Thursday, May 20, 2021

सीख लियो मेरे राम - Seekh Liyo Mere Ram - LYRICS-

सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

सास ससुर मैने ऐसे समझे जैसे चारों धाम
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो


जेठ जिठानी मैने ऐसे समझे जैसे गौरी शंकर
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

देवर देवरानी मैने ऐसे समझे जैसे उर्मिला लक्ष्मण
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

नन्द नंदोई मैने ऐसे समझे जैसे कन्यादान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

पति अपने मैने ऐसे समझे जैसे श्री भगवान
ज्ञान मैने सीख लियो
सीख लियो मेरे राम ज्ञान मैने सीख लियो

No comments:

Post a Comment