Showing posts with label ekadashi bhajan. Show all posts
Showing posts with label ekadashi bhajan. Show all posts

Friday, September 17, 2021

मेरे घर आए बृजवासी - Mere Ghar Aaye Beijvaasi - LYRICS-

मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

गणपति जी आए गौरा जी आईं, भोले हैं कैलाश वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

नारद जी आए लक्ष्मी जी अाई, विष्णु हैं वैकुंठ वासी  
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

हनुमत जी आए सीता जी अाई, राम अयोध्या वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

दाऊ जी आए राधाजी अाई, कान्हा है वृंदावन वासी
मेरे घर आए बृजवासी में ग्यारस उपासी

Monday, July 19, 2021

व्रत ग्यारस का सबसे महान - Vrat Gyaras Ka Sabse Mahaan - LYRICS-

व्रत ग्यारस का सबसे महान 
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे मात पिता है
राधिके वह घर आज्ञा धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे सास ससुर हैं
राधिके वह घर सेवा धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे बहन भांजी
राधिके वह घर पुण्य समान
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे गौ की सेवा
राधिके वह घर सेवाधाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में  राधे तुलसी की पूजा
राधिके वहां आवैं सालिग्राम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे संतों की सेवा 
राधिके वह घर तीरथ धाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे पति की सेवा 
राधिके वह घर स्वर्ग समान
करो नित विष्णु जी का ध्यान

जिस घर में राधे सत्संग होवे 
राधिके वह घर मुक्तिधाम
करो नित विष्णु जी का ध्यान

Sunday, July 4, 2021

ग्यारस का व्रत में करती - Gyaras Ka Vrat Main Karti - LYRICS-

ग्यारस का व्रत में करती हरि नाम की माला जपती

मैंने पहली माला फेरी सासुल ने आकर घेरी
कभी करती न सेवा मेरी 
हरि नाम की माला जपती

मैंने दूजी माला फेरी बेटे ने आकर घेरी
कुछ काम धाम न करती
हरि नाम की माला जपती

मैंने टीजी माला फेरी बहुअल ने आकर घेरी
कभी मेरे बच्चे न खिलाती 
हरि नाम की माला जपती

मैंने चौथी माला फेरी बेटी ने आकर घेरी
कुछ देन लेन न करती
हरि नाम की माला जपती

मैंने पांचवीं माला फेरी पोते ने आकर घेरी
कभी मुझे न घुमाती फिराति
हरि नाम की माला जपती

मैंने छठवीं माला फेरी साजन ने आकर घेरी
कभी मेरे पास न बैठती 
हरि नाम की माला जपती

Saturday, July 3, 2021

ग्यारस उपासी रह लेे - Gyaras Upaasi Reh Le - LYRICS-

ग्यारस उपासी रह लेे तेरो तर जाएगो जियरा
तर जाएगी जियारा संभल जाएगो जियरा

मात पिता और गुरु अपने की तीनों के वचनों पे चल रे
तेरो तर जाएगो जियारा

सास ससुर और पति अपने की तीनों की सेवा कर रे
तेरो तर जाएगो जियारा

बहन भांजी और जैठोता तीनों का आदर कर रे
तेरो तर जाएगो जियारा

गंगा जमुना और त्रिवेणी तीनों में गोता लगा ले 
तेरो तर जाएगो जियारा
गीता, भागवत और रामायण तीनों को दिल से सुन रे 
तेरो तर जाएगो जियारा

Monday, June 21, 2021

सखी री कर लो व्रत - Sakhi Ri Kar Lo Vrat - LYRICS-

सखी री कर लो व्रत ग्यारस का हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें गाय मिलेगी, सखी री कर लो गौ का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें कन्या मिलेगी सखी री कर लो कन्या दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें कांटे लगेंगे सखी री कर लो जूता दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें प्यास लगेगी सखी री कर लो जल का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें भूख लगेगी सखी री कर लो अन्न का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें गर्मी लगेगी सखी री कर लो पंखा दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें बारिश मिलेगी सखी री कर लो छाता दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें सर्दी लगेगी सखी री कर लो कम्बल दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

दिन दुखी की सेवा करियो दया भाव हृदय में रखियो
अरे तुझे मिल जाए मुक्ति दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

Saturday, May 22, 2021

दिल मतवाला जपूं कैसे माला - एकादशी भजन - Lyrics


                             YouTube

दिल मतवाला जपूं कैसे माला,
मन मतवाला जपूं कैसे माला x2

इस माला में सौ आठ गुइन्यां 
उंगली में पड़ गया छाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला

नहाएं धोए मैं पूजा पे बैठी।
दिल में लग गया ताला 
दिल मतवाला जपूं कैसे माला
हाय राम मन मतवाला जपूं कैसे माला।

इस काया के दस दरवाजे
जैसे मकड़ी का जाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला

Thursday, May 6, 2021

ग्यारस का दिन आया -Gyaras Ka Din Aaya- LYRICS-

ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

राम राम बोलो सीताराम बोलो माला में जपो सीताराम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

श्याम श्याम बोलो राधेश्याम बोलो माला में जपो राधे श्याम    हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ओम ओम बोलो हरिओम बोलो माला में जपो हरिओम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

न जाएगी संग ये काया न जाएगी ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ग्यारस का व्रत कर ले वन्दे कर्मन की है ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

Monday, April 5, 2021

राम गए हैं वनवास - Ram Gaye Hain Vanvaas - LYRICS-

राम गए हैं वनवास सीता करें एकादशी
कहो तो सीता तुमको टीका बनवाए दूं
गोरा बदन कुम्हलाई सीता छोड़ो एकादशी

टीका तो मेरे माथे की शोभा ग्यारस करे उद्धार
मैं न छोडूं एकादशी, राम गए हैं वनवास....

(इसी प्रकार से सभी जेवर के नाम बोलकर भजन
को आगे बढ़ाना है)