Sunday, September 11, 2022

मेरी पांचों उंगलियां - Meri Paanchon Ungaliya - LYRICS -

मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की
जय बोलो सीताराम की जय बोलो राधेश्याम की
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की

पहली उंगलियां ने मुंदरी पहनी, याने मुंदरी पहनी राम नाम की
जय बोलो सीताराम की

दूजी उंगलियां ने रोली लगाई, याने रोली लगाई राम नाम की
जय बोलो सीताराम की

तीजी उंगलियां ने माला फेरी याने माला फेरी हरी नाम की
जय बोलो सीताराम की

चौथी उंगलियां ने राह दिखाई याने राह दिखाई चारों धाम की
जय बोलो सीताराम की

पांचवे अंगूठे ने चुटकी बजाई याने चुटकी बजाई हनुमत नाम की  जय बोलो सीताराम की


छठवीं हथेली ने ताली बजाई याने ताली बजाई सत्संग की
जय बोलो सीताराम की

Thursday, September 8, 2022

गौरा सारी दुनिया मनावे - Gaura Sari Duniya Manaave- LYRICS -

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने ब्रह्मा जी आए ब्रह्मा जी आए संग ब्रह्ममणि को लाए, वेदों के रचैया मैया पूजन तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने विष्णु जी आए विष्णु जी आए संग लक्ष्मी जी को लाए, शंख के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने भोले जी आए भोले जी आए संग आपको भी लाए, डमरू के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने राम जी आए राम जी आए संग सीताजी को लाए
धनुष के चलैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने कान्हा जी आए कान्हा जी आए संग राधा जी को लाए, बंसी के बजैया मैया पूजे तेरे लाल को

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

इनको मनाने सतगुरु जी आए सतगुरूजी आए साधु संत को भी लाए ज्ञान के बतैया मैया पूजे तेरे लाल को 

गौरा सारी दुनिया मनावे तेरे लाल को, मनावे तेरे लाल को 
पूजे तेरे लाल को

Thursday, September 1, 2022

पुरवा सुहानी चले ठंडी हवा - PURVA SUHAANI CHALE THANDI HAVA - LYRICS

पुरवा सुहानी चले ठंडी हवा रुनक झुनक मेरी खेले लला

सासू न आएं हमारा क्या करें, सासू का काम मेरी मम्मी करें
मैंने न किसी की खुशामद करूं, उठाए सारा नेग बक्से में धरूं

इसी तरह से आगे गाना है