भजन बिना बाबरे भजन बिना
किस कारण तूने जन्म लिया है,जी तूने बिसरायो
संसारी जीवन में फंसकर तूने जन्म गंवायो
खो गई खो गई री उमरिया जतन बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना
किसकी आस तके है वन्दे कोई नहीं है तेरा
ये काया तेरे संग न होगी जब हो मरघट डेरा
उड़ गई उड़ गई रेे गठरिया पवन बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना
अब भी सोच समझ के मूर्ख जीवन अपना बना ले
आत्म ज्ञान की वह रही गंगा प्रेम से उसमे नहा ले
कैसे बीतेगी उमरिया राम बिना
नैया डूबेगी अभागे तेरी भजन बिना
No comments:
Post a Comment