Sunday, May 30, 2021

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ - Tujhe Shanker Kahoon Ki Bholenath - LYRICS-

तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

शीश भोले के गंगा विराजे, कैसे जल मैं चढ़ाऊं भोले नाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


माथे भे के चंदा विराजे, तुझे कैसे चंदन लगाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

गले भोले के सर्पों की माला, तुझे कैसे हार पहनाऊं भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


हाथ भोले के डमरू विराजे कैसे तान सुनाऊं भोलेनाथ
ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

संग भोले के गौरा विराजे गोदी में गणपति विराजे
मैं कैसे दर्शन पाऊं भोलेनाथ  ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले


चरणों में भोले के नन्दी विराजे मैं कैसे शीश झुकाऊं
भोलेनाथ   ऊंचे पर्वत वाले
तुझे शंकर कहूं कि भोलेनाथ रे ऊंचे पर्वत वाले

Wednesday, May 26, 2021

राम रस जाने पीयो - Ram Ras Jaane Piyo - LYRICS-

राम रस जाने पीयो जई की लगेगी नैया पार

राम रस मीरा ली गई छान लगा लियो अपने प्रभु से ध्यान
जहर को अमृत बन गयो   जई की लगेगी नैया पार
(इसी प्रकार से आगे कहते जाना है)

द्रौपदी, शबरी, नरसी, प्रहलाद, मोरध्वज,


भज ले हरि का नाम- Bhaj Le Hari Ka Naam- LYRICS-

भज ले हरि का नाम नाम भोले प्राणी
आएगा बस यही काम काम भोले प्राणी

कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बनकर बैठा सेठ करोड़ी
संग चले न कौड़ी दाम दाम भोले प्राणी
भज ले हरि का नाम नाम भोले प्राणी

हरि भजन से मन क्यों चुराए काल बुलावा कब आ जाए
ही जाए जीवन की शाम शाम भोले प्राणी
भज ले हरि का नाम नाम भोले प्राणी

गर्भ में तूने वादा किया था हरि चिंतन का इरादा किया था
अब तो लेे भज सीताराम राम भोले प्राणी
भज ले हरि का नाम नाम भोले प्राणी
आएगा बस यही काम काम भोले प्राणी

Sunday, May 23, 2021

दूल्हा बूढों है - Dulha Budho Hai - LYRICS-

दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहते वाले महल दूमहला
पर्वत ऊंचो है। नारद.....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहट वाके घोड़ा हाथी
नादिया बूढों है।  नारद....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है

तुम तो कहत बाके धन और दौलत
भांग धतूरों है।  नारद.....
दूल्हा बूढों है नारद कैसा वर ढूंढो है


Saturday, May 22, 2021

दिल मतवाला जपूं कैसे माला - एकादशी भजन - Lyrics


                             YouTube

दिल मतवाला जपूं कैसे माला,
मन मतवाला जपूं कैसे माला x2

इस माला में सौ आठ गुइन्यां 
उंगली में पड़ गया छाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला

नहाएं धोए मैं पूजा पे बैठी।
दिल में लग गया ताला 
दिल मतवाला जपूं कैसे माला
हाय राम मन मतवाला जपूं कैसे माला।

इस काया के दस दरवाजे
जैसे मकड़ी का जाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला

Thursday, May 20, 2021

सीख लियो मेरे राम - Seekh Liyo Mere Ram - LYRICS-

सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

सास ससुर मैने ऐसे समझे जैसे चारों धाम
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो


जेठ जिठानी मैने ऐसे समझे जैसे गौरी शंकर
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

देवर देवरानी मैने ऐसे समझे जैसे उर्मिला लक्ष्मण
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

नन्द नंदोई मैने ऐसे समझे जैसे कन्यादान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

पति अपने मैने ऐसे समझे जैसे श्री भगवान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

Wednesday, May 19, 2021

वनवासी हुए राम - Vanvaasi Hue Ram - LYRICS-

वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण
अपने भक्त के कारण भक्त के कारण

पहला मिलन केवट से भयो केवट से
केवट चरण पखार अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

दूजो मिलन शबरी से भयो शबरी से 
दर्शन दिए आए अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

तीजो मिलन है जटायू मिलन है जटायू
पहुंचाए निज धाम अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

चौथे मिलन है  विभीषण मिलन है विभीषण
बनाए बिगड़े काम अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

पांचों मिलन है रावण मिलन है रावण
पहुंचाए अपने धाम  अपने भक्त के कारण
वनवासी हुए राम अपने भक्त के कारण

राम नाम नहीं भायो रे - Ram Naam Nhi Bhayo Re - LYRICS-

राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो
माया में फंस गयो मोह माया में फंस गई

पहली रोटी मैंने गाय की बनाई वो भी पतली पतली रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

दूजि रोटी मैंने कुत्ते की बनाई उसमें भी भुसी मिलाई रे 
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

तीजी रोटी मैंने कुनवे की बनाई वो भी गोंच खिलाई रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

हरि सत्संग को आयो रे बुलावो दाल खटोला मैं तो से गई रे      मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

यम के दूत जब लेने को आए छुप कोने में रोई रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

धर्मराज मेरी लेखा मांगे लेखा में कछु न पायो रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

एक बार मोए वापिस भेजो दोनों हाथ लुटाऊं रे
मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

वापिस जा के क्या मैं करूंगी बेटों ने घर वार बांटे रे
बहुओं ने लगा दिए ताले रे   मन माया में फंस गयो
राम नाम नहीं भायों रे मन माया में फंस गयो

Tuesday, May 18, 2021

ओ मेरे ओम नाम भोले नाथ - O Mere Om Naam Bholenath - LYRICS-p

ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बन गए महल दुमहला
मेरी टूटी झोंपड़ियों में खाटबुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

पांच सेर को आटो मांडो का गयो सब परिवार
मेरे टुकडो पे हो रही है रा र  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

पांच भैंस मेरे घर में बंध रही पांचों से रही दूध
ओ मेरी चाय पे हो रही है रा र  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

सरकत सरकट बोइया टोही बामे सूखे टुकड़ा
ओ मेरी आंखों में भर आयो नीर  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

एक दिन मैने अपनो बेटा लियो है बुलवाए
बेटा मेरी कदर हाथ नाय  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

इतने बोल सुने मैया के गयो गोरी के पास 
गोरी मैया को सुखमय दियो  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

ये के अपने बालक बच्चे ये लेे निहाल तिवारे
मैं तो कुंए में झोंकुंगी जान  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

इतने बोल सुने गोरी के गयो मैया के पास 
मैया जैसी कटे वैसी काट  बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया

Sunday, May 16, 2021

राम नाम जपने से- Ram Naam Japne Se- LYRICS-

राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं
ब्रह्मा जी आते हैं ब्राह्मणी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं

भोले जी आते हैं गौराजी भी आती हैं
गनपती के आने  से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

विष्णु जी आते हैं लक्ष्मी जी भी आती हैं
नारद के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

राम जी आते हैं सीता जी भी आती हैं 
हनुमत के आने से सारे दुख दूर होते हैं
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

कान्हा जी आते हैं रुक्मिणी जी आती हैं
राधा के आने से सारे दुख दूर होते हैं

साधु संत आते हैं ऋषि मुनि आते हैं
सदगुरू के आ ई से सारे दुख दूर होते हैं 
राम नाम जपने से सारे दुख दूर होते हैं

Friday, May 14, 2021

तेरा कितना सुंदर नाम - Tera Kitna Sunder Naam - LYRICS-

तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

तेरा शनिवार को जन्म हुआ तेरा मंगल पूजा पाठ 
 हनुमान बली बजरंगबली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा ध्वजा नारियल तोपे चढ़ावें,चढ़ावें लाला लंगोट
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा दाल चूरमा तोपे चढ़ावें और हलवा पूरी को भोग
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बाबा मेवा मिश्री तोपे चढ़ावें और बूंदी को प्रसाद
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

नर नारी तेरा ध्यान करें जयकारा लगावे संसार 
बजरंगबली हनुमान बली
तेरा कितना सुंदर नाम बजरंगबली हनुमान बली

बैठी बैठी बात बनावे - Baithi Baithi Baat Banaave - LYRICS-

बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू काहे सासू सत्संग सुन आओ घुटनों में दर्द बातावे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू गीत पढ़ लो आंखों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू सत्संग सुन लो कानों में दर्द बता वे
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

बहू कहे सासू माला जाप लो हाथों में दर्द बता वे
सास मेरे भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

पल्ले मोहल्ले में हुई है लड़ाई सबसे पहले जाबें
सास मेरी भजन न गावे
बैठी बैठी बात बनावे सास मेरी भजन न गावे

कोई काऊ को न है - Koi Kauu Ko N Hai - LYRICS-

कोई काऊ को न है भजन करो
ये बेटा मैंने ऐसे पाले इन बेटन को ब्याह करयो
आ गईं चतुर लुगाइयां भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बहुएं मैंने ऐसी राखिं जैसे नैन पुतलियां
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बहुएं से मैंने खाना मांगो के रही सबर न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये बेटी मैंने ऐसी पाली जैसे सोन चिरैया
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटइन को ब्याह कारायो मिल गए सैयां गुसैयान
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

इन बेटी को मैंने लेवे भेजो के रही टाइम न है
भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

ये पोते मैंने ऐसे पाले  रोज उठाए कनियां पे राखे
कह रहे मौत न आवे भजन करो
कोई काऊ को न है भजन करो

Thursday, May 13, 2021

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे - Kanha Bin Chain Pade Kaise - LYRICS-

कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

द्रौपदी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन लाज बचे कैसे तेरे बिन चीर बढ़े कैसे
दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

मीरा ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन जहर पचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

नरसी ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन भात भरे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

प्रहलाद ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन प्राण बचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

हरिश्चंद्र ने तुम्हें पुकारा है तूने आकर दिया सहारा है
तेरे बिन घड़ा उचे कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे
कान्हा बिन चैन पड़े कैसे दिन कट जाए रात कटे कैसे

Tuesday, May 11, 2021

काया अजब बनाई - Kaya Ajab Banaai - LYRICS-

काया अजब बनाई ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया का बचपन आया मां की गोद में खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पांच बरस की सखियों के संग खेली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया हुई पंद्रह बरस की खिल गई फूल चमेली 
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को अाई है जवानी साजन के संग हो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

जब काया को आया है बुढ़ापा खात पे सो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जने जब में को आए चुप चुप के वो री ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

चार जाने जब लेे गए उठा के मरघट बीच जलाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली

फूंक फांक के घर को आए बेटी हिय भर रो ली
ये काया तेरी धोखे की हवेली

कहते कबीर सुनो भाई साधो यही जीवन की सच्चाई
ये काया तेरी धोखे की हवेली


जाए लंका में हनुमान - Jaaye Lanka Me Hanumaan - LYRICS-

जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले
धीरे धीरे बोले वो हौले हौले बोले

मां तुम्हारी आज्ञा पाऊं फल तोड़ तोड़ के काहुं
मेरे भूख से निकले प्राण सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

तुम मानी बात हमारी यहां राक्षस हैं अती भारी
सारे राक्षसों को दिया ऐलान  सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

रहे आशीर्वाद तुम्हारा कोई क्या कर सके हमारा
में राम का सेवादार सिया से धीरे धीरे बोले
जाए लंका में हनुमान सिया से धीरे धीरे बोले

Monday, May 10, 2021

अब आजा मेरे कैलाशी - Ab Aaja Mere Kailashi - LYRICS-

अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

कैलाश छोड़ के मत जाना सुध मेरे न बिसराना
डमरू बजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

भांग धतूरे में झूल गया सुखिया अधम को भूल गया
अलख जगा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

संग में गौरा मैया है गोद में गणपति लाला है
दरस दिखा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की
अब आजा मेरे कैलाशी आस लगी तेरे दर्शन की

Thursday, May 6, 2021

ग्यारस का दिन आया -Gyaras Ka Din Aaya- LYRICS-

ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

राम राम बोलो सीताराम बोलो माला में जपो सीताराम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

श्याम श्याम बोलो राधेश्याम बोलो माला में जपो राधे श्याम    हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ओम ओम बोलो हरिओम बोलो माला में जपो हरिओम
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

न जाएगी संग ये काया न जाएगी ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना

ग्यारस का व्रत कर ले वन्दे कर्मन की है ये माया
हरि का नाम लेे लेना
ग्यारस का दिन आया हरि का नाम लेे लेना
ओम नमो भगवते वासुदेवाय

Wednesday, May 5, 2021

किस्मत में मेरी लिख दे - Kismat Me Meri Likh De - LYRICS-

किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे

परिवार मिले मुझे ऐसा जो तेरी महिमा गाए
औलाद मिले मुझे ऐसी जो तेरे भजन सुनाए
मुझे रोज सवेरे तेरा दीदार सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे


न सोना चांदी मांगूं न मांगून हीरा मोती
बस साथ रहे यूं ही अपना तू रहे हमेशा साथी
तू हाथ में अपने लेले मेरा हाथ सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे


हर ग्यारस खातून आऊं तेरे नए नए भजन सुनाऊं
करके दर्शन में तेरा तेरे चरणों में को जाऊं
भक्तों की पूरी कर से तू आस सांवरे
किस्मत में मेरी लिख दे एक बात सांवरे
रहे जन्म जनम का तेरा  मेरा साथ सांवरे

Sunday, May 2, 2021

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना - Mene Baandh Liya Prem Vala Kangna - Lyrics-

मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना

मेरा मन पापी हरि पाप करना छोड़ दे 
सारी दुनिया से तोड़े तुझसे नाता जोड़ ले
यही मांग मेरी यही मांग मेरी यही मांग मेरी 
और कोई मांग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


मेरा मन पापी प्रभु पावन तू कर दे 
दुनिया से नाता टुडे तुझसे जुड़े वर दे
तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर तेरे रंग उपर चढ़े कोई रंग न
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना


हे मेरे श्याम प्रभु तेरा ही ने गुण गाउं
मैं तुझे मनाऊ तेरा ही गुण गाउं
तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु तेरे सिवा प्रभु
कोई मेरे संग न 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना
मैने बांध लिया प्रेम वाला कंगना 
आओ आओ हरि जी मेरे अंगना

राम रस पीले री - Ram Ras Peele Re - LYRICS-

राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी
अाई थी हरि भजन करन को भूल गई नादान
बतावें मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

मोह माया में फांसी बाबरी वो मकड़ी जैसा जाल
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो हरि की पूजा वहां बसें मेरे राम 
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो गुरु की सेवा वो घर तीरथ समान
बतावे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो भागवत गीत वो घर बैकुंठ धाम
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो पतिव्रता नारी वह घर स्वर्ग समान
बताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी

जिस घर में हो तुलसी की पूजा वो घर गंगा समान
ब ताबे मेरे गुरु ज्ञानी
राम रस पीले रे पिलावें मेरे गुरु ज्ञानी