अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
मांगों में सिंदूर और लाल लाल बिंदिया
नाक में नथनी पहनाऊं जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
कानों में झाले और गले में हरवा
लाल लाल माला पहनाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
हाथों में कंगना और लाल लाल चूड़ी
लाल लाल मेहंदी लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
पैरों में पायल और पैरों में बिछिया
लाल लाल महावर लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
अंगों में लहंगा आयु अंगों में चोली
लाल लाल चुनरी उधाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
मेरी शेरा वाली का यही भोग है
पूरी हलवा और छोले
नारियल का भोग लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर
No comments:
Post a Comment