Thursday, November 28, 2019

Maya Mat More Bande - Lyrics

माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
महल तिवारे तेरे संग नहीं जाएंगे
माटी को डेला तेरे संग में जावेगो
वो डेला मरघट रह जाएगौ
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
कपड़ा लात्ता तेरे संग न जाएंगे
दो गज कपड़ा तेरे संग में जाएगा
वो कपड़ा मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
सोना चांदी तेरे संग न जाएंगे
सोने को मोती तेरे संग में जाएगा
वो मोती मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
तांबा पीतल तेरे संग न जाएगा
माटी की मटकी तेरे संग में जाएगी
वो मटकी मरघट रह जाएगी
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
खाना पीना तेरे संग न जाएगा
आटे के पुतले तेरे संग में जाएंगे
वो पुतले मरघट रह जाएंगे
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
धन दौलत तेरे संग न जाएगी
एक रुपइया तेरे संग में जाएगा
वोऊ रुपइया मरघट रह जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२
कुटुंब कबीला तेरे संग न जाएगा
वो कुटुंब मरघट तक जाएगा
माया मत जोरे बंदे माय मार डालेगी२


Jamuna Pe Baitho Intezaar kare

जमुना पे बैठो इंतज़ार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे

जब में जाती पनिया भरण को पीछे पीछे आता है
कनकरिया मार परेशान करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मै जाती जमुना नहाने पीछे पीछे आता है
लेके चीर कदंब पे बैठो वहीं से सैन चलाता है
चीर देने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती दही बेचन को पीछे पीछे आता है।
मटकी के टुकड़े हजार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती दही बिलोने पीछे पीछे आता है।
सारे दही को खाकर वहीं से सैन चलाता है।
दहिया खाने से इंकार करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

जब मैं जाती रास रचाने पीछे पीछे आता है।
सारी सखियों में बदनाम करे मेरो कन्हैया मोसे प्यार करे।
जमुना पे बैठो इंतज़ार करे...

Wednesday, November 27, 2019

Satsang Me Baith Meera Gopal - Lyrics

सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
संतों में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा ने जहर भेजा
जहरों के प्याले में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा ने सर्प भेजा
सर्पों के पिटारे में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा को मारने को राणा खुद ही चले आए
राणा की कटारी पे घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए
मीरा गली गली डाल मीरा वृंदावन डोले
वृंदावन गलियों में घनश्याम नजर आए
सत्संग में बैठ मीरा गोपाल भजन गाए

Thursday, November 21, 2019

Rishi Valmiki Ki Kutiya Mein - Lyrics

ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं
जंगल में आग जब लगती है उसे सभी बुझाने आते हैं
जब में में आग लग जाती है उसे कोई बुझा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

कपड़े में दाग जब लगता है साबुन से मिटाया जाता है
जब कुल में दाग लग जाता है उसे कोई छुड़ा नहीं पाता
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जब तन से कपड़ा फटता है सुई द्धगे से वो दिल जाता है, जब दिल से दिल फट जाता है उसे कोई भी दिल नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जो गहरी नींद में सो जाए उसे सभी जगाने आते है
जो हरी की नींद में सो जाए उसे कोई जगा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

जो ठोकर खाकर गिर जाए उसे सभी उठने आते हैं
जो नज़रों से गिर जाता है उसे कोई उठा नहीं पाता है
ऋषि वाल्मीकि की कुटिया में एक सीता प्यारी रहती हैं

Wednesday, November 13, 2019

Are Man Murakh Agyani- Tune - Lyrics

अरे मन मूर्ख अज्ञानी तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये शीश उसी से कहते है जो राम चरण झुक जाता है
तूने खूब कारी ढोया ढोई तूने राम न जाने तो क्या जाना

तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये कान उसी से कहते हैं जो राम भजन सुन लेता है
तूने खूब सुनी चुगली चांटीतूने राम न जाने तो क्या जाना
तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये आंख उसी से कहते हैं जो राम दरस कर लेता है
तूने खूब करी सैंना मानीतूने राम न जाने तो क्या जाना
तूने राम न जाने तो क्या जाना
ये जीभ उसी से कहते है जो राम भजन गा लेती है
तूने खूब करी चाटा चूटी तूने राम न जाने तो क्या जाना
 
ये हाथ उसी से कहतेहैं जो दान पुण्य कर लेते हैं
तूने खूब करी हैरा फेरीतूने राम न जाने तो क्या जाना

ये पैर उसी से कहते हैं जो मंदिर तक चले जाते हैं
तूने खूब करी डोला डालीतूने राम न जाने तो क्या जाना

Are Hey Man Murakh Agyani- Lyrics

अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये शीश उसी से कहते हैं जो रामचरण झुक जाता है
तूने खूब कारी ढोआ ढाई तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये कान उसी से कहते हैं जो राम भजन सुन लेता है तूने खूब सुनी चुगली चांटी ।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये आंख उसी से कहते हैं जो राम दर्श कर लेते हैं
तूने खूब कारी सैना मानी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये जीभ उसी से कहते हैं जो राम भजन गा लेती है
तूने खूब कारी चाटा  चट्टी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये हाथ उसी से कहते हैं जो दान पुण्य कर लेते हैं
तूने खूब कारी हेरा फेरी।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना
ये पैर उसी से कहते हैं जो मंदिर तक चले जाते हैं
तूने खूब कारी डोला डाली।तेने राम न जाने तो क्या जाना
अरे हे मन मूर्ख अज्ञानी तेने राम न जाने तो क्या जाना

Thursday, November 7, 2019

Dulha Saligram Tulsa Bani Re- Lyrics

दूल्हा सालिग्राम तुलसा बनी रे दुल्हनियां
एक दिन वो प्यारी तुलसा पनिया भरण को जाती है
बीच में मिल गईं चतुर राधिका वो इठला के बोली रे
तुलसा लागे है मेरी सौतानिया तुलसा बनी रे....

इतने वचन सुने तुलसा ने बदन गयो कुम्हलाई रे
हालात कंपत घर को आयिं पलंग लियो लटकाई रे
इतने में आए मनमोहन२ कैसी हो तुलसा अनमनिया
तुलसा बनी रे....

तुमरी राधा बड़ी चतुर है बोली ओली टोली रे
सब सखियन में तना मारे तुलसा सौत हमारी है
हरदम लिए हो अपनी राधा रनिया ओ हरदम..
तुलसा बनी रे...

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन जो कोई पर जिमावे रे
बिन तुलसा कोई एक ना भावे करे जतन कोई लाखों रे
सिर के ऊपर ऐसे बैठी जैसे मुकुट में जड़ी मणियां
तुलसा बनी रे...

तुलसा मेरी परम प्यारी जाको भेद ना पावें रे
सुर नर मुनि जन सकल देवता विमल - विमल जस गावे रे
वेदों में लिखी इनकी गाथनिया
तुलसा बनी रे...

Wednesday, November 6, 2019

Mere Angna Me Tulsa Ka... Lyrics-

मेरे अंगने में तुलसा का बड़ा धाम है
जिसकी सूंड लंबी उसका भी बड़ा नाम है
गौरा जी के लाला गणपति जी उनका नाम है
मेरे अंगने....
जिसकी पूंछ लंबी उनका भी बड़ा नाम है
अंजनी के लाल हनुमत उनका नाम है
मेरे अंगने में....
जिसने चीर बढ़या उसका भी बड़ा नाम है
यशुमती का लाला श्री कृष्ण उनका नाम है
मेरे अंगने में....
जिसने जान बचाई उसका भी बड़ा नाम है
सत्यवान की भार्या सावित्री उनका नाम है
मेरे अंगने में....