Wednesday, October 23, 2019

Odho Odho Suhagan - Lyrics

ओढ़ो ओढ़ो सुहागन नार चुनरिया सतरंगी
ये चुनरिया ऋद्धि सिद्धि ने ओढ़ लाई
गणपति मिले भर्तार
चुनरिया सतरंगी

इसी तरह से सभी के बारे में कहना है

Tuesday, October 22, 2019

Tu Itna Bata Do Ganga maa - Lyrics-

जरा इतना बता दे गंगे मा तू धरती पे कैसे आयी
अरे कौन र तुमको लेकर आया कहां किया विश्राम
तू धरती पे कैसे आयी
भागीरथ तो मुझे लेकर आए शिव जाता में किया विश्राम में धरती पे ऐसे अाई
तू धरती पे कैसे आयी
अरे कौन तो गंगे तुमरी पूजा करता है और कौन करे स्नान।
तू धरती पे कैसे आयी
अरे राजा प्रजा मेरी पूजा करते हैं ऋषि मुनि कारे स्नान
में धरती पे ऐसे अाई

Bajrangi Tumhen Manaun Sindoor - Lyrics

बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
ब्राह्ममा ने तुम्हें मनाया विष्णु ने तुम्हें मनाया
नारद ने नारद ने तुम्हें मनाया वीणा बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
गणपति ने तुम्हें मनाया गौरा ने तुम्हें मनाया
भोले ने भोले ने तुम्हें मनाया डमरू बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
राम ने तुम्हें मनाया लक्ष्मण ने तुम्हें मनाया
सीता ने सीता ने तुम्हें मनाया भोजन खिला खिला के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
राधा ने तुम्हें मनाया रुकमिणी ने तुम्हें मनाया
कृष्ण ने कृष्ण ने तुम्हें मनाया वंशी बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के
सात गुरु ने तुम्हें मनाया मैया ने तुम्हें मनाया
भक्तों ने भक्तों ने तुम्हें मनायताली बजा बजा के
बजरंगी तुम्हें मनाऊं सिंदूर लगा लगा के

Sunday, October 20, 2019

Taar Se Taar mila ke- Lyrics -

तार से तार मिला के देख लो ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो
चिट्ठी दाली मीरा ने जवाब आया था ज़हर के प्याले में वो भगवान पाया था मीरा जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली द्रौपदी ने जवाब आया था साड़ी के पल्लू में
वो भगवान पाया था द्रौपदी जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली रामा ने जवाब आया था भात के चौकों पे वो भगवान पाया था रामा जैसी लगन लगा के देख लो
न जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली हरिश्चन्द्र ने जवाब आया था पानी की गगरी में वो भगवान पाया था हरिश्चन्द्र जैसी लगन लगा के देख लो
ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...
चिट्ठी डाली मोरध्वज ने जवाब आया था लोहे के आरे में
वो भगवान पाया था मोरध्वज जैसी लगन लगा के देख लो
ना जाने तो कोई चिट्ठी डाल देख लो...

Thursday, October 17, 2019

Man Ke Badhaye - Lyrics

मन के बधाए तुझे जाने ना दूंगी
दिल के बधाए तुझे जाने ना दूंगी

माथे की बिंदिया छूटन नहीं दूंगी
मांग का सिंदूर छुटन नहीं दूंगी
छूटने से पहले पहले और लगा लूंगी
मन के बधाए...

हाथों की मेहंदी छूटन नहीं दूंगी
हाथों की चूड़ी टूटन नहीं दूंगी
टूटने से पहले पहले और मंगा लूंगी
मन के बधाए...

पैरों का महावर छूटन नहीं दूंगी
पैरों के बिछुए टूटन नहीं दूंगी
छूटने से पहले पहले और लगा लूंगी
मन के बधाए...

अंगों की सारी फटन नहीं दूंगी
सिर की चुनरिया फटन नहीं दूंगी
फटने से पहले पहले और मंगा लुंगी
मन के बधाए...

जोड़ी का साजन रूठन नहीं दूंगी
रूठने से पहले पहले मै तो मना लूंगी
मन के बधाए...

गोदी का लालन रोवन नहीं दूंगी
रोने से पहले पहले चुप करा लूंगी
मन के बधाए...

Wednesday, October 16, 2019

Oodh Chunariya Lal me Jaun - Lyrics

ओढ़ चुनरिया लाल मैं जाऊं इस दुनियां से
माथे पे चमके लाल लाल बिंदिया सिंदूर भारी हो मांग
मैं जाऊं इस दुनियां से
हाथों में चमके लाल लाल चूड़ी मेहंदी लगी हो हाथ
मैं जाऊं इस दुनियां से
पैरों में चमके प्यारे प्यारे बिछिए माहवार लगा हो लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
अंगों में चमके लाल लाल साड़ी मेरे सर पे सजी हो चुनरी लाल
मैं जाऊं इस दुनियां से
कंधा देंबें नाती बेटा आगे चले भरतार

Sunday, October 13, 2019

Tera Jagrata Hamne Karaya Hai Maa - Lyrics

तेरा जगराता हमने कराया है मां मंदिर सजाया है मां
ये बता दो बता दो ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं
कमी तो नहीं।  तेरा जगराता...

तेरी किरपा से में की जगी भवन आज बरसों की पूरी
हुई मनो कामना तेरी भेेंटे हम लेके आए हैं मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं। तेरा जगराता...

हमको देना जमाने की खुशियां सभी मेरे घर से न जाना
मैया कभी तेरे भक्तों ने गुण तेरा गया है मां
मंदिर सजाया है मां ये बता दो बता दो ये बेटा दो
पूजा में कोई कमी तो नहीं कमी तो नहीं
तेरा जगराता हमने ...

Saturday, October 12, 2019

Kaun Jagego Sari Raat maiya...

कौन जागेगा सारी रात मैया तेरे जागरण में
भोले जी आवें गौरा जी आवै डमरू बाजे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
विष्णु जी आवैं लक्ष्मी जी आवैं चक्र चलेगो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
राम जी आवैं सीता जी आवैं चाप चढ़गो सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
ब्रह्माजी आवैं ब्राह्मणी आवैं वेद पढ़ेंगे सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
कन्हाजी आवैं राधाजी आवैं मुरली बजेगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...
भक्त भी अावें सतगुरु जी आवैं भेंटें गवेंगी सारी रात
मैया तेरे जागरण में...

Friday, October 11, 2019

Mere Mohan Tera Muskurana - Lyrics

मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना भूल जाने के काबिल नहीं है
चोट खाई है जो दिल पे मैने वो दिखने के काबिल नहीं है।
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

जब से देखा है जलबा तुम्हारा कोई आंखों में जंचता नहीं है  यूं तो देखे बहुत नूर वाले सारे आलम में तुमसा नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

मोहब्बत का तकाजा यही है ना तुम बदलो ना हम बदलें
तुम तो ऐसे बदलने लागे हो आज तक कोई बदला नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

तेरी सूरत पे कुर्बान जाऊं तेरी आंखें हैं या मय के प्याले जिनको नज़रों से तुमने पिलाई होश आने के काबिल नहीं है नहीं है
मेरे मोहन तेरा मुस्कुराना...

Thursday, October 10, 2019

Mero Khoye Gayo Bajuband - Lyrics

मेरो खोए गयो बाजूबंद श्याम तेरे सत्संग में

घर को जाऊं कान्हा सास लड़ेगी
मेरा कर देगी आना जाना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं कान्हा जिठनी लड़ेगी
मोसे कर देगी बोला चाला बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरी दौरानी लड़ेगी
वो तो कर देगी खाना पीना बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर को जाऊं तो मेरी ननद लड़ेगी
वो तो कर देगी आनो जानो बन्द
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

घर जाऊं तो मेरे पति लड़ेंगे
मोपे गाज पड़े दिन रात
कन्हैया तेरे सत्संग में
मेरो खोए गयो बाजूबंद...

Wednesday, October 9, 2019

Moye Mandir Me Dhundh Rayo - Lyrics


मोए मंदिर में ढूंढ रयो यशोदा तेरो नंदलाला

बागों में जाऊं तो पीछे पीछे आए
मालिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

तालों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
धोबिन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

कुंवटों पे जाऊं तो पीछे पीछे आवे
ढीमर संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

महलों में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
रानी संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

मंदिर में जाऊं तो पीछे पीछे आवे
भगतन संग नाच रयो यशोदा तेरो नंदलाला
मोए मंदिर में ढूंढ रयो...

O Kanha Mero Tanik Saanvaro - Lyrics

ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो कारो मत कहिए
मेरे कान्हा की कारी जुल्फें मुकुट लगा सज जाएगो

मेरे कान्हा के मोटे मोटे नैना काजर लगा सज जयेगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के पतले पतले होंठ हैं मुरली बजाय सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे हाथ हैं कंगन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा की पतली सी कमर है करधन पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

मेरे कान्हा के छोटे छोटे पैर हैं पैंजनिया पहन सज जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

कान्हा के तन पे पीताम्बर सोहे कैसो नीको लागे जाएगो
ओ कान्हा मेरो तनिक सावरो...

Monday, October 7, 2019

Mandir Mein Idhar Udhar Dole - Lyrics

मंदिर में इधर उधर डोले लांगुरिया मोसे मुख से न बोले
ब्रह्मा से बोले विष्णु से बोले नारद से हंस हंस बोले

भोले से बोले गौरा से बोले गणपति से हंस हंस बोले
लांगुरिया मोसे मुख से न बोले...

राम से बोले सीता से बोले हनुमत से हंस हंस बोले
लांगुरिया मोसे मुख से न बोले...

कृष्ण से बोले राधा से बोले अर्जुन से हंस हंस बोले
लांगुरिया मोसे मुख से न बोले...

ऋषियों से बोले मुनियों से बोले सतगुरु से हंस हंस बोले
लांगुरिया मोसे मुख से न बोले...

Sunday, October 6, 2019

Chalo Bhakton Maiya Ji Ke - Lyrics

चलो भक्तों मैया जी के दर चलो
झुकाकर सर चलो। चलो भक्तों...
ऊंचे पर्वत पर है मां का भवन सुहाना
हर घड़ी भक्तों का रहता है आना जाना
तुम चलो हम चलें सावन की घटा चले
चलो भक्तों...
मुख में हो नाम मां का जीवन हो जाए पावन
चौखट पे सर को रख दो मित जाए सारी उलझन
बिन थके बिन रुके चढ़ते तुम शिखर चलो
चलो भक्तों...

Saturday, October 5, 2019

Lage Bhawan Vich Rauna - Lyrics

लगे भवन बिच रौना तोई कैसे परसूं
कौन चढ़ावे मैया ध्वजा नारियल
कौन चढ़ावे फूल गेंदा ।   तोय कैसे परसुं...
ससुर चढ़वे मैया ध्वजा नारियल
सास चढ़ावे फूल गेंदा ।  तोए कैसे पर्सूं...
.
.
इसी प्रकार से आप सभी रिश्तों को
संबोधित करें ।

Lahar Lahar Lehraye Re Maiya - Lyrics

लहर लहर लहराए रे मैया तेरे मढ़ के जवारे
कौने वो दाए मैया तेरे जवारे कौने बाग लगाए र
मैया तेरे...
पांडा ने मैया तेरे वो दय जवारे मलिया ने बाग
लगाए र  मैया तेरे...
आम अनार नारंगी निंबुआ नारंगी निंबुआ
बेला चमेली महकाए र।  मैया तेरे...
पांच भगत मैया तेरो जस गांवे
तेरो जस गावें मैया तो ही ए मनावें
चरण छोड़ कहां जाएं र  मैया तेरे...
तोय सुमिर मैया तेरो जस गाऊं
चरण छोड़ कहां जाऊं र
मैया तेरे...
लहर लहर...

Friday, October 4, 2019

Jagat Janani Meri Maiya - Lyrics

जगत जननी मेरी मैया मेरा उद्धार कैसे हो
अंधेरा छा रहा संसार का उजियार कैसे हो

न सोना है न चांदी है न हीरा है न मोती है
तेरे मंदिर में ओ मैया तेरा श्रृंगार कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...

न वाणी है न विद्या है न वाणी में मधुरता है
तेरे मंदिर में ओ मैया तेरा गुणगान कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...

न श्रद्धा है न भक्ति है न में में भावना अति है
तेरे भक्तों से ओ मैया तेरा सम्मान कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...

दया दृष्टि इधर कर दो ज़रा मां इस तरफ देखो
पड़ी मंझदार में  नैया मां भव से पार कैसे हो
जगत जननी मेरी मैया...

Thursday, October 3, 2019

De De Apni Naukari - Lyrics

दे दे अपनी नौकरी मैया जी एक बार
बस इतनी तनख्वाह देना... मेरा सुखी रहे परिवार

तेरे काबिल नहीं हूं मैया फिर भी काम चला लेना
जैसा भी हूं तेरा हूं मां गुण अवगुण विसरा देना
जो तेरी कृपा होगी मेरा सुधरेगा संसार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...

सेठों की तुम सेठ हो मैया हमारी क्या औकात है
तेरी सेवा मिल जाय ये किस्मत की बात है
मानेंगे तेरा कहना हम करते हैं इकरार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...

थोड़ी सी दौलत देकर के हमको ना बहलाओ मां
आज खड़े हैं सामने तेरे हमको हुक्म सुनाओ मां
भक्तों की इस अर्जी पे मां मत करना इनकार
दे दे अपनी नौकरी मैया जी...

Wednesday, October 2, 2019

Maa Ke Mandir Jaungi - Lyrics

मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें

सासु जा रही ससुरा जाय रहे और जाय रहे घर वाले
ओ मार पीट कमरा में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें

जेठ जाय रहे जिठानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें

देवरा जाय रहे देवरानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें

Tuesday, October 1, 2019

Hath Pamariya Maiya - Lyrics

शब्दों का मतलब:- पामरिया : फांवडा, पियरी : पीली

हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया
तो फिर कुम्हरा तो माटी कूं चलो हो माय

पहली पामरिया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है पीयरी सी माटी हो माय
जय जय निकरी है पीयरि सी माटी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

दूजी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है हरी - हरी घास हो माय
जय जय निकरी है हरी - हरी घास हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

तीजी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी है कंकड़ पत्थर हो माय
जय जय निकरी है कंकड़ पत्थर हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

चौथी पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरो है दूध और पानी हो माय
जय जय निकरो है दूध और पानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

पांची पामरीया मैया मारी कुम्हरा ने
तो निकरी हैं आदि भवानी हो माय
जय जय निकरी हैं आदि भवानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

डार पामरिया मैया भाजो कुम्हरा को
तो पीछे से भाजी आदि भवानी हो माय
जय जय पीछे से भाजी आदि भवानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...

डरपे मत लाला झिझके मत तू
तो मैं हूं जगत महारानी हो माय
जय जय मैं हूं जगत महारानी हो माय
हाथ पमरिया मैया सिर पे डलिया...