मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है
मैया के माथे पे एक बिंदिया चमकती है
संग में मांग में सिंदूर चमकता है
टीके की छवि मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है
मैया के हाथों में चूड़ियां खनकती हैं
और चूड़ियों के संग में कंगना खनकता है
मेंहदी की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है
मैया के पैरों में पायल छनकती है
और पायल के संग में बिछिया चमकते हैं
माहवार की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है
मैया के अंगों में लहंगा चमकता है
लहंगे के संग में चोली चमकती है
सर पे चुनरिया मां की सकती लाल लाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है
No comments:
Post a Comment