मैया के माथे पे बिंदिया सोहे बिंदिया सोहे मेरा मन मोहे
सिंदूर अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर्वा में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में
मैया के हा तो हो में चूड़ियां सोहे चूड़ियों के संग कंगना सोहे, मेंहदी अमर किए जाना मैया जी जब आना मंदिर
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में
मैया के पैरों में पायल सोहे पायल के संग बिछिया सोहे
माहवार अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में
मैया के अंगों में लहंगा सोहे लेन्हगे के संग चोली सोहे
चुनरी अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में
No comments:
Post a Comment