काली काली लट मैया नागिन सी लटके
तेरे बालों का फूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
सूरज चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां
तेरे नैनो का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं
तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं
तेरे चरणों में शीश jhukaun ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
No comments:
Post a Comment