अपने स्वामी की उम्र बढ़ाता सिंदूर मां ने जिसको
माथे पे सजाया मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
रूप देख सिया मुस्काने लगीं मुझे तेरा ये रूप में भाया
में नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
हनुमान प्रभु गुण गाने लगे मैने आज प्रभु को रिझाया
मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
होगा भक्त नहीं कोई तुमसे बड़ा भक्तों की होगी
सदा छत्रछाया, मैं नहा के सिंदूर में आया
सीता मैया ने मुझको बताया मैं नहा के सिंदूर में आया
No comments:
Post a Comment