दिल मतवाला जपूं कैसे माला,
मन मतवाला जपूं कैसे माला x2
इस माला में सौ आठ गुइन्यां
उंगली में पड़ गया छाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला
नहाएं धोए मैं पूजा पे बैठी।
दिल में लग गया ताला
दिल मतवाला जपूं कैसे माला
हाय राम मन मतवाला जपूं कैसे माला।
इस काया के दस दरवाजे
जैसे मकड़ी का जाला
मन मतवाला जपूं कैसे माला
No comments:
Post a Comment