जय बोलो सीताराम की जय बोलो राधेश्याम की
मेरी पांचों उंगलियां बड़े काम की जय बोलो सीताराम की
पहली उंगलियां ने मुंदरी पहनी, याने मुंदरी पहनी राम नाम की
जय बोलो सीताराम की
दूजी उंगलियां ने रोली लगाई, याने रोली लगाई राम नाम की
जय बोलो सीताराम की
तीजी उंगलियां ने माला फेरी याने माला फेरी हरी नाम की
जय बोलो सीताराम की
चौथी उंगलियां ने राह दिखाई याने राह दिखाई चारों धाम की
जय बोलो सीताराम की
पांचवे अंगूठे ने चुटकी बजाई याने चुटकी बजाई हनुमत नाम की जय बोलो सीताराम की
छठवीं हथेली ने ताली बजाई याने ताली बजाई सत्संग की
जय बोलो सीताराम की
No comments:
Post a Comment