Wednesday, December 29, 2021

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए - Saanvariya Meri Gaadi Chhooti Jaaye - LYRICS-https://youtu.be/6nABkMVHYQw

सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

वृंदावन के राजदुलारे सुन लो विनती मेरी
अपने दीवानों में अब तो कर लो गिनती मेरी
सर पे हाथ तुम्हारा रख दो, अब तो रहा न जाए
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

कैसा लगता होगा जब तुम सजकर आते होगे
वृंदावन का कण कण बोले वंसी बजाते होगे
हमने तुमको इतना चाहा कोई किसी को न चाहे
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....

अपने दीवानों से कान्हा क्यों है इतनी दूरी
तुमको है मालूम सांवरिया मेरी क्या मजबूरी
भीड़ बहुत है स्टेशन पर कैसे टिकट कटाएं
सांवरिया मेरी गाड़ी छूटी जाए, जाना है मुझे वृंदावन
कुछ भी समझ न आए, सांवरिया....


Tuesday, December 28, 2021

सब उमर बीत गई - Sab Umar Beet Gai - LYRICS -https://youtu.be/BLzuEF6gfCA

सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

जिस प्रभु ने सुख धन धाम दिया नहीं प्रेम से उसका नाम लिया
बंदा बन गंदा काम किया  परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

हीरा सा जीवन खोया है पर मैल न मन का धोया है
ये बीज पाप का बोया है परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

विषयों में जीवन गंवा दिया सब झूठ कपट छल काम किया
नहीं संत जनों से प्रेम किया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा

न कोई शुभ काम किया तन से जीवन भर पाप किया
मन से न प्रभु का नाम लिया परिणाम न जाने क्या होगा
सब उमर बीत गई धोखे में परिणाम न जाने क्या होगा
जब समय आखिरी आएगा भगवान न जाने क्या होगा

Monday, December 27, 2021

जब भक्त नहीं होंगे - Jab Bhakt Nhi Honge - LYRICS-https://youtu.be/bg3O7_ph46Q

जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने मित्र बहुत देखे मेहमान बहुत देखे
पर मित्र सुदामा सा मेहमान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने दान बहुत देखे दानी भी बहुत देखे
पर कन्यादान सा कोई दान नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

मैने भक्त बहुत देखे भक्ति भी बहुत करी
पर नरसी भगत जैसा कोई भक्त नहीं देखा
जब भक्त नहीं होंगे भगवान कहां होंगे

Sunday, December 26, 2021

भोले दानी हैं सरकार - Bhole Daani Hain Sarkaar - LYRICS-https://youtu.be/3hVA68jfG8o

भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

शीश पे गंगा सोहे गले सर्प माला कान में कुंडल सोहे
भेष है निराला ओढ़े बाघंबर छाल मस्तक सोहे चंद्र विशाल
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भांग धतूरा खावें भोले त्रिपुरारी भूत प्रेत हैं संग में नंदी की सवारी
रहते हैं भोले कैलाश मैया पार्वती के साथ
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

भक्त सभी यहां तेरा यश गावे तेरे दर पे आके शीश झुकावें
भक्त करते हैं ये पुकार सुन लो जग के पालन हार
जो भी आवे कर देवें उसका बेड़ा पार
भोले दानी हैं सरकार पल में भरते हैं भंडार

अंगना में तुलसा लगाऊंगी - Angna Me Tulsa Lagaaungi - LYRICS-https://youtu.be/N5SCT36VTRk

अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

रोज सवेरे जल में चढ़ाऊंगी, कुमकुम रोली का तिलक लगाऊंगी
पुष्पों की माला पहनाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

लाल लाल बिंदिया, लाल लाल चुनरी सोलह श्रृंगार कराऊंगी
हरी  दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

जोत जलाऊंगी, भोग लगाऊंगी आरती मंगल गाऊंगी
हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

सांझ सवेरे दर्शन पाऊंगी, चरणों में मैया के शीश नवाऊंगी
अटल सुहाग मैं पाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी
अंगना में तुलसा लगाऊंगी, हरी दर्शन मैं पाऊंगी

Saturday, December 25, 2021

चलो री सखी आज - Chalo Ri Sakhi Aaj - LYRICS- https://youtu.be/zEicrjBKhW8

चलो री सखी आज मिलेंगे भगवान आज मिलेंगे भगवान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गंगा मिलेगी, वहीं करेंगे स्नान
चलो री सखी...

आगे चलत एक गऊ मिलेगी,  वहीं करेंगे  गऊ दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक कन्या मिलेगी, वहीं करेंगे कन्या दान
चलो री सखी...

आगे चलत एक मंदिर मिलेगा, वहीं करेंगे पूजा ध्यान
चलो री सखी...

Wednesday, December 22, 2021

काऊ दिन पाले सुआ - Kaau Din Paale Sua - LYRICS-https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे
इन बेटा को गर्व मत करिओ गर्व मत कारियो
काऊ  दिन बेटा बहु के है जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इन बहुआन को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन बहुएं पड़ोसन बन जाएंगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस काया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन काया माटी में मिल जाएगी
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

इस माया को गर्व मत कारियो गर्व मत कारियो
काऊ दिन आवे चोर ले जायेंगे
काऊ दिन पाले सुआ उड़ जायेंगे

https://youtu.be/2CSYRmcTjSw

Saturday, December 18, 2021

मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो - Mukhda Lage Bado Pyaro - LYRICS-https://youtu.be/2pdpqzpCYEA

 मुखड़ा लगे बड़ो प्यारो कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी मुखड़े पे लाल लाल बिंदिया टीका लगे बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गले राधा के हरवा सोहे माला को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरी गोरी बयिन्या हरी हरी चूड़ियां, मेंहदी को रंग बड़ो प्यारो
कि राधा रानी घुंघटा न डालो

गोरे गोरे अंगों पे प्यारा सा लहंगा चुनरी लगे बड़ी प्यारी
कि राधा रानी घुंघटा न डालो


Thursday, December 16, 2021

भजो मन राम और सीता - Bhajo Man Ram Aur Seeta -LYRICS https://youtu.be/xrTnMwbae4w

भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

हुआ जब गर्भ में वासा करूं अब कौन सी आसा
निकालो गर्भ से भगवन करूं मैं आपकी पूजा
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

गिरा जब आन कर धरनी करूं अब कौन सी करनी
उठा लो गोद में माता तोड़ दो राम से नाता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

लड़कपन खेल में खोया जवानी नींद भर सोया
बुढ़ापा देख कर रोया कहां हैं राम और सीता
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

पलंग के चार पाए हैं फरिश्ते लेने आए हैं
संभल कर ले चलो भाई मेरा परिवार रोता है
भजो मन राम और सीता जन्म जाता है अब बीता

Saturday, December 11, 2021

तेरे रंग में रंग गई - Tere Rang Me Rang Gayi - LYRICS

तेरे रंग में रंग गई सांवरे मैने छोड़ दिया घर बार
दासी अपनी राख ले

न कोठी बंगला मांगती न मांगूं मोटर कार
दासी अपनी राख ले

यहां जीते जी का नाता है सब मतलब का संसार
दासी अपनी राख ले

तुझे बालापन से पूजती तू कर दे भव से पार
दासी अपनी राख ले

Tuesday, December 7, 2021

छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -

छीन लिया मेरा भोला सा मन - Chheen liya mera bhola sa man - LYRICS -

छीन लिया मेरा भोला सा मन मेरो राधारमण मेरो राधारमण

गोकुल का ग्वाला वो बृज का बसइया
सखियों का मोहन और मां का कनहिया
भक्तों का जीवन और निर्धन का धन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

जमुना के जल में वहीं श्याम खेलें
लहरों में उछलें और करते किलोलें
बिछुड़न कभी और कभी हो मिलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

जाकर के देखो मंदिर के अंदर
हर घर में देखो वहां श्याम सुंदर
कुंडल हलन और तिरछी चलन
मेरो राधारमण मेरो राधारमण

फूल कमलों से निकले गणेश - Phool Kamlon Se Nikle Ganesh Lalna - LYRICS-

फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो ब्रह्मा एल आए सोने का पालना
ब्रह्ममानी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो विष्णु के आए सोने का पालना
लक्ष्मी जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो रामजी ले आए सोने का पालना
सीता जी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

वो तो कान्हा ले आए सोने का पालना
राधाजी झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

भोले जी ले आए सोने का पालना
गौरा मैया झुलावे हंसे ललना
फूल कमलों से निकले गणेश ललना

Saturday, December 4, 2021

मन बस गयो नंदकिशोर - Man Bas Gayo Nandkishor -LYRICS




मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

सौंप दिया अब जीवन तुमको, काई विधि मोहन रखो हमको
हम आन पड़े तेरे द्वार   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

वृंदावन की धूल बना लो जमुना जी का घाट बना लो
में तो सेवा करूं हाथ जोड़   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

तन मन धन सब अर्पण करूंगी नौकर बन तेरी सेवा करूंगी
मैं तो दर्शन करूंगी उठ भोर   बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में

एक अरज प्रभु हमारी तुमसे मुझे नहीं जाना कहीं और
बुला लो...
मन बस गयो नंदकिशोर बुला लो वृंदावन में बुला लो वृंदावन में