Friday, October 30, 2020

गौरी मैया अरज है मेरी - Gauri Maiya Araj Hai Mairi - LYRICS-

गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे माथे पे लाल लाल बिंदिया 
मांगों का सिंदूर अमर रखना,अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे हाथों में लाल लाल चूड़ियां
हाथों की मेंहदी अमर रखना,अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

पैरों  में  छनके पायल बिछिया
माहवार मेरा अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे अंगों में लाल लाल लहंगा 
शीश की चुनरी अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

लंबी उम्र ही मेरे साजन की,
गोदी का लाल अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

Thursday, October 29, 2020

कान्हा न चाहिए बैकुंठ - Kanha N Chahiye Baikunth - LYRICS-

कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे नदी का दियो,कान्हा जमुना दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे वृक्ष बनईयो कान्हा तुलसा दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे पक्षी का दियो कान्हा मोर दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे पशु को दियो कान्हा गाय दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म  मोहे ऋषियों का दियो कान्हा गोपी दियो बनाए     जन्म मोहे ब्रज में  दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

Wednesday, October 28, 2020

दिन दिन मैली होय चुनरिया - Din Din Maili Hoy Chunariya - LYRICS-

दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब ये चुनरी बन के आई सारे नगर ने खुशी मनाई
बजा नगर में ढोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब चुनरी में आई जवानी चुनरी हो गई बड़ी मस्तानी
ये चुनरी करे कमाल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

मेरी चुनरी में चांद सितारे चमक रहे हैं न्यारे न्यारे
ये होता और किनार  चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

एक में करे चुनरी फिर से रंगा लूं इसी रंग में फिर से
सिंवा लूं पर जामे चमक न आए चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब चुनरी में आया है बुढ़ापा टूटन लगा अपना ही आपा
ये चुनरी हो गई डांवाडोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

कहत कबीर सुनो भाई साधो हरि के भजन में नित उठ 
लागो ये हरि चरण अनमोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

Tuesday, October 27, 2020

छोटे छोटे बालक बना दिए री - Chhote Chhote Balak Bana Diye Ri -LYRICS

छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने
 ठुमक ठुमक अंगना में खेलें मधुर तोतली बोली बोलें
मैया ने पालना झुला दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

मैया के नचत हैं अंगना पांव पनसुरी हाथ में कंगना
धीरे धीरे चलना सीखा दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

आय गईं तीनों की रानी अनुसुइया से बोली वाणी
पति हमारे छुपाए लिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

हम हैं बहू तुम्हारी मैया मैया दे दो हमारे सैयां
अंगना में ला के बैठाए दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

 पति अपने पहचान न पाई तीनों देविया देख घबराई 
मैया ने देव बनाए दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

Sunday, October 25, 2020

उड़े जब जब गौरा की चुनरिया - ude jab jab gaura ki chunariya - LYRICS

उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल मचले गौरा मेरिए 

गौरा जी के माथे कि बिंदिया कि टीके पे दिल मचले
गौरा मेरिए
उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल 

गौरा जी के कानों के कुंडल की झालों पे दिल मचले
गौरा मेरिए
उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल 

(इसी प्रकार से सभी गहनों के नाम लेने हैं)

Saturday, October 24, 2020

अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में - Amrit Barse Maiya Tere Mandir Me - LYRICS

अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो में होती मैया बागों की कोयलिया
Kuhuk रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मैं होती मैया वाण की मोरनी
नाचती रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मैं होती मैया बेला चमेला
महक रहत मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मै होती मैया करी बदरिया
बरस रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

Friday, October 23, 2020

मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रेे - Maiya Ke Dware Badi Bhid Re -LYRICS

मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

इस अंगना में माली बसत है माला बनावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

इस अंगना में हल्वैया बसत है भोग बनावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे बजाजवा बसत है चुनरी चढ़ावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे राजा बसत है जोत जलावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे एक पटवा बसत है सिंगार चढ़ावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे सारे भक्त बसत हैं भेंट सुनावे  दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

Wednesday, October 21, 2020

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं - Tere Charno Ki Dhool Ban Jaaun -LYRICS

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

काली काली लट मैया नागिन सी लटके
तेरे बालों का फूल बन जाऊं  ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

सूरज चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां
तेरे नैनो का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं
तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं
तेरे चरणों में शीश jhukaun ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

Tuesday, October 20, 2020

उठो मैया नयन खोलो - Utho Maiya Nayan Kholo -LYRICS

उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे अंधा पुकारे नयन दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे लंगड़ा पुकारे पैर दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है


बालक....          विद्या....

कोढ़ी....            काया....

निर्धन....            माया....

वान गंगा तेरी पावन हो गई - vaan Ganga teri Pavan ho gayi -LYRICS

एक दुखियारी कहे बात ये रोते रोते 
वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते
 इस जग में मां कोई न तुमसा हमने देखा भाला
होहो हो इसीलिए मां तेरे दर पर हमने डेरा डाला
अपने भक्तों की रखवाली मैया तू ही करने वाली
तेरी महिमा बड़ी निराली तू है संतन प्रतिपाली
हो हो हो कौन हरे दुख तेरे होते होते
वाण गंगा तेरी पावन ....


भक्तों ने मां तुम्हें पुकारा के कर अपनी माता 
पूत कपूत भले ही जाएं माता नहीं कुमाता 
अपना दास मुझे बना ले अपने चरणों में लप्ताले
मैया संकट मेरा हटाले मेरी बिगड़ी तू ही बना दे
हो हो हो जीवन बीता बीज पाप का बोते
ही हो हो वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते...

Sunday, October 18, 2020

सबको सुहाग दिए जाना - Sabko Suhaag Diye Jana - LYRIC-

सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के माथे पे बिंदिया सोहे बिंदिया सोहे मेरा मन मोहे
सिंदूर अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर्वा में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के हा तो हो में चूड़ियां सोहे चूड़ियों के संग कंगना सोहे, मेंहदी अमर किए जाना मैया जी जब आना मंदिर 
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के पैरों में पायल सोहे पायल के संग बिछिया सोहे
माहवार अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के अंगों में लहंगा सोहे लेन्हगे के संग चोली सोहे 
चुनरी अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में





किसने सजाया तुझको - Kisne Sajaya Tujhko -LYRICS

किसने सजाया तुझको किसका कमल है 
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के माथे पे एक बिंदिया चमकती है
संग में मांग में सिंदूर चमकता है
टीके की छवि  मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के हाथों  में चूड़ियां खनकती हैं
और चूड़ियों के संग में कंगना खनकता है
मेंहदी की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के पैरों में पायल छनकती है
और पायल के संग में बिछिया चमकते हैं
माहवार की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के अंगों में लहंगा चमकता है 
लहंगे के संग में चोली चमकती है
सर पे चुनरिया मां की सकती लाल लाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

Friday, October 16, 2020

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे - Teri Jot Jale Tera Bhog Lage - LYRICS

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर
मैया दर्शन दो एक बार ओ मैया दर्शन दो एक बार

किसने मैया तेरा भवन बनाया किसने च्ढाया छत्र
ओ मैया किसने चढ़ाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

पांचों पांडव तेरा भवन बनाया अर्जुन चढ़ाया छत्र
ओ मैया अर्जुन चधाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

किसने मैया तेरा दीप जलाए किसने लगाए भोग
ओ मैया किसने लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

कुंती ने मैया तेरे दीप जलाए द्रौपदी लगाए भोग 
ओ मैया द्रौपदी लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकार

काहे के काजे मैया दीप जलाए काहे के काजे भोग
ओ मैया काहे के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध के काजे मैया दीप जलाए पूत के काजे भोग
ओ मैया पूत के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध की ओरी मैया दूध दिए हैं पूत दिए भरपूर 
ओ मैया पूत दिए भरपूर
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

Thursday, October 15, 2020

क्वार आया जम्मू कटरा जाऊंगी - Kwar Aaya Jammu Katra Jaaungi - LYRICS

क्वाार आया जम्मू कटरा जाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
मांगों में सिंदूर और लाल लाल बिंदिया 
नाक में नथनी पहनाऊं जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
कानों में झाले और गले में हरवा
लाल लाल माला पहनाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
हाथों में कंगना और लाल लाल चूड़ी
लाल लाल मेहंदी लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
पैरों में पायल और पैरों में बिछिया
लाल लाल महावर लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
अंगों में लहंगा आयु अंगों में चोली
लाल लाल चुनरी उधाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली का यही भोग है
पूरी हलवा और छोले
नारियल का भोग लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

आ जाओ मां दिल घबराए - Aa Jao Maa Dil Ghabraye - LYRICS

आ जाओ मां दिल घबराए दर न हो जाए कहीं दर न हो जाए २

मेरी मैया ने लगाई है बिंदिया उनसे टीका संभाला न जाए
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए

आ जाओ मां दिल घबराए...

इसी तरह सभी चीजों के नाम लेने हैं🙏🙏🙏🙏

Tuesday, October 13, 2020

मैया तेरी महिमा है निराली - MAIYA TERI MAHIMA-LYRICS

मैया तेरी महिमा है निराली
मैया मेरी ऊंचे पर्वत रहती तभी तो कहलाती पहाड़ा वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया मेरी सिंह सवारी करती तभी तो कहलाती शेरों वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरी जगमग ज्योति जलती तभी तो कहलाती होता वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरे लंबे लंबे केश तभी तो कहलाती लाटा वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तू सबको शक्ति देती तभी तो कहलाती शक्तिशाली
मैया तेरी महिमा है निराली

Sunday, October 11, 2020

गुरु बिन नैया डांवाडोल - Guru Bin Naiya Daanvadol -LYRICS

गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
जब मानव तू गर्भ में आया वचन भरे अनमोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तेने जन्म लिया है बजे नगाड़े ढोल 
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आई जवानी तेने न गीनो कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आयो बुढ़ापा तोय न गिने कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब यमदूत लेन को आए वहीं खुलेगी तेरी पोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

Saturday, October 10, 2020

मैया तेरो धाम - Maiya Tero Dhaam Chaaron -LYRICS

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पहले मनाई पांडवों ने मनाई पांडवों ने
तेरी भवन बनायो चौदह भवन से नयारो

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
दूजे मनाई अर्जुन ने मनाई अर्जुन ने
तोपे चंवर ढुराए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
तीजे  मनाई धयानू ने मनाई ध्यनू ने
तोपे शीश च्ढाय चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
चौथे मनाई अकबर ने मनाई अकबर ने
तोपे छ त्र चढ़ाए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पांचवे मनाई भक्तों ने मनाई भक्तों ने
तेरी भेंट गवाई चौदह भवन से न्यारा

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो

Thursday, October 8, 2020

मन उड़ - उड़ जाये - Sakhi Ri Man Ud Ud Jaye Shyam -LYRICS

सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

सास मेरी ढूंढे ससुर मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

जेठ मेरे ढूंढें जीठनी मेरी ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

देवर मेरे ढूंढें देवरानी मेरी ढूंढें सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

नन्द मेरी ढूंढे ननदोई मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा


Sunday, October 4, 2020

भोला बम बम - Bhola Bam Bam Bhola -LYRICS

भोला बम बम भोला बम बम भोला तेरे द्वार आती रहूं तेरे चरणों में मस्तक नवाति रहूं मैं नवती रहूं
भोला बम बम भोला...

 पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं।  भोला बम बम भोला...

तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं  भोला बम बम भोला...

बीच मंझदार में मैं पड़ी  हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं  भोला बम बम भोला...




Thursday, October 1, 2020

कैसी दुर्गति है रही - Kaisi Durgati Hai Rahi Naman Ki-Lyrics

कैसी दुर्गति है रही नमन की जा कलयुग में भैया

विष्णु पर रहे दारू सूखी लक्ष्मी घर में में रही भूखी
ओहो जाकी झुमकी बिक गईं कानन की
जा कलयुग में भैया,....

आलू प्याज kanahiya तोले यशोदा मठा मांगती डोले
ओहो राधा पौध गाढ़ रही धानन की
जा कलयुग में भैया....

बाल कटिंग कर रहे ब्रह्मा पानी ढो रही सरस्वती अम्मा
ओहो नारद अमियां तोड़ें बागन की
जा कलयुग में भैया....

Hari Ji Mere Ghar Me Aap Birajo -LYRICS

हरि जी मेरे घर में आन विराजो हारी जी मेरे घर में आप वीराजो
हर घर तुमरी होती है पूजा हरि जी...

कोरी कलाशिया जमुना का पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ नहलाऊं  हरि जी...

पीली पीताम्बर पटना की धोती हरि जी में तो अपने ही हाथ पहनाऊं हरि जी...

छप्पन भोग बनाऊं तुमको हरि जी तुम्हें अपने ही हाथ खिलाऊं हरि जी...

सोने का लोटा गंगाजल पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ पिलाऊं हरि जी...

चुन चुन कलियां सेज लगाई हरि जी में तो अपने ही हाथ सुलाऊं हरि जी में तो तुमरे चरण दबाऊ
हरि जी...