Monday, May 25, 2020

Meera Boli Rana Se - Lyrics

मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

ज़हर के प्याले राणा जी ने भेजे, अमृत समझ के पी गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

सांप पिटारे राणा जी ने भेजे माला समझ के पहन लिए
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई

कांटों की शैया राणाजी ने भजी फूल समझ के सो गई
मुझको राणा जी माफ करना गलती म्हारे से हो गई
मीरा बोली राणा से मैं कान्हा की हो गई 

No comments:

Post a Comment