सासू आंवें अंगना कि चरूए धराई नेग मांगें सजना
पहले की में छटी करूंगी, दूजे का दस्टोन करूंगी
तीजे की सगाई करूंगी चौथे का मैं ब्याह करूंगी
पांच की मैं विदा करूंगी, ताके ऊपर और जनूंगी
तब ही मिलेगी दक्छिना कि आज हमने जाए लालना
(इसी प्रकार से सभी रिश्तों को जोड़ते हुए पूरा गीत गाना है)🙏🏻🙏🏻🙏🏻
No comments:
Post a Comment