Wednesday, June 30, 2021

जीवन बिताया पिया - Jeevan Bitaya Piya - LYRICS-

जीवन बिताया पिया तेरे संग में 
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में

इस सत्संग में मीराबाई आवे 
मीराबाई आवे हरि के गुण गावे
अमृत बनाया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में द्रौपदी आवैं
द्रौपदी आवैं हरि के गुण गावे
चीर बढ़ाया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में प्रहलाद आवे
प्रहलाद आवैं हरि के गुण गावे
प्राण बचाए पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में शबरी आवैं 
शबरी आवे हरि के गुण गावे
पार उतारी पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में


इस सत्संग में नरसी आवे
नरसी आवे हरि के गुण गावे
भात भराया पिया पल भर में
जाऊंगी गुरु जी के सत्संग में

मेरे अंगना में तुलसी खड़ी - Mere Angna Me Tulsi Khadi - LYRICS-

मेरे अंगना में तुलसी खड़ी कान्हा जी को प्यारी लगीं

कहो तो तुलसी तुम्हें टीका बनवा दूं राधाजी देख चलीं
कान्हा जी को प्यारी लगीं
मेरे अंगना में तुलसी खड़ी कान्हा जी को प्यारी लगीं

कहो तो तुलसी तुम्हें हरवा बनवा दूं राधाजी देख चलीं
कान्हा जी प्यारी लगी
मेरे अंगना में तुलसी खड़ी कान्हा जी को प्यारी लगीं 

इसी तरह से आगे भजन बढ़ाना है

Tuesday, June 29, 2021

मेरी शेरावाली मां - Meri Sheravaali Maa - LYRICS-

मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना
बुढ़ापा मुझे मत देना बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बेटा मेरा पैसे वाला कभी न पूछे मेरा हाल
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बेटी तो मेरी गई सासरे कभी न करती बात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

बड़े शौक से बहू मैं लाई वो भी न माने मेरी बात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

कौड़ी कौड़ी मैया जोड़ी कुछ भी न आया मेरे हाथ
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

चुन चुन कंकड़ महल बनाए कौने में पड़ी मेरी खाट
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

मैया मुझे गर देना बुढ़ापा भजन करूं दिन रात
बुढ़ापा मुझे मत देना
मेरी शेरावाली मां बुढ़ापा मुझे मत देना

मैंने राम का मंदिर देख लिया -Maine Ram Ka Mandir Dekh Liya - LYRICS-

मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे
हम आ ही गए तेरी काशी में विश्वनाथ के दर्शन कर लेंगे

केवट ने कहा रघुराई से मैंने चरणों का जादू देख लिया
मैंने चरणों का जादू देख लिया अब चरण धुला कर देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे

मीरा ने कहा गिरधर से मैंने जहर का प्याला देख लिया
मैंने जहर का प्याला देख लिया अब अमृत का प्याला देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे

द्रौपदी ने कहा श्यामसुंदर से मैंने चीर चुराना देख लिया 
मैंने चीर चुराना देख लिया अब चीर बढ़ाना देखेंगे
मैंने राम का मंदिर देख लिया अब श्याम का मंदिर देखेंगे
हम आ ही गए तेरी काशी में विश्वनाथ के दर्शन कर लेंगे

Saturday, June 26, 2021

वृंदावन जाने को जी चाहता है - Vrindavan Jaane Ko Jee Chahta Hai - LYRICS-

वृंदावन जाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के काले काले बाल हैं
चोटी बनाने को जी चाहता है
जूडा बनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के मोए मोटे नैन हैं 
काजल लगाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के पतले होंठ हैं
लाली लगाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के छोटे छोटे हाथ हैं
कंगना पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा के छोटे छोटे पैर हैं
घुंघरू पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

मैया तेरे कान्हा का श्यामल सा अंग है
पीताम्बर पहनाने को जी चाहता है
कान्हा से मिलने को जी चाहता है

अरे नर काहे पे करत गुमान - Are Nar Kaahe Pe Karat Gumaan - LYRICS-

अरे नर काहे पे करत गुमान 
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में

भए अर्जुन वाणाधारी रथ को हांक रहे बनवारी
अरे उनके खाली न जाएं वाण
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में

भयो रावण सो ये बलवंत जिसकी सारी सोने की लंका 
कर दिए देवन के अपमान
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में

भए पितामह भीष्म बलशाली जाके मौत पास नहीं आती
अरे तीरन पे करें विश्राम
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में

वो बाली भयो बलशाली किस्किंधा राज वाको भारी
अरे वाय मारें प्रभु श्री राम
कोई नहीं अमर रहओ दुनियां में

Thursday, June 24, 2021

कान्हा तू गोकुल जइयो - Kanha Tu Gokul Jaiyo - LYRICS-

कान्हा तू गोकुल कुं चलो जइयो वहां से दहिया लईयो रे
राधा में तो बैठ गया सत्संग में दहिया भूल आयो रे
कान्हा तू तो जीभ को रसीलो मन को बहुत ही कारो रे


कान्हा मथुरा कुं चली जईयो वहां से पेडा लियो रे
राधा में तो बैठ गया सत्संग में दहिया भूल आयो रे
कान्हा तू तो जीभ को रसीलो मन को बहुत ही कारो रे


कान्हा वृंदावन चलो जइयो वहां से माखन लाईयो रे
राधा में तो बैठ गया सत्संग में दहिया भूल आयो रे
कान्हा तू तो जीभ को रसीलो मन को बहुत ही कारो रे

कान्हा तू दाऊजी चलो जइयो वहां से मिश्री लाइयो रे
राधा में तो बैठ गया सत्संग में दहिया भूल आयो रे
कान्हा तू तो जीभ को रसीलो मन को बहुत ही कारो रे

कान्हा गोवर्धन चलो जइयो वहां से माला लियो रे
राधा में तो बैठ गया सत्संग में दहिया भूल आयो रे
कान्हा तू तो जीभ को रसीलो मन को बहुत ही कारो रे

Wednesday, June 23, 2021

आने से मिलते न जाने से - Aane Se Milte N Jaane Se - LYRICS-

आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से

गंगा नहाने से मिलते न धोने से नहीं मिलते हैं सरयू नहाने से  गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से


मंदिर में मिलते न मस्जिद में नहीं मिलते हैं चारों धाम जाने से  गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से


रामायण में मिलते न गीत में नहीं मिलते हैं पन्ना पलटने से   गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से
आने से मिलते न जाने से गुरु मिलते हैं दिल को लगाने से

Monday, June 21, 2021

जच्चा ने बच्चा जायो - Jachcha Ne Bachcha Jayo - LYRICS-

जच्चा ने बच्चा जायो अस्पताल में जी
ए जी कोई राजा को हम्ब कोई राजा को देओ बुलवाए
जच्चा ने बच्चा जायो अस्पताल में जी

मैंने सासू बुलाईं अाई नहीं मैंने जिठनी बुलाई अाई नहीं।  अपने पीहर से मम्मी बुलवाए लो जी
ए जी कोई चरूए लेऊं धरवाए

अपने पीहर से भाभी बुलवाए लूं जी
ए जी कोई सोंठे लेउं कुट वाय
जच्चा ने बच्चा जायो अस्पताल में जी

(इसी तरह से आगे भी गाना है)

सखी री कर लो व्रत - Sakhi Ri Kar Lo Vrat - LYRICS-

सखी री कर लो व्रत ग्यारस का हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें गाय मिलेगी, सखी री कर लो गौ का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें कन्या मिलेगी सखी री कर लो कन्या दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें कांटे लगेंगे सखी री कर लो जूता दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें प्यास लगेगी सखी री कर लो जल का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें भूख लगेगी सखी री कर लो अन्न का दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें गर्मी लगेगी सखी री कर लो पंखा दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें बारिश मिलेगी सखी री कर लो छाता दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

रास्ते में तुम्हें सर्दी लगेगी सखी री कर लो कम्बल दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

दिन दुखी की सेवा करियो दया भाव हृदय में रखियो
अरे तुझे मिल जाए मुक्ति दान
हरि का मिलना  मुश्किल है

Thursday, June 17, 2021

नर तू अंत समय पछतवेगो - Nar Tu Ant Samay pachhtavego - LYRICS-

नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे
गोविंद के गुण गा लेे तू गोविंद के गुण गा लेे
नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे

पहले जन्म तू गधा बनेगी काऊ कुम्हड़ा के हाथ लागेगो
तू तो लाद लाद के में जावेगी तू गोविंद के गुण गा लेे
नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे

दूजे जन्म तू बैल बनेगो काऊ तेली के हाथ लगेगो
वो तो तोय कोल्हू में चलवावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे
नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे

तीजे जन्म तू बंदर बनेगा काऊ मदारी के हाथ लगेगी
नर तू नाच नाच के मर जावगो तू गोविंद के गुण गा लेे
नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे

चौथे जन्म तू सर्प बनेगो काऊ सपेरे के हाथ लागेगो
वो तो तो य दलिया में दुबका वेगो तू गोविंद के गुण गा लेे
नर तू अंत समय पछतावेगो तू गोविंद के गुण गा लेे

Monday, June 14, 2021

सब कहते है राधा राधा - Sab Kehte Hai Radha Radha - LYRICS-

सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

श्रवण ने छोड़ा राज पाट मां बाप की सेवा करने को
डोली में बिठाए मात पिता कंधे पे वजन आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

मां बाप ने कितने जतन किए परिवार रहे मेरा मिल जुल के, भाई से भाई लड़ बैठे परिवार किया आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

मंदिर में घंटा बजा रहे मस्जिद में अल्लाह बोल रहे
मंदिर मस्जिद को तुड़वा के भगवान किया आधा आधा
सब कहते हैं राधा राधा गाते है भजन आधा आधा

सांवरे पिया मेरी रंग दे - Saanvre Piya Meri Rang DE - LYRICS-

सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया
राधा के पिया मेरी रंग दे चुनरिया

ऐसी रंग रंगियो जो कभू न छूटे
धोबिनिया धोबे चाहे सारी उमरिया
सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया

लाल न रांगियो हरी भी न रंगीयो
अपने ही रंग में रंग दे चुनरिया
सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया

चुनरी ओढ़ बागों में गई थी
सांवरे की लग गई मुझको नजरिया
सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया

वैध न बुलाऊंगी दवाई भी न खाऊंगी
सांवरे पिया मुझपे डाल दो नजरिया
सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया

उंगली पकड़ जाने पौंचा पकड़ो
सांवरे ने झार दयि राधा की नजरिया
सांवरे पिया मेरी रंग दे चुनरिया

Saturday, June 12, 2021

करो चाहे लाख चतुराई - Karo Chahe Lakh Chaturaai - LYRICS-

करो चाहे लाख चतुराई उसी घर सबको जाना है

बना एक कांच का मंदिर उसी में भगवान रहते हैं
लिए हैं पेन और कागज सभी की तकदीर लिखते हैं
करो चाहे लाख चतुराई उसी घर सबको जाना है

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देखकर रोया   उसी घर सबको जाना है
करो चाहे लाख चतुराई उसी घर सबको जाना है

वो टूटी आम से डाली रोया बाग़ का माली
बगीचा हो गया खाली   उसी घर सबको जाना है
करो चाहे लाख चतुराई उसी घर सबको जाना है

पलंग के चार हैं पाए विधाता लेने को आए
खुशी से लेे चलो भाई रोएंगे बहन और भाई 
करो चाहे लाख चतुराई उसी घर सबको जाना है

Monday, June 7, 2021

नैया डूबेगी अभागे तेरी - Naiya Doobegi Abhaage Teri - LYRICS-

नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना
भजन बिना बाबरे भजन बिना

किस कारण तूने जन्म लिया है,जी तूने बिसरायो
संसारी जीवन में फंसकर तूने जन्म गंवायो
खो गई खो गई री उमरिया जतन बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना

किसकी आस तके है वन्दे कोई नहीं है तेरा
ये काया तेरे संग न होगी जब हो मरघट डेरा
उड़ गई उड़ गई रेे गठरिया पवन बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना

अब भी सोच समझ के मूर्ख जीवन अपना बना ले
आत्म ज्ञान की वह रही गंगा प्रेम से उसमे नहा ले
कैसे बीतेगी उमरिया राम बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना

Friday, June 4, 2021

मड़ैया मेरी ऐसी छबैयो - Madhaiya Meri Esi Chhabaiyo - Lyrics-

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

ऋषिकेश जैसो आंगन होवे, हरिद्वार दरवाजा होवे
लहर लहर गंगा होए

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

बेला होए चमेली होए दौना को एक मरुओ होवे
लहर लहर तुलसा होए

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

राधेश्याम को मंदिर होवे, भोलेनाथ को मंदिर होवे,
जगदम्बा को मंदिर होवे, सीता राम को मंदिर होवे,
पूजा करूं सुबह शाम

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

ऋषि मुनि मेरे आंगन आवैं, सतगुरु जी मेरे आंगन आवैं
ऋषि मुनि की वाणी होवे, सतगुरु जी की संगत होवे
सत्संगत मेरे आंगन होवे सत्संग सुनूं में सुबह शाम

मड़ैया मेरी ऐसी छाबैयो घनश्याम
ऐसी मड़ैया सब काऊ की होए

एक रिक्शे वाला - Ek Rikshe Vala- LYRICS-

एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया

ससुर हमारे से नमस्ते कर गया 
सासू हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


जेठ हमारे से नमस्ते कर गया
जीठनी हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


देवर हमारे से नमस्ते कर गया
देवरानी हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया


नंदोई हमारे से नमस्ते कर गया
नन्द हमारी को भगा के लेे गया
एक रिक्शे वाला दो सवारी लेे गया 
चलते चलते बाबूजी में धक्का दे गया

Thursday, June 3, 2021

मैंने ओम नाम न लियो - Maine Om Naam N Liyo -LYRICS--

मैंने ओम नाम न लियो री न गई री गुरु के डेरे में
मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोपे बचपन आयो डट में तो गुड़िया खेली हंस हंस के
मैं तो रही री सहेलियों के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मोप अाई जवानी डट के मैंने सिंगार कियो हंस हंस के
मैं तो रही री पति के घेरे में   मेरी बीती उमर अंधेरे में


मॉपे आयो बुढ़ापा डट के मैंने नाती को ब्याह रचायो
मैं तो रही री बेटन के घेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


मेरे नाती बेटा बतराए जाकी दारो खाट उसारे में 
मेरी खुल गई आंख उजारे में
मैं तो जाऊंगी गुरु के डेरे में  मेरी बीती उमर अंधेरे में


सुध बुध भूल गई कान्हा - Sudh Budh Bhool Gayi Kanha - LYRICS-

सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

नहावे तो में जमुना गई थी नहावो भूल गई 
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

उरद की दाल गेहूं के फुल्का खावो भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

कोरी कर्सिया में शीतल पानी पिवओ भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

धरती पे मैंने करो बिछोना सोवो भूल गई
कान्हा जब से सुनी बांसुरिया
सुध बुध भूल गई कान्हा जब से सुनी बांसुरिया

Wednesday, June 2, 2021

अरे बच्चे को खिलाने वाली - Are Bachche Ko Khilane Vali - LYRICS-

अरे बच्चे को खिलाने वाली चेहरे पे बरसे नूर

जच्चा की सासू पूछें बात बहू क्या चारुए रखेंगे आज
वो जच्चा खड़ी खड़ी शर्माए चेहरे पे बरसे नूर
वो जच्चा मंद मंद मुस्काए चेहरे पे बरसे नूर


इसी प्रकार से आगे कहते जाना है -

जीठानी, देवरानी, नन्द, देवर, सखियां आदि
-