१. मेरी बिंदिया पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
मेरे टीके को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
२. मेरे झुमके पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
मेरी नथनी को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
३. मेरे हरवे पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
मेरे कंगन को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
४. मेरी तगड़ी पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
मेरी पायल को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
नहीं नहीं रे कान्हा नहीं नहीं रे कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
५. मेरी चुनरी पे लिखा है ओ कान्हा तेरा नाम
मेरे लहंगे को न छूना हो जाऊंगी बदनाम
नहीं नहीं रए कान्हा नहीं नहीं कान्हा
दही जरा सा दही दही जरा सा लेजा दही जरा सा २
No comments:
Post a Comment