी उनसे हारे
ग्वाले पड़े शरण में आए  दानव  ....
लांगुर भी उनसे हारे भैंरो भी उनसे हारे
भक्त पड़े शरण में आए    दानव ....

Wednesday, October 6, 2021

आया नवरात्रों का त्योहार है - Aaya Nav Rashtron Ka Tyohaar Hai - LYRICS-matarani

आया नवरात्रों का त्योहार है हुई घर घर में जैजैकार है

मां को टीका पहनाया मां को बिंदिया लगाई
और सिंदूर लगाया लाल है हुई घर घर में....
आया नवरात्रों का त्योहार है हुई घर घर में जैजैकार है

मां को कंगन पेहाए मां को चूड़ियां पहनाई
और मेंहदी लगाई लाल लाल है हुई घर घर में....
आया नवरात्रों का त्योहार है हुई घर घर में जैजैकार है

मां को पायल पहनाई मां को बिछुए पहनाए
और महाबर लगाया लाल लाल है हुई घर घर में....
आया नवरात्रों का त्योहार है हुई घर घर में जैजैकार है

मां को लहंगा पहनाया मां को चोली पहनाई 
और चुनरी ओढ़ाई गोटेदार है हुई घर घर में ....
आया नवरात्रों का त्योहार है हुई घर घर में जैजैकार है

Monday, October 4, 2021

वन की मोर बनाईयो मेरे मोहन -Van Ki Mor Banaiye Mere Mohan - LYRICS-

वन की मोर बनाइय मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में

कहां पे रहती कहां पे चुगती कहां करती किलोल
मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में

मथुरा रहती वृंदावन चुगती गोकुल करती किलोल
मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में

गोवर्धन को गोल चौंतरा बैठती पंख मरोर 
मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में

उड़ उड़ पंख गिरे धरती पे वीनात नन्द किशोर
मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में

बिन पंख को मुकुट बानायो पहनत नन्द किशोर
मेरे मोहन चुगत फिरुं गलियों में


Saturday, October 2, 2021

रंग बरसे रंग बरसे दरबार - Rang Barse Darbaar bhavaani - LYRICS-https://youtu.be/QNTZ3BV6QWs

रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

कौने तो मैया तेरो भवन बनाया, कौने जलाई तेरी जोत
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

अर्जुन ने तेरो भवन बनाया, पांडव जलाई तेरी जोत
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

कौने तो मैया तेरो छत्र चढ़ाया,कौने चढ़ाई तेरी भैंट
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

अकबर ने मैया छत्र चढ़ाया, ध्यानू चढ़ाई तेरी भेंट 
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

कौने मैया तेरी जोत जलाई, कौने करायो जगरातो
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

हमने तो मैया जोत जलाई, राजा करावें जगराता
भवानी रंग बरसे
रंग बरसे रंग बरसे दरबार भवानी रंग बरसे

Thursday, September 30, 2021

मेरी मां पूनम का चांद - Meri Maan Poonam Ka Chaand - LYRICS-

मेरी मां पूनम का चांद हो चांद माथे बिंदिया चमक रही
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

सीस मैया के टीका सोहे,मां की बिंदिया करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

हाथ मैया के चूड़ी सोहे, मां की मेहंदी करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

कमर मैया के पेटी सोहे, मां का गुच्छा करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

पैर मैया के पायल सोहे, मां का माहावर करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

अंग मैया के सारी सोहे, मां की चुनरी करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

Wednesday, September 29, 2021

गुफा में से निकली पहाड़ तोड़ के - Gufa Me Se Nikali Pahad Tod Ke - LYRICS-

गुफा में से निकली पहाड़ तोड़ के पहाड़ तोड़ के
लाल लाल लहंगा चूनर ओढ़ के


विष्णु जी आए वैकुंठ छोड़ के, लक्ष्मी जी अाई 
जयकारा बोल के, गुफा में से...


भोले जी आए कैलाश छोड़ के, गौरा जी अाई
जयकारा बोल के,  गुफा में से ...


राम जी आए अयोध्या छोड़ के सीता जी अाई 
जयकारा बोल के,  ...

कान्हा जी आए द्वारिका छोड़ के राधाजी अाई
जयकारा बोल के,  ...

आगे लाल लंगोट वाला - Aage Lal Langote Vala -LYRICS-

आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका

सीस मैया के टीका सोहे बिंदिया पे बहार अाई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


हाथ मैया के कंगना सोहे मेहंदी पे बहार आई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


पैर मैया के पायल सोहे महावर पे बहार अाई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


अंग मैया के सारी सोहे चुनरी पे बहार आई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका

Tuesday, September 28, 2021

चुनरिया मेरी ऐसी रंगाईयो रंगरेज - Chunariya Meri Asi Rangaiyo Rangrej - LYRICS-

चुनरिया मेरी ऐसी रंगैयो रंगरेज ऐसी रांगैयो रंगरेज
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

एक पल्ले पे भोले बाबा दूजे पे हो पार्वती
तीसरे पे ब्रहम्मा विष्णु चौथे पे लक्ष्मी सरस्वती
बू ढो नादिया बैल सवारी, गुंघट पे लिखियो गणेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

आस पास हो नदिया नार बीच समुंदर धारा हो
गंगा जमुना सरियू मैया त्रिवेणी की धारा हो
कमली वाले ऐसी रंगीयों धोने से होए न सफेद
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

राधा रंगीली छैल छबीली रुक्मिणी सतभामा प्यारी
सोलह हजार आठ पटरानी इनमें नाचें गिरधारी
अर्जुन के हो रथ के साथी गीता का लिखी उपदेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

मैया मेरी तनिक सांवरी - Maiya Meri Tanik Saanvri - LYRICS-

मैया मेरी तनिक सांवरी काली मत कहियो काली मत कहियो

सीस मैया के टीका साजे बिंदिया लगाई सज जाएगी
काली मत कहियो काली मत कहियो


(इसी प्रकार से आगे कहते जाना है)

Sunday, September 19, 2021

काया तेरी रेल बना दूंगी - Kaya Teri Rail Bana Doongi - LYRICS-

काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

जा काया की दो आंख हैं, इनसे दर्शन कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दी कान हैं इनसे सत्संग सुन लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया की एक है जीवहा या से सुमिरन कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दो हाथ हैं इनसे सेवा कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दो पैर हैं इनसे तीरथ कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

Friday, September 17, 2021

ओ बंसी वाले कान्हा - O Bansi Vale Kanha - LYRICS-krishn bhajan

ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re
राधा से मिला दे मेरी बातें करवा दे
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

ना चाहिए तेरा सोना चांदी ना चाहिए तेरे हीरे मोती
न मोतियां की माला हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

न चाहिए तेरे बाग़ बगीचे न चाहिए रखवाला
हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

न चाहिए तेरे गौ और बछड़े  न चाहिए तेरे ग्वाला
हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

मेरे घर आए बृजवासी - Mere Ghar Aaye Beijvaasi - LYRICS-

मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

गणपति जी आए गौरा जी आईं, भोले हैं कैलाश वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

नारद जी आए लक्ष्मी जी अाई, विष्णु हैं वैकुंठ वासी  
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

हनुमत जी आए सीता जी अाई, राम अयोध्या वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

दाऊ जी आए राधाजी अाई, कान्हा है वृंदावन वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

बहना चलो गुरुजी के पास - Behna Chalo Guruji Ke Paas - LYRICS-

बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

भाई भतीजे जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद ने बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

देवर जेठ हैं जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

बेटा नाती जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना धन माया लेे बांट पास तेरे कुछ न छोड़ेंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

साजन जो भी तेरे अपने काम न आवेंगे
बहना मरघट तक का साथ बाद ने घर को आएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

Wednesday, September 15, 2021

गणपति गुण आधार सुन लो विनती - Ganpati Gun Aadhar Sun Lo Vinti - LYRICS-

गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
हे गौरा के लाल सुन लो विनती हमारी
विनती हमारी सुनो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी


वक्रतुंड त्रिशूल हाथ में ऋद्धि सिद्धि सब तेरे साथ में
कर सो बेड़ा पार सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

प्रथम जी पूज नाम गणपति पूरण करे सब काम गणपति
राखी मेरी लाज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

एक संत गज बदन विराजे कांधे पियरी जनेऊ साजे
शिव शंकर के लाल सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

मोदक प्रिय मुदी मंगल दायक विद्या वारिधी बुद्धि 
प्रदायक राखो शरण में आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

विघ्न हरण तुम मंगलकारी मूषक वाहन परम सुखारी
कर दो कृपा प्रभु आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

Saturday, September 11, 2021

कान्हा ये दुनियां मतलब की - Kanha Ye Duniyaan matlab ki - LYRICS-

कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

मीरा के साथी बहुत हुए जब जहर पिया तब कोई नहीं
प्याले पे आ गए बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

द्रौपदी के साथी बहुत हुए जब चीर खींचा तब कोई नहीं
साड़ी पे आ गए बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

हरिचंद के साथी बहुत हुए जब घड़ा उचा तब कोई नहीं
गगरी पे आ गए बनवारीबदुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

प्रहलाद के साथी बहुत हुए जब प्राण गए तब कोई नहीं
गोदी में उठा लिया बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

Thursday, September 9, 2021

भज लो राम नाम अर्जेंट - Bhaj Lo Ram Naam Argent - LYRICS-

भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 


ये मेरा है वो मीरा है कर रहा एग्रीमेंट
लेखा सबको देना होगा लेडीज हो या जेंट्स
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

काम क्रोध मद लोभ मोह के खुल रहे रेस्टोरेंट
खा लो पी लो मौज उड़ा लो करना होगा पेमेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

कोट पैंट और हट लगाकर बन रहा है पेटेंट
न जाने कब इस जीवन का हो जाए एक्सिडेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

हरिद्वार चाहे मथुरा काशी घूमो दिल्ली कैंट
मन में नाम प्रभु का रखो धोती पहने या पैंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

संत समागम सत्संग कर को ये सच्ची गवर्नमेंट
प्रभु कथा और हरि कथा में सब रहना प्रेजेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट

भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
 

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो - Satguru Pyare Meri Rang Do - LYRICS-

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

आप ही रंग दो चाहें भोले पे रंगा दो
प्रेम नगर में खुली है बजरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

लाल न ही रांगीयो गुरु हरि न ही रंगियों
ऐसी रंगा दी जैसी आपकी पगड़िया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

ऐसी रंगो गुरु रंग न है छूटे 
धोबिनीया धोने चाहे सारी उमरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

या चुनरी ए रंगा के रहूंगी 
सास लड़े चाहे लड़े ननादिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

Tuesday, September 7, 2021

तुम तो मुरली वाले - Tum To Murli Vale - LYRICS-

तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों की गागर नित उठ भरते 
मेरी मटकी मांझधार में अटकी
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों का माखन नित उठ खाते
मेरा माखन अधरन बीच अटकी
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों को दर्शन नित उठ देते
मेरी अखियां दर्शन को तरसिं
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों की गैया नित ही चराते
मेरी गईया वन वन में भटकिं 
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

Friday, September 3, 2021

ओ हो हो मंदिर में गज़ब हो गया - O Ho Ho Mandir Me Gajab Ho Gaya - LYRICS-

ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
ओ हो हो कान्हा से मिलन हो गया
मैंने पूजा की थाली सजाई और माखन मैं घर भूल आई
ओ हो हो मेरा कान्हा मचलने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से में जब मंदिर में अाई मेरी सखियों ने ढोलक बजाई ओ हो हो मेरा कान्हा ठुमकने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से जब में मंदिर में अाई मेरे कान्हा ने मचाई दुहाई
ओ ही हो मेरा कान्हा रुंठने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से जब मैं मंदिर में अाई मैने आंसुओं की माला
पहनाई ओ हो हो मेरा कान्हा प्रसन्न हो गया
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

kanahiya मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो - Kanahiya Mujhe Thodi Si Geeta Suna Do - LYRICS-

कान्हा मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो

न चाहिए कान्हा माथे का टीका 
कान्हा मेरे माथे पे चंदन लगा दो


न चाहिए कान्हा गले का हरवा 
कान्हा मुझे तुलसी की माला पहना दो


न चाहिए कान्हा हाथों के कंगना
कान्हा मेरे हाथो से दान करवा दो


न चाहिए कान्हा पैरों की पायल
कान्हा मुझे सारे तीरथ करा दो

Wednesday, September 1, 2021

अमृत बरस रहा सत्संग में - Amrit Baras Rayo Satsang Me - LYRICS-

अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत मीरा ने पी लयो है गई बाबरिया
जहर पचाने सतगुरू आ गए बन के सावरिया
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत अर्जुन ने पी लायो है गयो बाबरिया
ज्ञान सुनाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत नरसी ने पी लो है गयो बाबरिया 
भात भरने  सतगुरु आ गए बन के सावारिया
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत द्रौपदी ने पी लयाे है गई बाबरीया
चीर बढ़ाने सतगुरु सा गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत हरिश्चंद ने पी लो है गयो बाबरिया
गढ़ उचाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत प्रहलाद ने पी लो है गयो बाबरिया
प्राण बचाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया



Sunday, August 29, 2021

रहे बोल पपिहा मोर - Rahe Bol Papiha Mor - LYRICS-

रहे बोल पपिहा मोर हो मोर लियो जन्म श्याम ने गोकुल में  लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

नन्द के घर में बजे बधाई नाचें गावे गीत लुगाई
ए जी मच रहा अब तो शोर हां शोर
लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

बादल बरसे बिजली कड़की बासदेव का कलेजा धड़के
बरसे घटा घनघोर हो घोर
लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

मात यशोदा को सब कुछ मिल गया नन्द बाबा का दिल
भी खिल गया को आ गए नन्द किशोर किशोर
लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

मुख चूमें कभी लाड़ लड़ावे मन में यशोदा फूली न समावे
हुए शुभ कर्मन का जोर हो जोर
लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

अब तो री सखियों बज गए बारह आ गया प्यारा नन्द दुलारा देखो हो गई ब्रज में भोर हो भोर
लियो जन्म श्याम ने गोकुल में

Friday, August 27, 2021

नैना लड़ गए श्याम सलोने से - Naina Lad Gaye Shyam Salone Se - LYRICS-

नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए
हां जी नैना लड़ गए हांबे नैना लड़ गए
नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए

दिन नहीं चैन रात नहीं निंदिया नई प्रीत के होने से
नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए

तेरी मेरी प्रीत पुरानी प्रीत पुरानी लाला प्रीत पुरानी
जब से अाई मैं गौने से
नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए

तन मन वारूं तोपे तन मन वारुं हां नन्द बाबा के छौने पे
नैना लड़ गए श्याम सलोने से नैना लड़ गए


घर धंधे में फांसी बाबरी - Ghar Dhandhe Me Fansi Babri - LYRICS-

घर धंधे में फंसी बाबरी तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर आंख मिली है दर्शन तक न करे बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर कान दिए हैं सत्संग तक न सुनो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितनी सुंदर जिव्हा दी है सुमिरन तक न करो बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर हाथ दिए हैं दान तक न किया बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

कितने सुंदर पैर दिए हैं मंदिर तक न गई बाबरी
तोए कैसे राम मिलेंगे

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल - Dekh Liya Gaura Tere Mayke Ka Haal - LYRICS-

देख लिया गौरा तेरे मायके का हाल तेरा मायका
 कमाल तेरा मायका कमाल

पहली बार भोले गए ससुराल, टूटी सी खटिया बापे 
फटो हुओ टाट
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


दूजे बार भोले गए ससुराल, लंबो गिलास बामें
खट्टी सी छाछ तेरा मायका 
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


तिजी बार भोले गए ससुराल, मक्का की रोटी 
बापे सरसों का साग
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


चौथी बार भोले गए ससुराल, बैठे हैं पास कोई
कोई पूछे न हाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल


पांचवीं बार भोले गए ससुराल भोले ने गौरा को बुलाया
नार लिया घूंघट फुलाए लिया गाल
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

छठवीं बार भोले गए ससुराल गौरा ने भोले को देखा
मांग ली माफी और जोड़ लिए हाथ
तेरा मायका कमाल तेरा मायका कमाल

दिल तुमको दिया ओ सांवरे - Dil Tumko Diya O Saanvre - LYRICS-

दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे माथे पे मुकुट सजा है, उसमे हीरा जड़ा ओ सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे नैनों में कजरा लगा है, तेरी तिरछी नज़र आई सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे तन पे पीताम्बर सजा है, उसमे गोटा लगा ओ सां वरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

तेरे हाथों में मुरली सजी है वो जादू भरी ओ सांवरे
दिल तुमको दिया ओ सांवरे प्यार तुमसे किया ओ सांवरे

Tuesday, August 10, 2021

आयो फागुन को महीना सखी - Aayo Fagun Ko Maheena Sakhi - LYRICS-

आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना कैलाश चलेंगे वहीं डालेंगे झूला 
वहां गौरा जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना वैकुंठ चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां लक्ष्मी जी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना ब्रह्मलोक चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां ब्राह्मणी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना अयोध्या चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सीताजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना वृंदावन चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां राधाजी मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

एक दिना मंदिर में चलेंगे वहीं डालेंगे झूला
वहां सखियां मिलेंगी सखी डालो री झूला
आयो सावन को महीना सखी डालो री झूला 

Monday, August 9, 2021

हमारे भोले बाबा को मना लो - Hamaare Bhole Baba Ko Mana Lo - LYRICS-

हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

माथे पे चंद्रमा सोहे गले में सर्पों की माला
लटों में बह रही गंगा, नहा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले ने अंग भाभूती लगाई है, कमर में मृगछाला है
हाथ में डम डमा डमरू बजा लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे

भोले की नन्दी की सवारी बगल में गौरा महतारी
गोद में गणपति लाला खिला लो जिसका दिल चाहे
हमारे भोले बाबा कि मना लो जिसका दिल चाहे


Saturday, August 7, 2021

तुम तो भोलेनाथ हो - Tum To Bholenath Ho - LYRICS-

तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो
रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे 
तो भक्तों को दर्शन कैसे दोगे

रोज रोज भोले तुम जो ऐसा करोगे
तो अंधे को आंखें कैसे दोगे
तुम तो भोलेनाथ हो भंगीया पी के भूल जाते हो


इसी प्रकार से आगे- लंगड़ा, बांझन, कन्या, बालक आदि
कहकर भजन पूरा करें

भोले बाबा कमाल कर बैठे - Bhole Baba Kamal Kar Baithe - LYRICS-

भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे
जल का लोटा लाई नहलाने वो तो गंगा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

चंदन तो में लाई लगाने वो तो चंदा से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

फूलों की माला लाई पहनाने वो तो सर्पों से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

ढोलक मंजीरा लाई सुनाने वो तो डमरू से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

शाल दुशाला लाई पहनाने वो तो भस्मी/ बाघाम्बर से
प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

लड्डू पेड़ा लाई खिलाने वो तो भांगीया से प्यार कर बैठे
भोले बाबा कमाल कर बैठे वो तो गौरा से प्यार कर बैठे

Monday, August 2, 2021

SHIV POOJAN KE NIYAM

*🌷 शिव पूजन, कुछ नियम 🌷*

1. कभी भी तांबे के लोटे या बर्तन में दूध ना डालें । 
दूध हमेशा स्टील, पीतल या चांदी के पात्र में ही डालें । 
तांबे में दूध डालने से वह दूध संक्रमित हो जाता है और सड़ जाता है ।

2. शिवलिंग पर दूध, दही, शहद या कोई भी वस्तु चढ़ाने के बाद जल अवश्य चढ़ाएं । 
स्नान तभी पूर्ण होता है जब हमारी चढ़ाई वस्तु जल से पूरी तरह साफ कर दें ।

3. बहुत से लोग शिवलिंग पर ही  धूप या अगरबत्ती लगा देते हैं जोकि गलत है । 
उससे शिवलिंग पर गर्म राख गिरती है जिससे बचाव करना चाहिए ।

4. शिवलिंग के ऊपर रखे कलश में कभी भी दूध ना डालें । उसमे सिर्फ साफ जल ही डालें ताकि शिवलिंग पर साफ जल चढ़ता रहे और स्नान होता रहे । 
सिर्फ रुद्राभिषेक के समय ही कलश में दूध डाल सकते हैं ।

5. शिवलिंग पर कभी भी सिंदूर या रोली से टीका ना लगाएं । शिवलिंग पर सिर्फ चंदन का तिलक करें ।

6. कुछ लोग शिवलिंग पर ही रुपए चढ़ा देते हैं जो अनुचित है । 
रुपए की आवश्यकता भगवान को नहीं बल्कि मंदिर के कार्यों के लिए होती है । 
इसलिए कोशिश करें की हमेशा दान पात्र में ही रुपए डालें ।

7. कभी भी शिवलिंग की पूरी परिक्रमा ना करें । जिधर से जल बहता है उधर तक जाएं और वापस घूम जाएं ।

8. दीपक या धूप आदि शिवलिंग व मूर्तियों से थोड़ा दूरी पर रखें अन्यथा उसके धुएं से मूर्तियां काली पड़ जाती हैं ।

9. इसके अलावा बहुत से लोग विशेषकर महिलाएं मंदिरों में भगवान की मूर्ति के आगे लगें शीशे पर ही तिलक या भोग लगा देती हैं जिससे सारा शीशा धुंधला पड़ जाता है और भगवान के दर्शन अच्छे से नहीं हो पाते  हैं।
इससे बचें और अगर करना ही है तो तिलक हमेशा भगवान के चरणों में ही करें ।

10. कोशिश करें कि मंदिर में ज्यादा से ज्यादा साफ सफाई का ध्यान रखें और अपनी तरफ से कोई भी गंदगी ना फैलाएं ।


आशा है आप सभी इन बातों पर ध्यान देंगे और आगे से और भी लोगों को जागरूक करेंगे ।।

आप सभी को सावन की हार्दिक शुभकामनाएं ।

*🔱 हर हर महादेव 🔱*

Thursday, July 29, 2021

दीनबंधु दयालु दया kijiye- Deenbandhu Dayalu Daya Kijiye - LYRICS-

दीनबंधु दयालु दया कीजिये 
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये 

मेरे भगवन किसी को गरीबी न दो
मौत दे दो मगर बदनसीबी न दो
इस दुनिया से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम नैया हमारी भंवर में पड़ी
श्याम तेरे भरोसे में कब से खड़ी
पार हो न सके तो डुबा दीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
जहाँ पापों की वर्षा भारी है
जहाँ दुष्टों की रिश्तेदारी है
बदनामी से हमको बचा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...
श्याम अब तेरी दुनिया में मन न लगे
श्याम तेरे दरस बिन कल न पड़े
अपने चरणों में हमको लगा लीजिये
वरना हमको यहाँ से उठा लीजिये
दीनबंधु दयालु दया कीजिये...

लाल रंग प्यारा लगे हनुमान को - Laal Rang Pyara Lge Hanumaan ko - LYRICS-

लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का
मेंहदीपुर और सालासर ने बाला नाम प्यारा लगे हनुमान का    लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

लाल मुकुट और लाल तिलक है लाल लाल चोला 
मेरे हनुमान का    लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

लंबी पूंछ बेष बानर का मुख बड़ा प्यारा लगे हनुमान का
लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

शिव शंकर के वो अवतारी सिया राम बसे हृदय में
लाल रंग प्यारा लगे हनुमान का

Tuesday, July 27, 2021

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती - Kaise Chadhaaun Bhole Bel Phool Paati - LYRICS-

कैसे चढ़ाऊं भोले बेल फूल पाती
जटा इधर उधर  पूजा करने दो करने दो


शीश भोले के गंगा विराजे जल मैं कैसे चढ़ाऊं हो
गंगा हटा लो भोले जल मैं चढ़ाऊं कर डालो शिंगार हो


शीश भोले के चंदा विराजे तिलक मैं कैसे लगाऊं हो
चंदा हटा लो भोले तिलक लगाऊं कर डालो शिंगार हो


गल भोले के सर्पों की माला माला कैसे पहनाऊं हो
सर्प हटा लो भोले माला पहनाऊं कर डालो शींगार हो

अंग भोले के भस्मी लगी है शाल में कैसे पहनाऊं हो
भस्मी हटा लो भोले शाल ओढ़ा दूं कर डालो सिंगार हो


चरणों में तेरे नन्दी बैठा शीश में कैसे झुकाऊं हो
नन्दी हटा लो भोले शीश में झुका लूं दे दो आशीर्वाद हो