फेरो नजर मेहर की बाबा ढूनी कहां रमाओगे
डम डम डम डम डमरू बाबा डमरू कहां बजाओगे
1;रास्ता साफ कर दूं बाबा को कैलाश पे आओगे
पैरों में पायल बांध के बाबा तांडव नाच कराओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
2;हरिद्वार का द्वार सजा दूं जो तुम वहां पे आओगे
नंदी पे बैठ के भोले बाबा गौरा को ब्याहने जाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
3;अमरनाथ की गुफा सजा दूं को तुम वहां पे आओगे
गौरा मैया को तुम बाबा अमर कथा सुनाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
4;बद्री और कैलाश धाम पर भांग धतूरा में बोऊ
कुण्डी सोटा हाथ में लेकर वहां पर भोग लगाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
5;तेरे दर्शन की में प्यासी कब से नैना तरस रहे
अब तो दर्शन देदो बाबा कहां पर दरस दिखाओगे
कहां छुपेहो भोले बाबा भारत में कब आओगे
No comments:
Post a Comment