राम करें वन की तैयारी पिता दशरथ भी रोते हैं
पिताजी आप क्यों रोते हमें तो लौट आना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी मात कौशल्या रोती हैं
माताजी आप क्यों रोती हमें तो लौट आना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी भ्रात लक्ष्मण भी रोते हैं
अनुज तुम क्यों रोते हो तुम्हें तो साथ जाना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी रानी सीता भी रोती हैं
सीते रानी आप क्यों रोती आपको तो साथ जाना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
राम करें वन की तैयारी अवध वासी भी रोते हैं
अवध वासी तुम क्यों रोते हो हमें तो लौट आना है
हमारे राम वनवासी अवध नगरी उदासी है
No comments:
Post a Comment