Friday, January 28, 2022

राम नाम को जप ले प्यारे - Ram Naam Ko Jap Le Pyare - LYRICS-https://youtu.be/iwo8EAiKh0U

राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है

बचपन आया खेल गंवाया दूध पिया इठलाना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है

आई जवानी लाल हुईं अंखियां, चलत चलत इतराना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है

आया बुढ़ापा कमर हुई टेढ़ी ले लाठिया पछताना है
हंस अकेला उड़ जाना है
राम नाम तुम जप लो प्यारे सभी धारा रह जाना है 

Thursday, January 20, 2022

मंदिर मंदिर में विराजे भगवान - Mandir Mandir Me Viraje Bhagvaan - LYRICS-https://youtu.be/RFLmqONOMzo

मंदिर मंदिर में विराजे भगवान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन हरिद्वार चलेंगे वहीं दर्शन करने को
गंगा मैया में करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन वृंदावन चलेंगे वहीं दर्शन करने को
जमुना मैया में करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन अयोध्या चलेंगे वहीं दर्शन करने को
सरयू मैया में करेंगे स्नानचलो तो दर्शन कर आएं

एक दिन आश्रम चलेंगे वहीं दर्शन करने को
गुरु ज्ञान से करेंगे स्नान चलो तो दर्शन कर आएं

Tuesday, January 11, 2022

बंसी बाजी कहीं मथुरा में - Bansi Baji Kahin Mathura Me - LYRICS-https://youtu.be/2fmQA57Imfo

बंसी बाजी कहीं गोकुल में कहीं बंसी बजी
घूंघट के पट खोले री गुजरिया, घूंघट के पट न खोलूं कान्हा
लाज जाए मेरे तीनों कुल की

बंसी बाजी कहीं मथुरा में कहीं बंसी बजी
घूंघट के पट खोले री गुजरिया, घूंघट के पट न खोलूं कान्हा
लाज जाए मेरे तीनों कुल की

बंसी बाजी कहीं गोवर्धन में कहीं बंसी बजी
घूंघट के पट खोले री गुजरिया, घूंघट के पट न खोलूं कान्हा
लाज जाए मेरे तीनों कुल की

बंसी बाजी कहीं वृंदावन में कहीं बंसी बाजी
घूंघट के पट खोले री गुजरिया, घूंघट के पट न खोलूं कान्हा
लाज जाए मेरे तीनों कुल की

बंसी बाजी कहीं मधुवन में कहीं बंसी बाजी
घूंघट के पट खोले री गुजरिया, घूंघट के पट न खोलूं कान्हा
लाज जाए मेरे तीनों कुल की

Saturday, January 8, 2022

पीले फूलों की बगिया - Peele Phoolon Ki Bagiya - LYRICS-

पीले फूलों की बगिया सुहानी, मेरी बगिया में आओ राधारानी

माथे टीका सजाऊं, मांग सिंदूर सजाऊं
माथे बिंदिया चमकती सुहानी   मेरी बगिया....
पीले फूलों की बगिया सुहानी, मेरी बगिया में आओ राधारानी

हाथ चूड़ी पहनाऊं, और कंगना पहनाऊं
और मेंहदी चमकती सुहानी     मेरी बगिया....
पीले फूलों की बगिया सुहानी, मेरी बगिया में आओ राधारानी

पैर बिछिए पहनाऊं, और महावर लगाऊं
और पायल छनकती सुहानी    मेरी बगिया....
पीले फूलों की बगिया सुहानी, मेरी बगिया में आओ राधारानी

अंग लहंगा पहनाऊं और चोली पहनाऊं
सर पे चुनरी चमकती सुहानी     मेरी बगिया....
पीले फूलों की बगिया सुहानी, मेरी बगिया में आओ राधारानी

Thursday, January 6, 2022

मैने तेरे भरोसे गुरुदेव - Maine Tere Hi Bharose Gurudev - LYRICS-https://youtu.be/X4EbFMZMNM4

मैने तेरे भरोसे गुरुदेव सागर में नैया डार दई

अरे काहे की तो नाव बनाई काहे की पतवार
जाने काहे की लगी जंजीर
सागर में नैया डार दई

हृदय की तो नाव बनाई काया की पत वार
हो जामे सांसों की डारी जंजीर
सागर में नैया डार दई

कौन नाव में बैठनहारे कौन है खेवनहार
हो जाको कौन लगावे बेड़ा पार
सागर में नैया डार दई

संगत नाव में बैठन हारे सत्संग खेवनहार

हो जाको गुरुजी लगावें बेड़ा पार

सागर में नैया डार दाई

लाल चुनरिया ओढ़ के में तो जाऊं गुरु के पास
हो मेरो जन्म सफल है जाय
सागर में नैया डार दई

Sunday, January 2, 2022

ज्ञान की बात बताऊं - Gyan Ki Baat Bataaun - LYRICS-https://youtu.be/AyGxKxOjBzo

ज्ञान की बात बताऊं बहन हृदय में रख लेना

सो ओ अबेरी उठो सबेरी काम करो सब घर को
बहन यही भजन हरि को है

नहाय धोय के भोजन बनाओ पेट भरो सब घर को
बहन यही भजन हरि को है

सास ससुर की सेवा करना बुरे वचन मत कहना
बहन यही भजन हरि को है

पति अपने की सेवा करना पति धर्म को निभाना
बहन यही भजन हरि को है

सास ननद के संग जब जाना पीछे पीछे चलना
बहन यही भजन हरि को है

हंसी मसखरी काऊ से न करना बेटा हो चाहे ससुर का(देवर)
बहन यही भजन हरि को है