Friday, May 15, 2020

Maan Ki Mamta Maa Se Maange- Lyrics

मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
गुरु बिन ज्ञान कहां से लाऊं गुरु से बढ़कर कोई नहीं
भव सागर से तार दे जग में शक्ति जगत में कोई नहीं
गुरुजी मांगे मुझे शिष्य मिले मुझे शिष्य मिले एकलव्य
 की तरह, भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...

जब जब भीड़ पड़ी भक्तों पर दौड़े दौड़े आते हैं
परम कृपा कर भक्तों पार ये सबकी लाज बचते हैं
 बहना मांगे मुझे भाई मिले, मुझे भाई मिले कृष्ण
की तरह, भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...
मां की ममता मां से मांगे मुझे पुत्र मिले श्रवण की तरह
भाभी मांगे देवर लक्ष्मण की तरह...

No comments:

Post a Comment