मेरा छोटा सा परिवार देख मत डर जइयो भातैया
जितने पत्ते पीपल में भतैया, मेरे उतने ही देवर जेठ
देख मत डर जइयो भातैया
जितने पत्ते तुलसी में भातैया, मेरी उतनी देवरानी जेठानी
देख मत डर जइयो भातैया
जितने मोती माला में भतैया, मेरी उतनी फूफस ननद
देख मत डर जइयो भातैया
जितने तारे अंबर में भातैया, मेरे उतने बाल गोपाल
देख मत डर जइयो भातैया
No comments:
Post a Comment