मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
सासु जा रही ससुरा जाय रहे और जाय रहे घर वाले
ओ मार पीट कमरा में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
जेठ जाय रहे जिठानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
देवरा जाय रहे देवरानी जाय रही और जाय रहे घर वाले
रे मार पीट घर में कर दयी और लगाए दये ताले
ताले तोड़ के जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
मां के मंदिर जाऊंगी चाहे लोग बोलियां बोलें
No comments:
Post a Comment