Wednesday, June 14, 2023

बिन हल्दी रंग लाई - Bin Haldi Rang Laai - LYRICS -

बिन हल्दी रंग लाई गुरु जी तेरे चरणों में आई

महल दुमेहले मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे तंबू नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई, बिन हल्दी...

कुटुंब कबीला मेरे घर बहुतेरा तेरे जैसी संगत नाहीँ
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

हलवा पूरी मेरे घर बहुतेरे तेरे जैसे लंगर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

साधु महात्मा मंदिर में बहुतेरे तेरे जैसे गुरुवर नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

सबद वचन ये गांव बहुतेरे तेरे जैसा सत्संग नाहीं
गुरु जी तेरे चरणों में आई,   बिन हल्दी...

कहत कबीर सुनो भई साधो गुरु बिन मुक्ति नाहिं 
गुरु जी तेरे चरणों में आई,  बिन हल्दी...

अरी बहना स्वर्ग से आयो संदेश - Ari Behna Swarg Se Ayo Sandesh - LYRICS-

अरी बहना स्वर्ग से आयो संदेश बुलावो आयो राम को

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटा से बात
भाई भाई मिल के रहियो जाना है सबको उसके ही पास
बुलावों आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बहुआन से बात
में तो अपनो धर्म निभा चली बांध के रखियो परिवार
बुलावो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं बेटी से बात
मन की तमन्ना मन में रह गई भैया करेगी तेरो ब्याह
बुलवो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं पति से बात
रोली मोली मेंहदी चुनरी मोतियां भरो मेरी मांग
बुलावो आयो राम को...

एक मिनट की मोहलत दे दो करूं हरि जी से बात
जीवन मेरा बीत गया अब कर दो भाव से पार
बुलावो आयो राम को...

Monday, June 12, 2023

ओ माली माली माली - O Mali mali mali -

ओ माली माली माली चार फूल दे दे
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी

निश् दिन फेरू राम की माला राम की माला श्याम की माला
एक चंद्र हैं एक सूर्य हैं दोनों करते जग में उजाला
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

एक भीलनी के बेर चवावे, माखन ब्रज से एक चुरावे
एक रामायण के नायक हैं एक गीता के छंद रचावे
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

जीवन के आधार हैं दोनों जग के पालन हार हैं दोनों
एक छवि है इन दोनों की विष्णु के अवतार हैं दोनों
राम रमैया कृष्ण कन्हैया दोनों को मनाऊंगी 
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
ओ माली...

पार्वती तेरा सैयां - Parvati Tera Saiyaan - LYRICS -

पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २
महल अटारी कुछ नहीं उनके, कैलाशी का वासी मैं देख आई
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

हाथी घोड़ा कुछ नहीं उनके, ननदी की करे सवारी मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

भांग धतूरा ढेर रखा है पिए भंग का प्याला मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

न कोई संगी न कोई साथी भूत हैं उनके संगी मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

वस्त्र आभूषण कुछ न उनके गाल मुंडो की माला मैं देख आई 
पार्वती तेरा सैयां मैं देख आई २

राखो लाज हमारी - Rakho Laaj Hamari - LYRICS -

राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थे देवी देवता अब पुज रही है कलारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थे बाप महतारी अब पुज रही घरवारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

पहले पुजत थी बहन भांजी अब पुज रही है सारी
राखो लाज हमारी ओ सतगुरु राखो लाज हमारी

Tuesday, June 6, 2023

कब आओगे मुरलिया वाले - Kab Aaoge Muraliya Vaale - LYRICS -

कब आओगे मुरलिया वाले कब आओगे मुरलिया वाले
तू नहीं आया आ गए सारे,  कब आओगे मुरलिया वाले

सपनों में सपना छोड़ गया तू, आज अकेला छोड़ गया तू
फूलों पे चलके लगता है ऐसे , पांव के नीचे अंगारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

ऐसा न हो कि तू न आए, भारी सभा में लाज बचाने
तड़प तड़प के बिलख बिलख के, मार जाएं तेरे मारे
कब आओगे मुरलिया वाले...

दूर बहुत क्या देश है तेरा, पहुंचा नहीं संदेश है मेरा
सपनों के मोहन जल्दी से आजा, देर न कर मेरे प्यारे
कब आओगे मुरलिया वाले...