Thursday, September 30, 2021

मेरी मां पूनम का चांद - Meri Maan Poonam Ka Chaand - LYRICS-

मेरी मां पूनम का चांद हो चांद माथे बिंदिया चमक रही
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

सीस मैया के टीका सोहे,मां की बिंदिया करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

हाथ मैया के चूड़ी सोहे, मां की मेहंदी करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

कमर मैया के पेटी सोहे, मां का गुच्छा करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

पैर मैया के पायल सोहे, मां का माहावर करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

अंग मैया के सारी सोहे, मां की चुनरी करे कमाल
माथे पे बिंदिया चमक रही -२ मेरी मां...

Wednesday, September 29, 2021

गुफा में से निकली पहाड़ तोड़ के - Gufa Me Se Nikali Pahad Tod Ke - LYRICS-

गुफा में से निकली पहाड़ तोड़ के पहाड़ तोड़ के
लाल लाल लहंगा चूनर ओढ़ के


विष्णु जी आए वैकुंठ छोड़ के, लक्ष्मी जी अाई 
जयकारा बोल के, गुफा में से...


भोले जी आए कैलाश छोड़ के, गौरा जी अाई
जयकारा बोल के,  गुफा में से ...


राम जी आए अयोध्या छोड़ के सीता जी अाई 
जयकारा बोल के,  ...

कान्हा जी आए द्वारिका छोड़ के राधाजी अाई
जयकारा बोल के,  ...

आगे लाल लंगोट वाला - Aage Lal Langote Vala -LYRICS-

आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका

सीस मैया के टीका सोहे बिंदिया पे बहार अाई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


हाथ मैया के कंगना सोहे मेहंदी पे बहार आई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


पैर मैया के पायल सोहे महावर पे बहार अाई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका


अंग मैया के सारी सोहे चुनरी पे बहार आई रे
मां कालका
आगे लाल लंगोट वाला पीछे भैरों बाबा
बीच में भवानी अाई री मां कालका

Tuesday, September 28, 2021

चुनरिया मेरी ऐसी रंगाईयो रंगरेज - Chunariya Meri Asi Rangaiyo Rangrej - LYRICS-

चुनरिया मेरी ऐसी रंगैयो रंगरेज ऐसी रांगैयो रंगरेज
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

एक पल्ले पे भोले बाबा दूजे पे हो पार्वती
तीसरे पे ब्रहम्मा विष्णु चौथे पे लक्ष्मी सरस्वती
बू ढो नादिया बैल सवारी, गुंघट पे लिखियो गणेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

आस पास हो नदिया नार बीच समुंदर धारा हो
गंगा जमुना सरियू मैया त्रिवेणी की धारा हो
कमली वाले ऐसी रंगीयों धोने से होए न सफेद
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

राधा रंगीली छैल छबीली रुक्मिणी सतभामा प्यारी
सोलह हजार आठ पटरानी इनमें नाचें गिरधारी
अर्जुन के हो रथ के साथी गीता का लिखी उपदेश
चुनरिया मेरी ऐसी रेंगैयो रंगरेज

मैया मेरी तनिक सांवरी - Maiya Meri Tanik Saanvri - LYRICS-

मैया मेरी तनिक सांवरी काली मत कहियो काली मत कहियो

सीस मैया के टीका साजे बिंदिया लगाई सज जाएगी
काली मत कहियो काली मत कहियो


(इसी प्रकार से आगे कहते जाना है)

Sunday, September 19, 2021

काया तेरी रेल बना दूंगी - Kaya Teri Rail Bana Doongi - LYRICS-

काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

जा काया की दो आंख हैं, इनसे दर्शन कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दी कान हैं इनसे सत्संग सुन लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया की एक है जीवहा या से सुमिरन कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दो हाथ हैं इनसे सेवा कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

या काया के दो पैर हैं इनसे तीरथ कर लूंगी
तब तेरो पिछो छोडूंगी
काया तेरी रेल बना दूंगी तब तेरो पिछो छोडूंगी

Friday, September 17, 2021

ओ बंसी वाले कान्हा - O Bansi Vale Kanha - LYRICS-krishn bhajan

ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re
राधा से मिला दे मेरी बातें करवा दे
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

ना चाहिए तेरा सोना चांदी ना चाहिए तेरे हीरे मोती
न मोतियां की माला हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

न चाहिए तेरे बाग़ बगीचे न चाहिए रखवाला
हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

न चाहिए तेरे गौ और बछड़े  न चाहिए तेरे ग्वाला
हमे तो राधा...
ओ बंसी वाले कान्हा हमें तो राधा से मिला दे re

मेरे घर आए बृजवासी - Mere Ghar Aaye Beijvaasi - LYRICS-

मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

गणपति जी आए गौरा जी आईं, भोले हैं कैलाश वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

नारद जी आए लक्ष्मी जी अाई, विष्णु हैं वैकुंठ वासी  
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

हनुमत जी आए सीता जी अाई, राम अयोध्या वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

दाऊ जी आए राधाजी अाई, कान्हा है वृंदावन वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

बहना चलो गुरुजी के पास - Behna Chalo Guruji Ke Paas - LYRICS-

बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

भाई भतीजे जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना भर तो देंगे भात बाद ने बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

देवर जेठ हैं जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना हिस्सा लेंगे बांट बाद में बहुत सुनाएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

बेटा नाती जो भी तेरे काम न आएंगे
बहना धन माया लेे बांट पास तेरे कुछ न छोड़ेंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

साजन जो भी तेरे अपने काम न आवेंगे
बहना मरघट तक का साथ बाद ने घर को आएंगे
बहना चलो गुरुजी के पास गुरुजी ज्ञान बताएंगे

Wednesday, September 15, 2021

गणपति गुण आधार सुन लो विनती - Ganpati Gun Aadhar Sun Lo Vinti - LYRICS-

गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी
हे गौरा के लाल सुन लो विनती हमारी
विनती हमारी सुनो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी


वक्रतुंड त्रिशूल हाथ में ऋद्धि सिद्धि सब तेरे साथ में
कर सो बेड़ा पार सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

प्रथम जी पूज नाम गणपति पूरण करे सब काम गणपति
राखी मेरी लाज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

एक संत गज बदन विराजे कांधे पियरी जनेऊ साजे
शिव शंकर के लाल सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

मोदक प्रिय मुदी मंगल दायक विद्या वारिधी बुद्धि 
प्रदायक राखो शरण में आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

विघ्न हरण तुम मंगलकारी मूषक वाहन परम सुखारी
कर दो कृपा प्रभु आज सुन लो विनती हमारी
गणपति गुण आधार सुन लो विनती हमारी

Saturday, September 11, 2021

कान्हा ये दुनियां मतलब की - Kanha Ye Duniyaan matlab ki - LYRICS-

कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

मीरा के साथी बहुत हुए जब जहर पिया तब कोई नहीं
प्याले पे आ गए बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

द्रौपदी के साथी बहुत हुए जब चीर खींचा तब कोई नहीं
साड़ी पे आ गए बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

हरिचंद के साथी बहुत हुए जब घड़ा उचा तब कोई नहीं
गगरी पे आ गए बनवारीबदुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

प्रहलाद के साथी बहुत हुए जब प्राण गए तब कोई नहीं
गोदी में उठा लिया बनवारी दुनियां में अपना कोई नहीं
कान्हा ये दुनियां मतलब की दुनियां में अपना कोई नहीं

Thursday, September 9, 2021

भज लो राम नाम अर्जेंट - Bhaj Lo Ram Naam Argent - LYRICS-

भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 


ये मेरा है वो मीरा है कर रहा एग्रीमेंट
लेखा सबको देना होगा लेडीज हो या जेंट्स
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

काम क्रोध मद लोभ मोह के खुल रहे रेस्टोरेंट
खा लो पी लो मौज उड़ा लो करना होगा पेमेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

कोट पैंट और हट लगाकर बन रहा है पेटेंट
न जाने कब इस जीवन का हो जाए एक्सिडेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

हरिद्वार चाहे मथुरा काशी घूमो दिल्ली कैंट
मन में नाम प्रभु का रखो धोती पहने या पैंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 

संत समागम सत्संग कर को ये सच्ची गवर्नमेंट
प्रभु कथा और हरि कथा में सब रहना प्रेजेंट
भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
यहां निरंतर आना जाना कोई न परमानेंट

भज लो राम नाम अर्जेंट भज लो राम नाम अर्जेंट 
 

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो - Satguru Pyare Meri Rang Do - LYRICS-

सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

आप ही रंग दो चाहें भोले पे रंगा दो
प्रेम नगर में खुली है बजरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

लाल न ही रांगीयो गुरु हरि न ही रंगियों
ऐसी रंगा दी जैसी आपकी पगड़िया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

ऐसी रंगो गुरु रंग न है छूटे 
धोबिनीया धोने चाहे सारी उमरिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

या चुनरी ए रंगा के रहूंगी 
सास लड़े चाहे लड़े ननादिया
सतगुरु प्यारे मेरी रंग दो चुनरिया 

Tuesday, September 7, 2021

तुम तो मुरली वाले - Tum To Murli Vale - LYRICS-

तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों की गागर नित उठ भरते 
मेरी मटकी मांझधार में अटकी
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों का माखन नित उठ खाते
मेरा माखन अधरन बीच अटकी
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों को दर्शन नित उठ देते
मेरी अखियां दर्शन को तरसिं
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

औरों की गैया नित ही चराते
मेरी गईया वन वन में भटकिं 
तुम तो मुरली वाले जन्म के कपटी

Friday, September 3, 2021

ओ हो हो मंदिर में गज़ब हो गया - O Ho Ho Mandir Me Gajab Ho Gaya - LYRICS-

ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया
ओ हो हो कान्हा से मिलन हो गया
मैंने पूजा की थाली सजाई और माखन मैं घर भूल आई
ओ हो हो मेरा कान्हा मचलने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से में जब मंदिर में अाई मेरी सखियों ने ढोलक बजाई ओ हो हो मेरा कान्हा ठुमकने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से जब में मंदिर में अाई मेरे कान्हा ने मचाई दुहाई
ओ ही हो मेरा कान्हा रुंठने लगा
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

घर से जब मैं मंदिर में अाई मैने आंसुओं की माला
पहनाई ओ हो हो मेरा कान्हा प्रसन्न हो गया
ओ हो हो मंदिर में गजब हो गया

kanahiya मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो - Kanahiya Mujhe Thodi Si Geeta Suna Do - LYRICS-

कान्हा मुझे थोड़ी सी गीता सुना दो

न चाहिए कान्हा माथे का टीका 
कान्हा मेरे माथे पे चंदन लगा दो


न चाहिए कान्हा गले का हरवा 
कान्हा मुझे तुलसी की माला पहना दो


न चाहिए कान्हा हाथों के कंगना
कान्हा मेरे हाथो से दान करवा दो


न चाहिए कान्हा पैरों की पायल
कान्हा मुझे सारे तीरथ करा दो

Wednesday, September 1, 2021

अमृत बरस रहा सत्संग में - Amrit Baras Rayo Satsang Me - LYRICS-

अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत मीरा ने पी लयो है गई बाबरिया
जहर पचाने सतगुरू आ गए बन के सावरिया
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत अर्जुन ने पी लायो है गयो बाबरिया
ज्ञान सुनाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत नरसी ने पी लो है गयो बाबरिया 
भात भरने  सतगुरु आ गए बन के सावारिया
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत द्रौपदी ने पी लयाे है गई बाबरीया
चीर बढ़ाने सतगुरु सा गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत हरिश्चंद ने पी लो है गयो बाबरिया
गढ़ उचाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया

ये अमृत प्रहलाद ने पी लो है गयो बाबरिया
प्राण बचाने सतगुरु आ गए बन के सवारियां
अमृत बरस रहो सत्संग में अरे मन पी लेे बाबरिया