Tuesday, May 12, 2020

Sab Devon Ne Phool Barsaaye- Lyrics-

सब देवों ने फूल बरसाए गणराज गजानन आए
१.कहो कौन तुम्हारी माता हैं, और किसके पुत्र काहाये
गणराज गजानन आए
२.पार्वती हमारी माता हैं और शंकर सुवन काहाय
गणराज गजानन आए
३.कहो कौन तुम्हारी सेवा है और किसका भोग लगाए
गणराज गजानन आए
४.धूप दीप मेरी सेवा है और मोदक का भोग लगाएं
गणराज गजानन आए
५.कहो कौन तुम्हारा वाहन है और किनमे प्रथम कहाएं
गणराज गजानन आए
६.मूषक मेरा वाहन है और देवों में प्रथम कहाऐ
गणराज गजानन आए
सब देवों ने फूल बरसाए गणराज गजानन आए



No comments:

Post a Comment