Sunday, October 18, 2020

किसने सजाया तुझको - Kisne Sajaya Tujhko -LYRICS

किसने सजाया तुझको किसका कमल है 
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के माथे पे एक बिंदिया चमकती है
संग में मांग में सिंदूर चमकता है
टीके की छवि  मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के हाथों  में चूड़ियां खनकती हैं
और चूड़ियों के संग में कंगना खनकता है
मेंहदी की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के पैरों में पायल छनकती है
और पायल के संग में बिछिया चमकते हैं
माहवार की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के अंगों में लहंगा चमकता है 
लहंगे के संग में चोली चमकती है
सर पे चुनरिया मां की सकती लाल लाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

No comments:

Post a Comment