कौड़ी कौड़ी माया जोड़ी बन गए महल दुमहला
मेरी टूटी झोंपड़ियों में खाटबुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
पांच सेर को आटो मांडो का गयो सब परिवार
मेरे टुकडो पे हो रही है रा र बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
पांच भैंस मेरे घर में बंध रही पांचों से रही दूध
ओ मेरी चाय पे हो रही है रा र बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
सरकत सरकट बोइया टोही बामे सूखे टुकड़ा
ओ मेरी आंखों में भर आयो नीर बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
एक दिन मैने अपनो बेटा लियो है बुलवाए
बेटा मेरी कदर हाथ नाय बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
इतने बोल सुने मैया के गयो गोरी के पास
गोरी मैया को सुखमय दियो बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
ये के अपने बालक बच्चे ये लेे निहाल तिवारे
मैं तो कुंए में झोंकुंगी जान बुढ़ापा बैरी आ गया
ओ मेरे ओम नाम भोलेनाथ बुढ़ापा बैरी आ गया
इतने बोल सुने गोरी के गयो मैया के पास
मैया जैसी कटे वैसी काट बुढ़ापा बैरी आ गया
No comments:
Post a Comment