Saturday, May 30, 2020

Le Lo Le Lo Re Hari Ka Naam -LYRICS

ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक मां के दो दो बेटे अपने अपने भाग 
एक तो वो राज करती है दूजो मांगे भीख
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक गाय के दो दो बछड़े अपने अपने भाग्य
एक तो वो रथ में चलत है दूजो जोते ते खेत
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक पहाड़ के दो दो पत्थर अपने अपने भाग्य
एक तो मंदिर में लगो है दूजो नाली बीच
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक डाल के दो दो फूल  अपने अपने भाग्य
एक तो मंदिर में चढ़ रयो दूजो अर्थी बीच
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

Friday, May 29, 2020

Kadam Kadam Mou Bhaari- Lyrics

कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गोकुल गांव के मैं बरसाने वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे पहनो काली कंबालिया मेरी रेशम सारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गाय चरावें मैं दधी बेचन वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा काले काले मैं गांव की गोरी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा नंद बाबा के मैं वृषभान दुलारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी

Thursday, May 28, 2020

Haath Milao Sajna -LYRICS

हाथ मिलाओ सजना की आज हमने जाए ललना

सासू आंवें अंगना कि चरूए धराई नेग मांगें सजना
पहले की में छटी करूंगी, दूजे का दस्टोन करूंगी
तीजे की सगाई करूंगी चौथे का मैं ब्याह करूंगी
पांच की मैं विदा करूंगी, ताके ऊपर और जनूंगी
तब ही मिलेगी दक्छिना कि आज हमने जाए लालना

(इसी प्रकार से सभी रिश्तों को जोड़ते हुए पूरा गीत गाना है)🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Wednesday, May 27, 2020

Sulochan Baanan Thaadi-Lyrics

सुलोचना बागं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना तालों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना कुओं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना महलों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

Tuesday, May 26, 2020

Jingani bhajan bi lut gayi re -Lyrics

लुट गई रे लुट गई रे जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं व्रत करूंगी पूड़ी कचौड़ी खा गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं भजन करूंगी ओढ़ रजाई सो गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग करूंगी तेरे मेरी मैं रह गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग जाऊंगी मूल ब्याज में रह गईं
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

Jithni Na Aayin Maharaja -Lyrics

Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन
बदला बहोरान लल्ले की ताई तुम्हारी भौजाई
हमारे नहीं आयी रे २
सासुल को भेजूंगी कौआ ननद को हो नौआ रे
Jithni को तुम ले आना वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल को डालूंगी पट्टा ननद को हो पीड़ा रे
जीठनी को पंचरंग पलका वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल को सेकूंगी पूड़ी ननद को हो कचौड़ी री
जीठनि को पंचमेल मिठाई वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

साशुल को दूंगी चवन्नी ननद को हो अठन्नी रे
Jithni को दूंगी रुपैया वो है ...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन...

सासुल कोभेजुंगी संजा ननद को हो सवेरे रे
Jithni को ठीक दोपहरी वो है...
Jithni ना आयीं महाराजा वो हैं मेरी गोतन

Monday, May 25, 2020

Meera Boli Rana Se - Lyrics

मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

ज़हर के प्याले राणा जी ने भेजे, अमृत समझ के पी गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

सांप पिटारे राणा जी ने भेजे माला समझ के पहन लिए
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

कांटों की शैया राणाजी ने भजी फूल समझ के सो गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई
मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 

Wednesday, May 20, 2020

Guruji Mera Avgun Bhara Sharir-lyrics

गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न में गंगा जमुना नहाई हरि की पौड़ी का न पाई
गुरुजी मेरी मारी है तकदीर बता दो कैसे तारॉगे
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न मैंने वर पीपर ही सींचे सब दिन मोह मैया में बीते
गुरुजी मैने न दिया तुलसी में नीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न में मंदिर तीरथ धाए न पितरों पर शीश झुकाए
गुरुजी मोय कोई बता दो तदवीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

भूखे को जलपान दिया न निर्धन को अन दान दिया न
गुरुजी मैं तो ऐसी हुई बेचीज़ बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

न मैं राधा मीराबाई न मैं सीता कर्माबाई
गुरुजी मेरी तुम है हो जागीर बता दो...
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर बतादो कैसे तारोगे

Karke Isharo Bulay Gayi Re -LYRICS

करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी
बरसाने की गोरी वो राधा गोरी गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

जो कान्हा मेरो गांव नहीं जानो, उंचौ बरसाने बताए गई री बरसाने की गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

जो कान्हा मेरो घर नहीं जानो,ऊंची हवेली बताए गई रे
बरसाने की गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

मेरे आंगन में तुलसी का विरला, तुलसी का विरला बताए गई रे,। बरसाने की गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

जो कान्हा मेरो नाम न जानो, राधा रंगीली बताए गई रे
बरसाने की गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

सब सखियां में राधाजी प्यारी, कान्हा के मन को भा गई रे। बरसाने की गोरी
करके इशारों बुलाए गई रे बरसाने की गोरी

Monday, May 18, 2020

Hamare Ram Vanvaasi Avadh Nagri-Lyrics

हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी पिता दशरथ भी रोते हैं
पिताजी आप क्यों रोते हमें तो लौट आना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी मात कौशल्या रोती हैं
माताजी आप क्यों रोती हमें तो लौट आना है 
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी भ्रात लक्ष्मण भी रोते हैं
अनुज तुम क्यों रोते हो तुम्हें तो साथ जाना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी रानी सीता भी रोती हैं
सीते रानी आप क्यों रोती आपको तो साथ जाना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी अवध वासी भी रोते हैं
अवध वासी तुम क्यों रोते हो हमें तो लौट आना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है

Sunday, May 17, 2020

Banva De Re bhola Sone Ki Ek -LYRICS

बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
तुम तो भोला अस्सी बरस के मेरी बली उमरिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
शिव शंकर ने हुकम किया जब विश्कर्मा बुलवाए
सोने का तो महल बनाया सोने के खम्ब लगाए 
इसी सुंदर बनी अटारिया ठहरे नहीं नजरिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
महल बना जब सोने का तो हवन यज्ञ करवाया
रावण जैसा ज्ञानी पंडित पूजन को बुलवाया
पूजा करते करते पड़ गई रावण की नजरिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
रावण बोला ओ मेरे स्वामी मैं हूं दास तुम्हारा 
सोने का ये महल आपका लगे बड़ा ही प्यारा
मुझे दान में देदो भोले सोने की ये अटारिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
महल अटारी दान में देकर शिव कैलाश पधारे
रूंठ के बैठी गौरा मैया शिवजी लगे मनाने
अपने भाग्य में नहीं है गौरा सोने की अटारिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया
शिव शंकर हनुमान बने सीता का पता लगाया
पूंछ में बैठी गौरा मैया लंका नगर जलाया
खाख में मिल गई रावण तेरी सोने की अटारिया
बनवा दे  भोले सोने की एक अटारिया

Saturday, May 16, 2020

Satguru Chinta Buri Balay - Lyrics-

सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से
गंगा नहाई मैं तो यमुना नहाई, गई ना गोटा लगाने से
सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से
ब्याह करवाय में गौनो करवाओ, गई ना घूंघट काढ़े से
सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से
छोरी भी जाई में छोड़ा भी जाए, गई ना गोद खिलाए से
सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से
छोड़ा भी जाए मैने छोरी भी जाई,गई ना कन्यादान से
सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से
चिन चिन लकड़ी मैने चिता बनाई, चली गई आग में 
जलने से
सतगुरु चिंता बुरी बालाय बता दो जाएगी काहे से

Friday, May 15, 2020

Guru Charno Me Laga Mera Dhya -LYRICS

गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
एक लाख तारे जमीं पे उतरे चंदा ने छोड़ा आसमान
बांसुरी की धुन सुनके
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
ब्रह्मा ने छोड़ा सृष्टि का रचना भोले ने छोड़ा कैलाश
बांसुरी की धुन सुनके
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
नारद ने छोड़ दिया वीणा बजाना मीरा ने छोड़ा घरवार
बांसुरी की धुन सुनकके
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
बछड़ों ने छोड़ दिया दूध का पीना गैयों ने छोड़ा घास
बांसुरी की धुन सुनके
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
ग्वालों ने छोड़ दिया माखन का खाना सखियों ने छोड़ा सृंगार,बांसुरी की धुन सुनके...
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके
सतगुरु ने छोड़ दिया सुमिरन का करना संतों ने छोड़ दिया ध्यान,बांसुरी की धुन सुनके...
गुरु चरणों में लागा मेरा ध्यान बांसुरी की धुन सुनके

Maan Ki Mamta Maa Se Maange- Lyrics

मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं गुरु से बढ़कर कोई नहीं
भव सागर से तार दे जग में शक्ति जगत में कोई नहीं
गुरुजी मांगे मुझे शिष्य मिले मुझे शिष्य मिले एकलव्य
 की तरह, भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...

जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर दौड़े दौड़े आते हैं
परम कृपा कर भक्तों पार ये सबकी लाज बचते हैं
 बहना मांगे मुझे भाई मिले, मुझे भाई मिले कृष्ण
की तरह, भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...

Thursday, May 14, 2020

Dahi Jara Sa Dahi Dahi Jara Sa- Lyrics

दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
१. मेरी बिंदिया पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
    मेरे टीके को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
    नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
२. मेरे झुमके पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम 
    मेरी नथनी को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
    नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
३.  मेरे हरवे पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
     मेरे कंगन को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
     नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
४. मेरी तगड़ी पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
    मेरी पायल को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
    नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
५. मेरी चुनरी पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
    मेरे लहंगे को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
    नहीं नहीं रए कान्हा नहीं नहीं कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २

Tuesday, May 12, 2020

Sab Devon Ne Phool Barsaaye- Lyrics-

सब देवों ने फूल बरसाए गणराज गजानन आए
१.कहो कौन तुम्हारी माता हैं, और किसके पुत्र काहाये
गणराज गजानन आए
२.पार्वती हमारी माता हैं और शंकर सुवन काहाय
गणराज गजानन आए
३.कहो कौन तुम्हारी सेवा है और किसका भोग लगाए
गणराज गजानन आए
४.धूप दीप मेरी सेवा है और मोदक का भोग लगाएं
गणराज गजानन आए
५.कहो कौन तुम्हारा वाहन है और किनमे प्रथम कहाएं
गणराज गजानन आए
६.मूषक मेरा वाहन है और देवों में प्रथम कहाऐ
गणराज गजानन आए
सब देवों ने फूल बरसाए गणराज गजानन आए



Meri Chunari Me Lag Gayi daag-Lyrics


मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...

पांच तत्व की बनी चुनरिया, में मूर्ख अभिमान पिया
मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...
धोवत फिरूं दाग नहीं छूटे, तन मन धन कुर्वान पिया
मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...
सतगुरु धोबी मिले सहज में दाग जिगर का साफ किया
मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...
ऐसी सतगुरु रंगी चुनरिया झिलमिल झिलमिल होय पिया
मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...
कहत कबीर सुनो भाई साधो भव सागर से पार किया
मेरी चुनरी में लग गया दाग पिया,दाग पिया घनश्याम पिया...

Sunday, May 10, 2020

Kahan Chhupe Ho Bhole Baba -LYRICS

कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
फेरो नजर मेहर की बाबा ढूनी कहां रमाओगे
 डम डम डम डम डमरू बाबा डमरू कहां बजाओगे
1;रास्ता साफ कर दूं बाबा को कैलाश पे आओगे
पैरों में पायल बांध के बाबा तांडव नाच कराओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
2;हरिद्वार का द्वार सजा दूं जो तुम वहां पे आओगे 
नंदी पे बैठ के भोले बाबा गौरा को ब्याहने जाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
3;अमरनाथ की गुफा सजा दूं को तुम वहां पे आओगे
गौरा मैया को तुम बाबा अमर कथा सुनाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
4;बद्री और कैलाश धाम पर भांग धतूरा में बोऊ
कुण्डी सोटा हाथ में लेकर वहां पर भोग लगाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
5;तेरे दर्शन की में प्यासी कब से नैना तरस रहे
अब तो दर्शन देदो बाबा कहां पर दरस दिखाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे

Saturday, May 9, 2020

Apne Guru Se Kya Maangun -LYRICS

अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
1;माता मिली मुझे पिता मिले हैं, एक प्यारा सा भैया मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
2;सासू मिली है मुझे ससुरा मिले हैं, एक सुंदर सा साजन मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
3;चूड़ी मिली है मुझे बिंदी मिली है मांग का सिंदूर मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया
4;बेटा मिला है मुझे बेटी मिली है और गुरु का ठिकाना मिल गया
अपने गुरु से क्या मांगू बिन मांगे ही सब कुछ मिल गया

Friday, May 8, 2020

Hanuman Kasam Tumhen Ram Ki -LYRICS

हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
१-वो बागों में जाती होंगी वो फूल तोड़ती होंगी
जब याद राम कीआएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना 
२-वो तालों पे जाती होंगी वो साड़ी धोती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
३-वो कुओं पे जाती होंगी वो पानी भरती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
४-वो महलों में जाती होंगी वो खाना बनाती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना
५-वो मंदिर में जाती होंगी वो पूजा करती होंगी
जब याद राम की आएगी नैनो से नीर बहाएगी
हनुमान कसम तुम्हें राम की सीता का पता लगाना

Ab Tum Rath Ko Roko Muraliya Vaale -LYRICS

अब तुम रथ को रोकोलओ मुरलिया वाले मोर मुकुट वाले
ब्रह्माजी रोकें विष्णुजी रोकें,रोकें शंकर प्यारे
मुरलिया वाले
गंगा भी रोकें जमुना भी रोकें, रोकें नदी नावारे
मुरलिया वाले
सूरज भी रोक चंदा भी रोक, रोकें नौ लख तारे
मुरलिया वाले
गैयां भी रोकें बछड़े भी रोके, रोकें ग्वाल बेचारे
मुरलिया वाले

Monday, May 4, 2020

Seeta Maiya Ne Mujhko Bataya - Lyrics-

सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
अपने स्वामी की उम्र बढ़ाता सिंदूर मां ने जिसको
माथे पे सजाया मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
रूप देख सिया मुस्काने लगीं मुझे तेरा ये रूप में भाया
में नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
हनुमान प्रभु गुण गाने लगे मैने आज प्रभु को रिझाया
मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
होगा भक्त नहीं कोई तुमसे बड़ा भक्तों की होगी
सदा छत्रछाया, मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया

Sunday, May 3, 2020

O Mali Mali Mali Char Phool -Lyrics

ओ माली माली माली चार फूल दे दे दो राम को चढ़ाऊंगी
दो श्याम को चधाऊंगी
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
दो राम को चढ़ाऊंगी दो श्याम को चढ़ाऊंगी
निश दिन फेरूं राम की माला राम की माला श्याम की माला, एक चन्द्र हैं एक सूर्य हैं, दोनों जग में करें उजाला
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
एक भीलनी के बेर चबाबे,माखन ब्रिज से एक चुराबे
एक रामायण के नायक हैं, एक गीता के छंद रचाबे
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी
जीवन के आधार हैं दोनों, सबके पालनहार हैं दोनों
एक छवि है इन दोनों की विष्णु के अवतार है दोनों
राम रमैया कृष्ण कनाहिया दोनों को मनाऊंगी

Saturday, May 2, 2020

Ram Ka Naam Davai Hai -LYRICS

राम का नाम दवाई है मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई हनुमत ने पी लाई, सीना फाड़ दिखाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई नरसी ने पी ली, रामा को भात भराई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई मीरा ने पी ली, जहर को अमृत बनाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई द्रौपदी ने पी ली, सभा में चीर बड़ाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है
ये दवाई मोरध्वज ने पी ली,सीस पे आरा चलाई है
मेरे सतगुरु ने बताई है

Tu Makhan Mishri Khabar De Gujri -Lyrics

तू माखन मिश्री खावाय दे गुजरी घनश्याम घर  तेरेयो
सिर पे मेरे मुकुट लगा दे माथे पे चंदन लआगाए से गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
कानन में कुण्डल परे दे अंखियां में सूरमा लगाए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
हाथों में कंगना पैराय दे होटन पे लाली लगाए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
गले में वैजन्ती माला कमर में पेटी पैराए दे गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो
पैरों में पायल पेराय दे मेरे संग ठुमका लगाए ले गुजरी
घनश्याम तेरे घर आयो