Thursday, December 31, 2020

मटकी फूटी माखन फैला - Matki Footi Makhan Faila - LYRICS-

मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

गंगा जमुना बहना बहना सरयू से मिलनवा हो गया रे
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

चंदा सूरज भाई भाई तारों से मिलनवा हो गया रेे
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

राधे कृष्णा रास राचावें गोपियों से मिलवा हो गया री
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

सारी सखियां बहना बहना सत्संग में मीलानवा हो गया
मटकी फूटी माखन फैला, मधुवन में सवेरा हो गया

Tuesday, December 29, 2020

छिपते छिपाते आ गई - Chhipte Chhipaate Aa gayi - LYRICS-

छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया
द्वारे पे बैठी सासुल हमारी खिड़की से कूद के 
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

पिछवाड़े खेलें देवर हमारे उंगली दिखाए में तो
आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

रास्ते में मिल गईं पड़ोसन हमारी बातें बनाए
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

पनघट पे मिल गईं नन्दी हमारी घड़ा उचाए
मै तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

गलियों में मिल गए जेठा हमारे घूंघट निकाल
मैं तो आय गई रे कान्हा तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

खेतों में मिल गए राजा हमारे हाथ हिलाया
मैं तो आय गई रे कान्हा  तेरी नगरिया
छिपते छिपाते आ गई रे कान्हा तेरी नगरिया

Monday, December 28, 2020

काया तेरी माटी की हवेली - Kaya Teri Mati Ki Haveli - LYRICS-

काया तेरी माटी की हवेली
जब काया ने जन्म लिया है, बुरी भाली सब झेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को बचपन आयो खेल खिलौनों से खेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया पे आई जवानी बन गई दुल्हन नवेली
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को आयो बुढ़ापा कोई न पूछे बात
काया तेरी माटी की हवेली

जब काया को अंत भयो है, सारो कुटुंब जुर आयो
काया तेरी माटी की हवेली

ले चल के चल है रही
काया तेरी माटी की हवेली

चुन चुन लकड़ी चिता बनाई होरी सी जल आई
काया तेरी माटी की हवेली

फूंक फांक के घर को आए बहुएं ढूंढें थैली
काया तेरी माटी की हवेली

Saturday, December 26, 2020

बंसी वाला कहां सो रहा है - Bansivala Rahaan So Raha Hai - LYRICS-

बंसी वाला कहां सो रहा है तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

बेटा समझें न माता पिता को भैया समझे न अपनी बहन को, हाय ये क्या जुलम हो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

कैसी आईं है ये  घर घर होने लगी है लड़ाई
भाई से भाई जुदा हो रहा है 
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

कैसा आया है कलयुग जमाना धरम होने लगा है बेगाना
पाप जगा धरम सो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

प्रभु हम तो हैं तेरे सहारे मेरी नैया लगा दो किनारे
ब्रजमंडल खड़ा रो रहा है
तेरी दुनियां में क्या हो रहा है

Friday, December 25, 2020

kanahiya टोसे नैन मिलाके - Kanahiya Tode Nain Milake - LYRICS-

Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

रहे जिव्हा पे तेरो नाम बसो मेरे नैनन में घनश्याम
अरे तो से प्रीत लगा के जग से बेगानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

नहीं सूरत देखे बिन चैना दिन कटता नहीं कट ती रैना
Kanahiya मैं तो नजर झुका के सबसे अनजानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

राह तेरी देखूं आवन की लहर सखी गाऊन फाल्गुन की
गाल पे रंग लगवा के पारियों की रानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

मुरलिया बजे मधुवन में बड़ा है रस तेरी बोली में
तभी तो तेरी ये दीवानी जानी पहचानी हो गई
Kanahiya tose nain  milake teri दीवानी हो गई

पत्थर की मूरत को भगवान - Patthar Ki Murat Ko Bhagvaan -LYRICS

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

गीले में सोई है सूखे में सुलाया है
बाहों के झूले में ललन को झुलाया है
ऐसी ही ममता को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

राखी के लिए बहना भाई को मांगती है
राखी बांधते में बहन दुआ मांगती है
ऐसे भी बंधन को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं

बाज़ार में बैठी है लोगों ने बिठाया है
अपने तन के कपड़े उसको उधाए हैं 
ऐसे भी रिश्ते को अपमान समझते हैं

पत्थर की मूरत को भगवान समझते हैं
मां बाप की सेवा को अपमान समझते हैं


Thursday, December 24, 2020

कोकाकोला मैया का मन डोला - Cocacola Maiya Ka Man Dola - LYRICS-

कोका कोला मैया का मन डोला ओ चाय की दुकान पे
मेरी मैया तो चली है बड़ी शान से
 
रामजी बुलाएं वो नहीं आएं सीताजी आ गई दर्शन दे गईं 
पर गईं कोकाकोला
कोका कोला मैया का मन डोला ओ चाय की दुकान पे

(इसी प्रकार से सभी देवों और देवियों के  नाम लेने हैं )

विष्णु - लक्ष्मी

कान्हा - राधा 

भोले -   गौरा 

Wednesday, December 23, 2020

ये जीवन चार दिन तेरा - Ye Jeevan Chaar Din Tera - LYRICS-

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

करता है मेरा मेरी करता है हेरा फेरी
अरे बूढ़ा हो जाने पर भी तृष्णा जवां है तेरी
इसी तृष्णा के कारण ही तू मारता और जन्मता है

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

एक समय था जब तू मां के गर्भ में अटका
सर था नीचे पांव थे ऊपर नौ महीने तू लटका
सजा इतनी मिली तुझको तू फिर भी नहीं सुधरता है

ये जीवन चार दिन तेरा तू  फिर क्यों पाप करता है
जो सब सुखों का दाता है तू उसको नहीं सुमिरता है

Tuesday, December 22, 2020

मेरे घर आना सांवरिया - Mere Ghar Aana Sanvariya - LYRICS-

 मेरे घर आना सांवरिया तुम्हें जाने न दूंगी
तेरे लिए कान्हा मैं चौकी बीछाऊंगी
चौकी बिछाऊं तेरे चरण धुलाऊंगी
माथे पे चंदन लगाऊंगी
तुम्हें जाने न दूंगी

तेरे लिए कान्हा मैं माखन खिलाऊंगी
माखन खिलाऊं मैं मिश्री खिलाऊंगी
बजाने को दूंगी बांसुरिया
तुम्हें जाने न दूंगी

मखमल का गद्दा तुम्हें सोने को दूंगी
ओढ़न को डोंगी काली कंबलिया
तुम्हें जाने न दूंगी

मेरे घर आना कान्हा चुपके से आना 
तुमको लगेगी नजरिया
तुम्हें जाने न दूंगी

Monday, December 21, 2020

तेरे मंदिर पुजारी आ गए - Tere Mandir Pujari Aap Gaye -LYRICS

देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए



हमने देखा लटों में गंगा बह रही हम भी तो डुबकी लगाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा गले में सर्प  सज रहे हैं भी तो माला पहनाने 
आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा हाथों में डमरू बज रहा हम भी तो ढोलक
बजाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा अंगों में भस्मी लग रही हम भी तो बाघाम्बर
पहनाने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

हमने देखा बगल में गौरा बैठी हैं, हमने देखा गोदी में
गणपति बैठे हैं  हम भी तो दर्शन करने आ गए
देख तेरे मंदिर पुजारी आ गए चलते चलते हरि की पौड़ी आ गए

Saturday, December 19, 2020

अब हम छोड़ेंगे सब काम - Ab Hum Chhodenge Sab Kaam - LYRICS-

अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

सास के जाए जेठ और देवर काऊ दिन न्यारे है जाएंगे 
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

मां के जाए भैया और भतीजे काऊ दिन गुस्सा है जाएंगे
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

कोख के बेटा और बेटी काऊ दिन बात न पूछेंगे
अब हम छोड़ेंगे सब काम ध्यान ईश्वर से लगाएंगे

Friday, December 18, 2020

तेरी मुरली पे जाऊं - Teri Murli Pe Jaaun - LYRICS-

तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया में तो नाचूंगी
तेरे दरबार रसिया

नई नवेली में तो ब्रज में आईं तेरी मुरलिया मेरे मन भाई
तेरे चरणों में प्रीत लगाई रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

लोक लाज सब छोड़ के आईं तेरे मिलन की आस लगाई
में तो कर आई सोलह श्रृंगार रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

जसुदा मैया मेरी सा लगत है बलदाऊ मेरे जेठ लगत हैं
अब तू ही तो मेरा भर्तार रसिया
 तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया          

लाल चुनरिया ओढ़ के आई मोटियन से मैंने मांग सजाई
अब मेरे संग ब्याह रचा ले रसिया
तेरी मुरली पे जाऊं बलिहार रसिया

Wednesday, December 16, 2020

ये कैसा खेल रचाया है - Ye Kaisa Khali Rachaya Hai - . LYRICS-

ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

पृथ्वी नीचे पाताल बनाया, ये मिट्टी कहां से लाया है 
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

भांति भांति के पेड़ बनाए ये बीज कहां से लाया है
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के फूल खिलाए ये रंग कहां से लाया है
कुछ मेरी समझ न आया है 
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के पशु पक्षी बनाए ये आवाज कहां से लाया है कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

तरह तरह के मनुष्य बनाए ये सांचा कहां से लाया है  
कुछ मेरी समझ न आया है
ये  कैसा खेल रचाया है कुछ मेरी समझ न आया है

Tuesday, December 15, 2020

बेटी को सोच मत करियों - Beti Ko Soch Mat Karion - LYRICS-

बेटी को सोच मत करियों मेरे राजाजी अबके बेटा जनूंगी

बेटा जनूंगि ती सासू की बुलाऊंगी सासू को बुलाऊंगी
तो चारुए धरबाऊगी, नेगों पे सींग दिखाऊं मेरे राजा जी
अबकी बेटा जनूगी ...

बेटी को सोच मत करियों मेरे राजाजी अबके बेटा जनूंगी

(इसी प्रकार से सभी के बारे में कहना है )

Monday, December 14, 2020

भोले मोए डर लागे - Bhole Moy Dar Laage - LYRICS-

भोले मोए डर लागे जब गिरे पहाड़ से पानी
जब पानी मेरे पांव तक आयो भोले मेरी पायल भीगे
जब गिरे पहाड़ से पानी

(इसी प्रकार से जिन जिन अंगों तक पानी आएगा उनसे 
संबंधित अंगों का नाम लेना है)

Sunday, December 13, 2020

मत करे राधिका प्यार - Mat Kare Radhika Pyar - LYRICS-

मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

पहले प्यार करो मीरा ने वाको जहर दियो पचाय
kanahiya दीवानों है जाएगो

मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो
दूजो प्यार करो दरूपदी ने जाने चीर दियो बढ़ाए
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

टीजे प्यार करो नरसी ने जाने दियो भात भराय
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

चौथे प्यार करो मोरध्वज ने जाने आरो दियो चलाए
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

पांचवां प्यार  करो हरिश्चंद ने जाको गगरी दय्यी उचाय
kanahiya दीवानों है जाएगो
मत करे राधिका प्यार kanahiya दीवानों है जाएगो

Friday, December 11, 2020

मैंने बांधे मसालेदार लडुआ -Mene Baandhe Masaledar - LYRICS-

मैने बांधे मसालेदार लडुआ गुड़ सोंठ के
आईं वो आईं मेरी सासू जी आईं
बहू तनिक सा हमको चखाओ
लडुआ गुड़ सोंठ के
आधो देत मोए शरम लगत है
मोपे पूरो दयो न जाय
लडुआ गुड़ सोंठ के

आईं वो आईं मेरी जीठनि जो आईं
छोटी तनिक सा हमको चखाओं
लडुआ गुड़ सोंठ के
आदो देत मोए शरम लगत है
मॉपे पुरो दयों न जाय
लडुआ गुड़ सोंठ के
(इसी प्रकार से सबके बारे में कहना है)

सखा सब प्रेम से बोलो - Sakha Sab Prem Se Bolo -LYRICS

सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्
हरि शरणम् हरि शरणम् हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश नारद को दिया था श्याम सुंदर ने
निकाला नाद वीणा से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश मीरा को दिया था श्याम सुंदर ने 
निकाला नाद घुंघरू से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश द्रौपदी को दिया था श्याम सुंदर ने
निकाला नाद साड़ी से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

यही उपदेश अर्जुन को दिया था श्याम सुंदर ने 
निकाला नाद गीता से हरि शरणम् हरि शरणम्
सखा सब प्रेम से बोलो हरि शरणम् हरि शरणम्

Wednesday, December 9, 2020

भातैया आया आंगन में बैठा - Bhataiya Aaya Aangan Me Baitha - LYRICS-

भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

टीका लाया हरवा लाया लाया जेवर बहुत
सास ननद मेरी यों उठ बोलीं देखो डिब्बी खोल
नकली तो नहीं है, आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

साड़ी लाया लहंगा लाया लाया चुनरी बहुत
देवरानी जितनी मेरी यों उठ बोली देखो डिब्बा खोल
सूती तो नहीं है,  आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

थाली लाया लोटा लाया लाया बर्तन  बहुत
बालक बच्चे यों उठ बोले देखो मम्मी खोल
फूटे तो नहीं है,  आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

भैया लाया भतीजे लाया लाया भाभी बहुत
देवर मेरा यों उठ बोला देखो घूंघट खोल
कानी तो नहीं है, आंगन में बैठा दिल खोल के
भताइया आया आंगन में बैठा दिल खोल के

Monday, December 7, 2020

राम का ऐसा दीवाना - Ram Ka Aisa Deevana -LYRICS

राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं
खोज सीता की लगाई सोने की लंका जलाई
प्राण लक्ष्मण के बचाए, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

राम के हित में रहे हैं राम के सीने में बसे हैं 
राम की सांसों में बसे है, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

राम के चरणों में जीवन कर दिया इसने समर्पण
राम के प्राणों से प्यारे, दूसरा कोई नहीं
राम का ऐसा दीवाना दूसरा कोई नहीं

भोले बाबा बड़े ही हठीले - Bhole Baba Bade Hi Hatheele - . LYRICS-

भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले नहा लो धो लो हाय हाय रे गंगा पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले सेहरा बांध लो हाय हाय रे चंदा पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए

ब्रह्मा कहें भोले माला पहन लो हाय हाय रे नागों पे मचल गए
भोले बाबा बड़े ही हठीले  हाय हाय रे शादी में मचल गए



(इसी प्रकार से भोले जी के सभी चिन्हों के बारे में कहना है)

Sunday, December 6, 2020

बन्ने पहले वादा कर लो - banne pehle vada kar lo -LYRICS-

बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी
तेरे बाबा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी दादी का मंदिर जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे ताऊ की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी ताई का पार्क जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे पापा की रोटी जरूर बनाऊंगी 
तेरी मम्मी का पार्लर जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे चाचा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी चाची का किटी जाना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

तेरे फूफा की रोटी जरूर बनाऊंगी
तेरी बुआ का पीहर आना बंद कराऊंगी
बन्ना पहले वादा कर लो पीछे माला डालूंगी

Friday, December 4, 2020

मेरी सैंडल की फटकार - Meri Sandle Ki Fatkaar - LYRICS-

मेरी सैंडल की फटकार दुपट्टा मेरा काला हो काला
मेरे पिया गए परदेश लड़ाई लड़ के हो जी लड़के

मैने भेजो ढाई सौ का तार अटैची में रख के हो जी रख
मेरे बांचें पति भार्तार मेज पे रख के हो जी रख के

मोए छुट्टी दे दो सरकार बीवी से आया लड़ के हाेजी लड़ 
मेरी कहां गई सांवला नार बता दो मुझको होेजी मुझको

तेरी मर गई सांवला नार कुंए में गिर के हो जी गी री के
में तो लय गले का हार अटैची में रख के हो जी रख के

कुल की रीत निभाना बन्नी - Kul Ki Reet Nibhana Banni - LYRICS-

कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी
सास ससुर की सेवा करना दोनों को शीश झुकाना
झुकाना बन्नी
कुल  की रीत निभाना निभाना बन्नी

जेठ जीठानी की सेवा करना दोनों को शीश झुकाना
झुकाना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

देवर देवरानी से मिलकर  रहना दोनों से मिलकर रहना
रहना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

नन्द ननदोई की सेवा करना उनको सम्मान देना
देना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

पति अपने की सेवा करना उनकी सेवा करना 
करना बन्नी
कुल की रीत निभाना निभाना बन्नी

Thursday, December 3, 2020

मेरे राजा की ऊंची अटारिया - Mere Raja Ki Unchi Atariya- LYRICS-

मेरे राजा की ऊंची अटारिया मिलन जाने कब होवे रे
जैसे री तैसे मिलनी भयो है तौनू आय गईं सास डुकरिया 
मिलन जाने कब होवे रे

पैर दवाय मैंने सास लौटाई तौनु आय गईं नन्द बिजुरिया
मिलन जाने कब होवे रे

गुड़िया दिवाय मैंने नन्दी लौटाई टौनू आए गए देवर 
छलवालिया
मिलन जाने कब होवे रे

गेंद दीवाय मैंने देवर लौटाएं तौनो रोए गयो गोदी को
लाला
मिलन जाने कब होवे रे

दूध पिवाय मैंने लाला सुबायो तौनों निकर आयि 
भोर भोराइया
मिलन जाने कब होवे रे

Tuesday, December 1, 2020

जोगी बने री श्याम - Jogi Bane Ri Shyam - LYRICS-

जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

पहला मिलन बागों में हुआ है
माली बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

दूजा मिलन तालों पे हुआ है 
धोबी बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

तीजा  मिलन कुओं पे हुआ है
सक्का बने री श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

चौथा मिलन महलों में हुआ है 
राजा बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

पांचवां मिलन मंदिर में हुआ है
पुजारी बने श्याम राधा मिलन को
जोगी बने री श्याम राधा मिलन को

Monday, November 30, 2020

बिगड़ी बना देते हैं -- Bigdi Bana Dete Hain -- LYRICS-

बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 

विष का प्याला राणाजी ने भेजा
अमृत बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 


भरी सभा में द्रौपदी पुकारे
चीर बढ़ा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 


दीन और हीन था वो सुदामा 
महल बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 

गज और ग्राह लड़े जल भीतर 
फंद छुड़ा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 


भीलनी  के बैर सुदामा के तंदुल
भोग लगा देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया
बिगड़ी बना देते हैं श्याम सुंदर राधा के पिया 

Sunday, November 29, 2020

दर्याए बाले गम का किनारा - Dariyauye Basley Gam Ka Kinara - LYRICS-

 दरियाए बस्ले गम का किनारा कब आएगा 
जब तुम्हीं चले परदेश ये घर किसको भाएगा 
ये मीठी मीठी बातें हमको कौन सुनाएगा

मछली सी बनी बैठी हूं सागर के बीच में
जब लाखों होते खाए किनारा कब आएगा
जब तुम्हीं चले परदेश ये घर किसको भाएगा 
ये मीठी मीठी बातें हमको कौन सुनाएगा

हिरनी सी बनी बैठी हूं बागों के बीच में
जब फाल गया है फंडा शिकारी कब आएगा
जब तुम्हीं चले परदेश ये घर किसको भाएगा 
ये मीठी मीठी बातें हमको कौन सुनाएगा

बिजली सी बनी बैठी हूं बादल के बीच में
जब छुप गया है चांद उजाला कब आएगा
जब तुम्हीं चले परदेश ये घर किसको भाएगा 
ये मीठी मीठी बातें हमको कौन सुनाएगा

लाखों फूल कुमला गए इस हैं कि आग में 
वो बेकली का फूल हजारा कब आएगा 
जब तुम्हीं चले परदेश ये घर किसको भाएगा 
ये मीठी मीठी बातें हमको कौन सुनाएगा

Saturday, November 28, 2020

गंगा तेरी धारा से - Ganga Teri Dhaara Se - LYRICS-

गंगा तेरी धारा से देव निकले ब्रह्मा विष्णु महेश निकले
पहला बधाया ससुर घर आया सासू की गोदी से देव निकले,।    ब्रह्मा विष्णु महेश निकले।

इसी प्रकार से ---
                  जेठ
             
                  देवर
                  ननदोई
                  साहेब     कहना है ।

Friday, November 27, 2020

राम राम रामजी के दूत हनुमान जी -Ram Ram Ram Ji Ke Doot Hanuman Ji - LYRICS-

राम राम राम जी के दूत हनुमान जी

कहां बैठें मेरे श्री राम जी कहां बैठें हनुमान जी
ऊंचे सिंघासन बैठें मेरे राम जी चरणों में बैठें हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी

क्या रे पहने मेरे श्री राम जी क्या रे पहने हनुमान जी
पीला पीताम्बर पे जब ने मेरे राम जी लाल लंगोट हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी

काहे को भोग मेरे श्री राम का काहे का भोग हनुमान का
खोया की बर्फी मेरे श्री राम जी चूरमा के लड्डू हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी

क्या रे देवें मेरे श्री राम जी क्या रे देवें हनुमान जी
अन धन देवें मेरे श्री राम जी संकट काटें हनुमान जी
राम राम राम जी के दूत हनुमान जी

Thursday, November 26, 2020

मैं बेला को हार वारी नन्दी - Main Bela Ko Haar Vari Nandi - LYRICS-

मैं बेला को हार वारी नन्दी मैं बेला को हार वारी नन्दी

हमरी सास के तीन जो बेटा, दो गोरे एक कारो वारी नन्दी

गोरे की शादी कर दयी दिल्ली से कारे को हैं ब्याह दई वारी नन्दी   मैं बेला...

आगरे शहर एक लगी रे बजरिया, कारे को बेचन चल दई
वारी नन्दी,  मैं बेला...

गोरे गोरे राजा को सब कोई लेवें करे को कोई नहीं लेवें 
वारी नन्दी,   मैं बेला...

हमरे महल एक छोटी सी कुठारिया वाई में बंद कर दये
वारी नन्दी,   मैं बेला...

बारह वर्ष पीछे खोली रे कुठरिया करे से गोरे है गए
वारी नन्दी,   मैं बेला...

Wednesday, November 25, 2020

में बस गयो नन्द किशोर बुला को वृंदावन में- Man Bas Gayo Nand Kishor- LYRICS-

मन बस गयो नन्द किशोर बुला लो वृंदावन में
बुला लो वृंदावन में हो हो हो

सौंप दिया अब जीवन तुमको मोहन काई विध
राखी हमको हम आन पड़े तेरे द्वार
बुला लो वृंदावन में
मन बस गयो नन्द किशोर बुला लो वृंदावन में

वृंदावन की धूल बना को यमुना तट का घाट बना लो
मैं तो सेवा करूं हाथ जोड़
बुला लो वृंदावन में
मन बस गयो नन्द किशोर बुला लो वृंदावन में

नौकर बन तेरी सेवा करूंगी तन मन धन सब अर्पण करूंगी, मैं तो दर्शन करूंगी उठ भोर
बुला लो वृंदावन में 
मन बस गयो नन्द किशोर बुला लो वृंदावन में

एक अरज प्रभु हमरी तुमसे चरणों की हमे धूल बना लो
हम नहीं जाना कहीं और
बुला लो वृंदावन में
मन बस गयो नन्द किशोर बुला लो वृंदावन में

मेरी सूख गई तुलसा पानी बिना - Meri Sookh Gayi Tulsa Pani Bina - LYRICS-

मेरी सूख गई तुलसा पानी बिना, पानी बिना राधा रानी बिना मेरी...

ताजे पानी की भरी बाल्टी, नहावे न श्याम राधा रानी बिना मेरी...

पाट पीताम्बर तसरी की धोती, पहने न श्याम राधा रानी बिना मेरी...

घिस घिस चंदन भरी कटोरी, तिलक न लेंवें श्याम राधा के बिना मेरी...

माखन मिश्री की भरी कटोरी भोग न लेवें श्याम राधा के बिना मेरी ...

छप्पन भोग छत्तीसों व्यंजन जेंवें न श्याम तुलसा के बिना
मेरी सूख ...

Sunday, November 22, 2020

वृंदावन मोय ऐसो लगे री -Vrindavan Moy Aiso Lage Ri - LYRICS-

वृंदावन मोए ऐसा लगे री जोगन बन जाऊं ओ राधिका
ब्रह्मा भी मिल गए विष्णु भी मिल गए
लक्ष्मी मिली मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

भोले भी मिल गए गौरा भी मिल गईं 
गणपति मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

राम जी मिल गए सीता जी मिल गईं
हनुमत मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

राधा भी मिल गईं कुब्जा भी मिल गईं
मीरा मिली मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

ऋषिगण भी मिल गए मुनिगन भी मिल गए
सतगुरु मिले मोए ऐसा लगे री
जोगन बन जाऊं ओ राधिका

मेरी सैंडल की फटकार - meri sandle ki darkar - LYRICS-

मेरी सैंडल की फटकार दुपट्टा मेरे काला हो जी काला
मेरे पिया गए परदेस लड़ाई लड़ के हो जी लड़ के
  
मैने भेजो ढाई सौ का तार अटैची में रख के हो जी रखके
मेरे बांचें पति भरतार मेज पे रख के हो जी रख केमुझे छुट्टी दे दो सरकार बीवी से आया लड़ के हो जी लड़ के

मेरी कहां गई सांव नार बता दो मुझको ही जी मुझको
तेरी नार गई सांवाल नार कुंए में गिर के हो जी गिर के
मैं तो लय गले का हार अटैची में रख के हो जी रख के

Thursday, November 19, 2020

इस आलीशान मकान का - Is Aalishaan Makan Ka - LYRICS-

इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

पांच तत्व का महल बनाया कारीगर ने खूब सजाया
खाल मांस के पुर्जे बनाए सुंदर खूब सजाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

इस महल के सास दरवाजे उपर कलश अंगूरी साजे
अनहद नौबत निषदन बाजे क्या सुंदर छत्र सजाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

प्राण अपान का पंखा हिलाया ज्ञान का दीपक निशदिन्न जलता पांच तत्व की लगी कचहरी पल पल न्याय कराया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

 मालिक को हैं नहीं जाना कभी हुआ जगत में आना किस भूल में फायर दीवाना तेरी पग पग डोले काया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

अलख निरंजन राम की माया पूर्ण ब्रह्म एक दर्शाया
जीव ईश का भेद मिटाया आप में आप समाया
क्या देते हो आप किराया
इस आलीशान मकान का क्या देते हो आप किराया

Wednesday, November 18, 2020

मेरे सदगुरु दिन दयाल काग को - Mere Sadguru Deen Dayal Kaag Ko -LYRICS

मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

भरा यहां भक्ति का भंडार लगा यहां सतगुरु का दरबार
शब्द अनमोल सुनाते हैं में का भरम मिटाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हैं बनाते हैं

सतगुरु देते सत का ज्ञान जीव में हो इश्वर का ध्यान
वो अमृत खूब पिलाते हैं वो में की प्यास बुझाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

गुरुजी लेते नहीं कुछ दान वो खुद ही रखते भक्तों का ध्यान, वी अपना मान लुटाते हैं सभी का कष्ट मिटाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं

करो सब गुरु चरणों का ध्यान ये करते तुमसे भक्त बयान
सारा दुख गुरुजी मिटाते हैं कि भव से पार लगाते हैं
मेरे सदगुरु दीन दयाल काग को हंस बनाते हैं


बहू को लगी पीर ऐसी उनमन में - bahu ko lagi peer aisi unman ne - LYRICS-

बहू को लगी पीर ऐसी उन्मन में
कहियो हमारे सुसर बड़े से जी सुसर बड़े से
मंगा दें हुए सोंठ उन्मन में रे
कहियो हमारी बहू बड़ी से बहू बड़ी से 
जनो  मत आज उन्मान में रे २
हमरो तो देश मुगलन ने घेरा, पठान ने घेरा
जनों मत आज उन्मण में रे
तुमरो तो देश ससुर भज क्यों न जाए बिडर क्यों न जाय
जानेंगे हम आज उन्मं में रे
शीश बांध, बैठी पलंग चढ़ बैठी, कमर कस बैठी, ललन जन बैठी, हमको मचा दी दौड़ा दौड़ ऐसी अनमन में

बहू को लगी पीर ऐसी उन मन में...

( इसी प्रकार से जेठ, देवर, ननदोई, और पति के लिए 
   कहना है । )


Tuesday, November 17, 2020

मेरा मचला है लाल - Mera Machla Hai Lal - LYRICS-

मेरा मचला है लाल कर दो झुनझुना तैयार
कलकत्ते से आया है कोई कारीगर

हो हो हो झुनझुने से खेले लाला पालने में झूले
बाबा की गोदी में लेटा लेटा डोले
ओहो दादी रानी हैं बलिहार करती चूम चूम के प्यार 
कलकत्ते से आया है कोई कारीगर

(इसी तरह से सभी रिश्तों के नाम लेकर गाना है)

Monday, November 16, 2020

लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी - Lagi Hai Preet Nibhani Padegi - LYRICS-

लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी, अब छोड़ोगे पिया बुरी पड़ेगी
अब तो गले से लगानी पड़ेगी, लगी है...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के खाने बीच में थाली हमारी लगेगी,  अब छोड़ोगे...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के लोटे बीच में बोतल हमारी लगेगी,  अब छोड़ोगे...
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

आस पास मेरी सौतन के बिस्तर बीच में तकिया हमारी
लगेगी, अब छोड़ोगे....
लगी है प्रीत निभानी पड़ेगी...

Sunday, November 15, 2020

हम तुम दोनों न्यारे होंगे - Hum Tum Dono Nyare - LYRICS-

हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना
जब ससुर का बाग बंटेंगे, बाग आमों वाला लेंगे 
राजा डरियो मत ना
हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना

जब ससुर के महल बंटेंगे, कमरा एसी वाला लेंगे
राजा डरियो मत ना
हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना

जब ससुर के नेता बंटेंगे, देवर नौकरी वाला लेंगे
राजा डरियो मत ना
हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना

जब ससुर की बेटी बटेंगी, नन्दी ब्याही लेंगे 
राजा डरियो मत ना
हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना

जब ससुर के खेत बटेंगे, खेत गेहूं वाला लेंगे
राजा डरियो मत ना
हम तुम दोनों न्यारे होंगे राजा डरियो मत ना

Wednesday, November 11, 2020

हरि हरी तुलसा श्याम रंग कनहिया - Hari Hari Tulsa Shyam Rang Kanahiya -LYRICS

हरी हरी तुलसा श्याम रंग kanahiya
सज रही री तुलसा रानी आज

टीका भी लाए कान्हा बिंदिया भी लाए 
लाए री मांगों का सिंदूर लाल
सज रही री तुलसा रानी आज

कंगना भी लाए कान्हा मेंहदी भी लाए 
लाए री हाथों की चूड़ी लाल
सज रही री तुलसा रानी आज

पायल भी लाए कान्हा बिछिया भी लाए 
लाए री पैरों का माहवर लाल
सज रही री तुलसा रानी आज

साड़ी भी लाए कान्हा लेंहगा भी लाए 
लाए री माथे की चुनरी लाल
सज रही री तुलसा रानी आज

Sunday, November 8, 2020

कितना प्यारा है नागों वाला हार - Kiatna Pyara Hai Naagin Vala Haar - LYRICS-

कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

तेरी गंगा ने धरम कमा लिया भोले उसको जटाओं में समा लिया, तेरी गंगा पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

तेरे चंदा ने धरम कमा लिया भोले उसको माथे पे सजा लिया, तेरे चंदा पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

तेरे सर्पों ने धरम कमा लिया भोले उसको गले में सजा लिया, उन सर्पों पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

तेरे डमरू ने धरम कमा लिया भोले उसको हाथों में सजा लिया, उस डमरू पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

उस भस्मी ने धरम कमा लिया भोले उसको अंगों में रमा लिया उस भस्मी पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

मैया गौरा ने धरम कमा लिया उनको भोले ने अपना बना लिया, मैया गौरा पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

उन गणपति ने धरम कमा लिया उनको भोले ने गोदी में बैठा लिया, उन गणपति पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

तेरे नन्दी ने धरम कमा लिया उनको भोले ने चरणों में बैठा लिया, उस नन्दी पे जाऊं बलिहार भोले
कितना प्यारा है नागों वाला हार भोले
तेरे हारों पे जाऊं बलिहार भोले

Friday, November 6, 2020

जब जाना जनकपुर राम - Jab Jana Janakpur Ram - LYRICS-

जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

ताड़का वन में ताड़का मारी ऋषियों की यज्ञ कराई
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

गौतम नार अहिल्या तारी उसको भी नारी बनाया
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

बागों बागों तुम चले जाना सीता से मिलकर जाना 
हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

जनकपुरी में शिव धनु तोड़ा जनक लली से नाता जोड़ा
तुमने जनक का मां बढ़ाया ।  हमारी  गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

सीता को ब्याह के अवधपुर आए तीनों रानी कर रही आरती ।   हमारी गली होकर के जाना
जब जाना जनकपुर राम हमारी गली होकर के जाना

Thursday, November 5, 2020

जरा चलके वृंदावन देखो - Jara Chalke Vrindavan dekho - LYRICS -

जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे
झूला झूल रही हो होंगी राधा प्यारी श्याम झूला झूलते 
मिलेंगे।  जरा....

मेरे बांके की बांकि है झांकी उनकी चितवन है बाँकी
कभी पहने हो पीला पीताम्बर कभी माखन चुराते मिलेंगे
जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे

यहां आयी थी मीराबाई मोहन के में की वो रानी
बोली राजा से रोको न मुझको श्याम वत्सल हमारे मिलेंगे
जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे

कर दो नैया अब उनके हवाले वो डुबाएं या इसको डुबाएं
वहां रटते हैं को राधे राधे वो उनको मानते मिलेंगे

जरा चलके वृंदावन देखो श्याम वंशी बजाते मिलेंगे
झूला झूल रही होंगी राधा प्यारी और मोहन झूलते मिलेंगे

Wednesday, November 4, 2020

आ गया कार्तिक मास - Aa Gaya Kartik Maas - LYRICS-

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
हो गई संजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को टीका रुकमणी जी को झाले 
बिंदिया लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना 

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को हरवा रुकमणी जी को कंगना 
मेंहदी लालों  लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को पायल रुकमणी जी को बिछिया
माहवार लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को लहंगा रुकमणी जी को सारी
चुनरी लालों लाल मेरी तुलसा को पहना देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना

राधा जी को पेढ़ा रुकमणी जी को बर्फी 
आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना 
भोग ये लालों लाल मेरी तुलसा को लगा देना

आ गया कार्तिक मास दीपक तुलसा में लगा देना
हो गई सांजा सांझ दीपक तुलसा में लगा देना

Tuesday, November 3, 2020

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी - maiya vinti karoon - LYRICS-

मैया विनती करूं दोनों कर जोरी मैया विनती करूं दोनों कर जोरी
मैया एक अरज मेरी सुन लेना मेरे माथे बिंदिया अमर
करना मेरे मांग का सी दूर अमर करना

        इसी प्रकार से सभी शिंगार का नाम लेना है
और अंत की कड़ी में कहना है -
तब एवम् अस्तु दुर्गे बोली बेटी पूर्ण हो आशा तेरी२

      (मैया सबका सुहाग अमर करे, जय माता दी 🙏)
     

हमने आंगन नहीं बुहारा - Hamne Aangan Nhi Buhara- LYRICS-

हमने आंगन नहीं बुहारा हमने आंगन नहीं बुहारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान
चंचल में को नहीं संवारा चंचल में को नहीं संवारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

हर कोने कलमल कसाय की लागी हुई है ढेरी
नहीं ज्ञान कि किरण कहीं भी हर कोठरी अंधेरी
आंगन चौबारा अंधियारा, आंगन चौबारा अंधियारा
कैसे आयेंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

हृदय हमारा पिघल न पाया जब देखा दुखियारा
किसी पंथ भूले ने हमसे पाया नहीं सहारा
सूखी है करुणा की छाया सूखी है करुणा की छाया
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

अंतर के पेट खोल देख ली ईश्वर पास मिलेगा 
हर प्राणी में परमेश्वर  का आभास मिलेगा
सच्चे मन से नहीं। बुलाया सच्चे मन से नहीं बुलाया
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

निर्मल में हो तो रघुनायक शबरी के घर जाते
श्याम सूर बांह पकड़ साग बिदुर घर खाते
इस पर हमने नहीं विचारा इस पर हमने नहीं विचारा
कैसे आएंगे भगवान कैसे आएंगे भगवान

Sunday, November 1, 2020

मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा- Mandir Bich Rehte O Bhole Baba - LYRICS-

मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले भगीरथ की गंगा, जटा बिच रहती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले चौथ का चंदा, माथे बिच सजती
ओ भोले बाबा,
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले वाण की नागीनिया, गले बिच सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो मैं होती भोले लकड़ी का डमरू, हाथों में सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो में होती भोले मरघट की भस्मी, अंगों बिच सजती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

जो मैं होती भोले हिमाचल की बेटी, बगली में बैठती
ओ भोले बाबा
मंदिर बिच रहते ओ भोले बाबा

लेके मैया का श्रंगार - Leke Maiya Ka Shingaar -L YRICS

लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

लाल लाल चोला मां का लाल लाल चुनरी màathe की बिंदिया लाई हाथों की मुंदरी गले का लाई तोरानहार
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

चुन चुन फूलों की माला बनाई प्यार से मैंने मा के गले में सजाई, होय चूड़ी लाई मीनेदार करके मां की जयजैकार
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

पान सुपारी मां की भेंट चढ़ाऊं हलवे चने का मां को भोग लगाऊं होय मैया का पाने को प्यार करके मां की जैजैकर
चलके आई मैं आई हूं मैया के दर
लेके मैया का श्रंगार करके मां की जैजैकार चलके आई मैं आई हूं मैया के दर

Friday, October 30, 2020

गौरी मैया अरज है मेरी - Gauri Maiya Araj Hai Mairi - LYRICS-

गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे माथे पे लाल लाल बिंदिया 
मांगों का सिंदूर अमर रखना,अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे हाथों में लाल लाल चूड़ियां
हाथों की मेंहदी अमर रखना,अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

पैरों  में  छनके पायल बिछिया
माहवार मेरा अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

गोरे गोरे अंगों में लाल लाल लहंगा 
शीश की चुनरी अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

लंबी उम्र ही मेरे साजन की,
गोदी का लाल अमर रखना, अरज है मेरी
गौरी मैया अरज है मेरी सुहाग अमर रखना

Thursday, October 29, 2020

कान्हा न चाहिए बैकुंठ - Kanha N Chahiye Baikunth - LYRICS-

कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे नदी का दियो,कान्हा जमुना दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे वृक्ष बनईयो कान्हा तुलसा दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे पक्षी का दियो कान्हा मोर दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म मोहे पशु को दियो कान्हा गाय दियो बनाए
जन्म मोहे ब्रज में दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

एक जन्म  मोहे ऋषियों का दियो कान्हा गोपी दियो बनाए     जन्म मोहे ब्रज में  दियो रे
कान्हा न चाहिए बैकुंठ जन्म मोहे ब्रज में दियो रे

Wednesday, October 28, 2020

दिन दिन मैली होय चुनरिया - Din Din Maili Hoy Chunariya - LYRICS-

दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब ये चुनरी बन के आई सारे नगर ने खुशी मनाई
बजा नगर में ढोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब चुनरी में आई जवानी चुनरी हो गई बड़ी मस्तानी
ये चुनरी करे कमाल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

मेरी चुनरी में चांद सितारे चमक रहे हैं न्यारे न्यारे
ये होता और किनार  चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

एक में करे चुनरी फिर से रंगा लूं इसी रंग में फिर से
सिंवा लूं पर जामे चमक न आए चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

जब चुनरी में आया है बुढ़ापा टूटन लगा अपना ही आपा
ये चुनरी हो गई डांवाडोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

कहत कबीर सुनो भाई साधो हरि के भजन में नित उठ 
लागो ये हरि चरण अनमोल चुनरिया....
दिन दिन मैली होय चुनरिया दिन दिन मैली होय

Tuesday, October 27, 2020

छोटे छोटे बालक बना दिए री - Chhote Chhote Balak Bana Diye Ri -LYRICS

छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने
 ठुमक ठुमक अंगना में खेलें मधुर तोतली बोली बोलें
मैया ने पालना झुला दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

मैया के नचत हैं अंगना पांव पनसुरी हाथ में कंगना
धीरे धीरे चलना सीखा दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

आय गईं तीनों की रानी अनुसुइया से बोली वाणी
पति हमारे छुपाए लिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

हम हैं बहू तुम्हारी मैया मैया दे दो हमारे सैयां
अंगना में ला के बैठाए दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

 पति अपने पहचान न पाई तीनों देविया देख घबराई 
मैया ने देव बनाए दिए री तीनों देव सती ने
छोटे छोटे बालक बना दिए री तीनों देव सती ने

Sunday, October 25, 2020

उड़े जब जब गौरा की चुनरिया - ude jab jab gaura ki chunariya - LYRICS

उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल मचले गौरा मेरिए 

गौरा जी के माथे कि बिंदिया कि टीके पे दिल मचले
गौरा मेरिए
उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल 

गौरा जी के कानों के कुंडल की झालों पे दिल मचले
गौरा मेरिए
उड़े जब जब गौरा की चुनरिया कि भोले जी का दिल 

(इसी प्रकार से सभी गहनों के नाम लेने हैं)

Saturday, October 24, 2020

अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में - Amrit Barse Maiya Tere Mandir Me - LYRICS

अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो में होती मैया बागों की कोयलिया
Kuhuk रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मैं होती मैया वाण की मोरनी
नाचती रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मैं होती मैया बेला चमेला
महक रहत मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

जो मै होती मैया करी बदरिया
बरस रहती मैया तेरे मंदिर में
अमृत बरसे मैया तेरे मंदिर में

Friday, October 23, 2020

मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रेे - Maiya Ke Dware Badi Bhid Re -LYRICS

मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

इस अंगना में माली बसत है माला बनावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

इस अंगना में हल्वैया बसत है भोग बनावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे बजाजवा बसत है चुनरी चढ़ावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे राजा बसत है जोत जलावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे एक पटवा बसत है सिंगार चढ़ावे दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

मैया के द्वारे सारे भक्त बसत हैं भेंट सुनावे  दिन रात रे
कैसे लीपूं अंगनवा
मैया के द्वारे बड़ी भीड़ रे कैसे लीपूं अंगनवा

Wednesday, October 21, 2020

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं - Tere Charno Ki Dhool Ban Jaaun -LYRICS

तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

काली काली लट मैया नागिन सी लटके
तेरे बालों का फूल बन जाऊं  ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

सूरज चंदा जैसी मैया तेरी अंखियां
तेरे नैनो का काजल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


फूलों की डोली जैसे तेरे दोनों हाथ हैं
तेरे हाथों की मेहंदी बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता


सूरज की किरणों जैसे मैया तेरे पांव हैं
तेरे चरणों में शीश jhukaun ओ मैया मेरा दिल करता
तेरे चरणों की धूल बन जाऊं ओ मैया मेरा दिल करता

Tuesday, October 20, 2020

उठो मैया नयन खोलो - Utho Maiya Nayan Kholo -LYRICS

उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे अंधा पुकारे नयन दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है

मैया द्वारे लंगड़ा पुकारे पैर दे दो चला जाए
भिखारी द्वार आया है
उठो मैया नयन खोलो भिखारी द्वार आया है


बालक....          विद्या....

कोढ़ी....            काया....

निर्धन....            माया....

वान गंगा तेरी पावन हो गई - vaan Ganga teri Pavan ho gayi -LYRICS

एक दुखियारी कहे बात ये रोते रोते 
वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते
 इस जग में मां कोई न तुमसा हमने देखा भाला
होहो हो इसीलिए मां तेरे दर पर हमने डेरा डाला
अपने भक्तों की रखवाली मैया तू ही करने वाली
तेरी महिमा बड़ी निराली तू है संतन प्रतिपाली
हो हो हो कौन हरे दुख तेरे होते होते
वाण गंगा तेरी पावन ....


भक्तों ने मां तुम्हें पुकारा के कर अपनी माता 
पूत कपूत भले ही जाएं माता नहीं कुमाता 
अपना दास मुझे बना ले अपने चरणों में लप्ताले
मैया संकट मेरा हटाले मेरी बिगड़ी तू ही बना दे
हो हो हो जीवन बीता बीज पाप का बोते
ही हो हो वाण गंगा तेरी पावन हो गई मां वैष्णो के पैर धोते धोते...

Sunday, October 18, 2020

सबको सुहाग दिए जाना - Sabko Suhaag Diye Jana - LYRIC-

सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के माथे पे बिंदिया सोहे बिंदिया सोहे मेरा मन मोहे
सिंदूर अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर्वा में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के हा तो हो में चूड़ियां सोहे चूड़ियों के संग कंगना सोहे, मेंहदी अमर किए जाना मैया जी जब आना मंदिर 
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के पैरों में पायल सोहे पायल के संग बिछिया सोहे
माहवार अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में

मैया के अंगों में लहंगा सोहे लेन्हगे के संग चोली सोहे 
चुनरी अमर किए जाना भवानी जब आना मंदिर में
सबको सुहाग दिए जाना मैया जी जब आना मंदिरवा में





किसने सजाया तुझको - Kisne Sajaya Tujhko -LYRICS

किसने सजाया तुझको किसका कमल है 
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के माथे पे एक बिंदिया चमकती है
संग में मांग में सिंदूर चमकता है
टीके की छवि  मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के हाथों  में चूड़ियां खनकती हैं
और चूड़ियों के संग में कंगना खनकता है
मेंहदी की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के पैरों में पायल छनकती है
और पायल के संग में बिछिया चमकते हैं
माहवार की लाली मां की दिखती कमाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

मैया के अंगों में लहंगा चमकता है 
लहंगे के संग में चोली चमकती है
सर पे चुनरिया मां की सकती लाल लाल है
मैया जी की बांहों में चूडा लाल लाल है

Friday, October 16, 2020

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे - Teri Jot Jale Tera Bhog Lage - LYRICS

तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर
मैया दर्शन दो एक बार ओ मैया दर्शन दो एक बार

किसने मैया तेरा भवन बनाया किसने च्ढाया छत्र
ओ मैया किसने चढ़ाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

पांचों पांडव तेरा भवन बनाया अर्जुन चढ़ाया छत्र
ओ मैया अर्जुन चधाया छत्र
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

किसने मैया तेरा दीप जलाए किसने लगाए भोग
ओ मैया किसने लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

कुंती ने मैया तेरे दीप जलाए द्रौपदी लगाए भोग 
ओ मैया द्रौपदी लगाए भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकार

काहे के काजे मैया दीप जलाए काहे के काजे भोग
ओ मैया काहे के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध के काजे मैया दीप जलाए पूत के काजे भोग
ओ मैया पूत के काजे भोग
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

दूध की ओरी मैया दूध दिए हैं पूत दिए भरपूर 
ओ मैया पूत दिए भरपूर
तेरी जोत जले तेरा भोग लगे तेरी हो रही जयजयकर

Thursday, October 15, 2020

क्वार आया जम्मू कटरा जाऊंगी - Kwar Aaya Jammu Katra Jaaungi - LYRICS

क्वाार आया जम्मू कटरा जाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
मांगों में सिंदूर और लाल लाल बिंदिया 
नाक में नथनी पहनाऊं जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
कानों में झाले और गले में हरवा
लाल लाल माला पहनाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
हाथों में कंगना और लाल लाल चूड़ी
लाल लाल मेहंदी लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
पैरों में पायल और पैरों में बिछिया
लाल लाल महावर लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली की यही है निशानी
अंगों में लहंगा आयु अंगों में चोली
लाल लाल चुनरी उधाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

मेरी शेरा वाली का यही भोग है
पूरी हलवा और छोले
नारियल का भोग लगाऊंगी जरूर
अपनी शेरा वाली को मनाऊंगी जरूर

आ जाओ मां दिल घबराए - Aa Jao Maa Dil Ghabraye - LYRICS

आ जाओ मां दिल घबराए दर न हो जाए कहीं दर न हो जाए २

मेरी मैया ने लगाई है बिंदिया उनसे टीका संभाला न जाए
लाल लाल हरे हरे नग जड़वाए

आ जाओ मां दिल घबराए...

इसी तरह सभी चीजों के नाम लेने हैं🙏🙏🙏🙏

Tuesday, October 13, 2020

मैया तेरी महिमा है निराली - MAIYA TERI MAHIMA-LYRICS

मैया तेरी महिमा है निराली
मैया मेरी ऊंचे पर्वत रहती तभी तो कहलाती पहाड़ा वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया मेरी सिंह सवारी करती तभी तो कहलाती शेरों वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरी जगमग ज्योति जलती तभी तो कहलाती होता वाली,  मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तेरे लंबे लंबे केश तभी तो कहलाती लाटा वाली
मैया तेरी महिमा है निराली

मैया तू सबको शक्ति देती तभी तो कहलाती शक्तिशाली
मैया तेरी महिमा है निराली

Sunday, October 11, 2020

गुरु बिन नैया डांवाडोल - Guru Bin Naiya Daanvadol -LYRICS

गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
जब मानव तू गर्भ में आया वचन भरे अनमोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तेने जन्म लिया है बजे नगाड़े ढोल 
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आई जवानी तेने न गीनो कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब मानव तोपे आयो बुढ़ापा तोय न गिने कोई और
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

जब यमदूत लेन को आए वहीं खुलेगी तेरी पोल
मनवा सदगुरु सदगुरु बोल
गुरु बिन नैया डांवाडोल मनवा सदगुरु सदगुरु बोल

Saturday, October 10, 2020

मैया तेरो धाम - Maiya Tero Dhaam Chaaron -LYRICS

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पहले मनाई पांडवों ने मनाई पांडवों ने
तेरी भवन बनायो चौदह भवन से नयारो

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
दूजे मनाई अर्जुन ने मनाई अर्जुन ने
तोपे चंवर ढुराए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
तीजे  मनाई धयानू ने मनाई ध्यनू ने
तोपे शीश च्ढाय चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
चौथे मनाई अकबर ने मनाई अकबर ने
तोपे छ त्र चढ़ाए चौदह भवन से न्यारे

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो
पांचवे मनाई भक्तों ने मनाई भक्तों ने
तेरी भेंट गवाई चौदह भवन से न्यारा

मैया तेरो धाम चौदह भवन से न्यारो

Thursday, October 8, 2020

मन उड़ - उड़ जाये - Sakhi Ri Man Ud Ud Jaye Shyam -LYRICS

सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

सास मेरी ढूंढे ससुर मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

जेठ मेरे ढूंढें जीठनी मेरी ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

देवर मेरे ढूंढें देवरानी मेरी ढूंढें सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा

नन्द मेरी ढूंढे ननदोई मेरे ढूंढे सखी री हम ढूंढनें जाएं
श्याम चले गए मथुरा
सखी री मन उड़ उड़ जाए श्याम चले गए मथुरा


Sunday, October 4, 2020

भोला बम बम - Bhola Bam Bam Bhola -LYRICS

भोला बम बम भोला बम बम भोला तेरे द्वार आती रहूं तेरे चरणों में मस्तक नवाति रहूं मैं नवती रहूं
भोला बम बम भोला...

 पुण्य सावन महीने में आऊं जल भर कांवर तुमपे चढ़ाऊं
तेरा ध्यान धरूं तेरा पूजन करूं तेरी बस्ती में हरदम में आती रहूं में आती रहूं।  भोला बम बम भोला...

तेरे दर पर चली जा रही हूं गीत भक्ति के में गा रही हूं
तेरा नाम राशन तेरा गान करूं तुझे भजनों से हरदम
रिझाती रहूं मैं रिझाती रहूं  भोला बम बम भोला...

बीच मंझदार में मैं पड़ी  हूं तेरी आशा लिए में खड़ी हूं
मेरे मन में उमंग में लाई हूं भंग लोटा भर भर के तुझको
चढ़ा ती रहूं में चढ़ाती रहूं  भोला बम बम भोला...




Thursday, October 1, 2020

कैसी दुर्गति है रही - Kaisi Durgati Hai Rahi Naman Ki-Lyrics

कैसी दुर्गति है रही नमन की जा कलयुग में भैया

विष्णु पर रहे दारू सूखी लक्ष्मी घर में में रही भूखी
ओहो जाकी झुमकी बिक गईं कानन की
जा कलयुग में भैया,....

आलू प्याज kanahiya तोले यशोदा मठा मांगती डोले
ओहो राधा पौध गाढ़ रही धानन की
जा कलयुग में भैया....

बाल कटिंग कर रहे ब्रह्मा पानी ढो रही सरस्वती अम्मा
ओहो नारद अमियां तोड़ें बागन की
जा कलयुग में भैया....

Hari Ji Mere Ghar Me Aap Birajo -LYRICS

हरि जी मेरे घर में आन विराजो हारी जी मेरे घर में आप वीराजो
हर घर तुमरी होती है पूजा हरि जी...

कोरी कलाशिया जमुना का पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ नहलाऊं  हरि जी...

पीली पीताम्बर पटना की धोती हरि जी में तो अपने ही हाथ पहनाऊं हरि जी...

छप्पन भोग बनाऊं तुमको हरि जी तुम्हें अपने ही हाथ खिलाऊं हरि जी...

सोने का लोटा गंगाजल पानी हरि जी में तो अपने ही हाथ पिलाऊं हरि जी...

चुन चुन कलियां सेज लगाई हरि जी में तो अपने ही हाथ सुलाऊं हरि जी में तो तुमरे चरण दबाऊ
हरि जी...

Tuesday, September 29, 2020

Jwani Me Bhaj Le Ram -LYRICS

जवानी में भज के राम हो राम मत देखे बाट बुढ़ापे की

तोपे पहलौ बुढापौ आवेगौ तेरी आंखन पे लेहरावेगौ
तोपे दर्शन करे न जाएं हो जाएं।    मत देखे.....

तोपे दूजौ बुधापौ आवेगो तेरी कानन पे लेहरवेगौ
तोपे ज्ञान सुनो न जाए हो जाय।    मत देखे.....

तोपे तीजौ बुढ़ापे आवेगै तेरे हाथों पे लहरावेगौ
तोपे दान करो न जाए हो जाय।     मत देखे.....

तोपे पांच्यो बुढ़ापा आवेगों तेरे पैरान पे लेहरावेगो
तोपे तीरथ करो न जाए हो जाय। । मत देखे....

तोपे छटायो बुढ़ा पौ आवैगौ कमरा में खात बिछावेगौ
बहू बेटा न पूछें बात हो बात।         मत देखे.....

Monday, September 28, 2020

Ek Mandir Banaun Barsane - Lyrics-

एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को भोले जी आए भोले जी आए
गौरा मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को विष्णु जी आए
लक्ष्मी मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को ब्रह्माजी आए
ब्राह्मणी को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को राम जी आए
सीता मैया को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

तेरे दर्शन को सतगुरु जी  आए 
भक्तों को लाए साथ राधारानी तेरे लिए
एक मंदिर बनाऊं बरसाने में राधारानी तेरे लिए

Thursday, September 24, 2020

Bhole Jaisi Tumhari Maya-Lyrics

कण कण में ओम समाया भोले कैसी तुम्हारी माया
चंदा में समाया सूरज में समाया तारों में तू ही समाया
भोले कैसी....
ब्रह्मा में समाया विष्णु में समाया नारद में तू ही समाया
भोले कैसी...
राम जी में समाया लक्ष्मण में समाया हनुमत में तू ही समाया, भोले कैसी...
राधा में समाया रुक्मिणी में समाया कान्हा में तू समाया
भोले कैसी....
ऋषियों में समाया मुनियों में समाया सतगुरु में  तू समाया भोले कैसी....


Tuesday, September 15, 2020

Ye Lala Kahaan Se Laai - Lyrics

ये लाला कहां से लाई है बताए दे याशुदा मैया
बताए दे यशुडा मैया समझाया दे यसुदा मैया

तू भोरी नंदबाबा भोरे,ये चतुर कहां से लाई  है
बताए दे...

तू गोरी नंदबाबा गोरे, ये कलुआ कहां से लाई है
बताए दे...

मेरे नंदबाबा की एक लाख गऊएं,ये चोर कहां से लाई है
बताए दे...

पेड़ कदम पे बैठो लाला चीर चुरावे ये नंदलाला
ये छलिया कहां से लाई है, बताए दे...

Monday, September 14, 2020

Guruji Meri Naiya Laga Do Paar-Lyrics

गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार,नैया लगा दो पार
गुरुजी मेरी नैया लगा दो पार
चारों ओर रैन अंधियारी, भटक रही हूं मारी मारी
दीखत न है किनार, गुरुजी...
गहरी नदिया नाव पुरानी, खेवनहारों है नादानी
डूब न जाए मंझधार, गुरुजी...
मैं मूर्ख तेरी भजन न जानूं पूजा पाठ की विधि नहीं जानूं
मैं हूं असल गंवार, गुरुजी...
तेरे दर पे आ बैठी हूं, तुझसे प्रीत लगा बैठी हूं
कर दो भव से पार, गुरुजी...

Thursday, September 3, 2020

Esi Rachna Rach Gaya Too -LYRICS

ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू
माली बन के बाग़ लगाया, तोता बन के सब फल खाए
सारी मेवा खा गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बाबू बन के रेल चलाई टी टी बन के टिकट कटाई
रेल का इंजन बन गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

बालक बन के मिट्टी खाई मां यशोदा से मुख दुबकाई
तीनों लोक दिखाए गया तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

जमुना पे तेने गैय चराई, मधुबन में तेने रास रचयो
गोवर्धन पर्वत उठाए गयो तू, जहां देखूं वहां तू ही तू
ऐसी रचना रच गया तू जहां देखूं वहां तू ही तू

Wednesday, August 26, 2020

Sab Ho Gaye Bhav Se Paar -LYRICS

सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा
नाम तेरा हरि नाम तेरा २

वाल्मीकि आती दीन हीन था बुरे कर्म में सदा लीन था
की रामायण तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

नल और नील थे जाति के वानर राम नाम लिख दिया 
शिला पर, किया सेतुबंध तैयार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

मीरा गिरधर नाम पुकरी विष अमृत कर दिया मुरारी
खुल गए चारों द्वार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

भरी सभा में द्रुपद दुलारी कृष्ण द्वारिका नाथ पुकारी
बढ़ गया है चीर अपार लेकर नाम तेरा
सब हो गए भव से पार लेकर नाम तेरा

Meera Deevani Ho Gayi -LYRICS

मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे
काले घनश्याम पे नन्द जू के लाल पे

जहर के प्याले राणा जी ने भेजे
मीरा तो हंस के पी गई गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

सर्पों की माला राणा जी ने भेजी
मीरा ने हंसके पहनी गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

सर्प पिटारे राणाजी ने भेजे मीरा ने हैं के खोले
गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

कांटों की शैया राणाजी ने भेजी
मीरा तो हंसके सो गई गिरधर के नाम पे
मीरा दीवानी हो गई काले घनश्याम पे

Monday, August 24, 2020

Muraliya Radhe Se Batlaaye -LYRICS

मुरलिया राधे से बतलाए २, कहत मुरलिया सुन मेरी बहना श्याम  न छोड़े जाएं मुरलिया..
..
हरे बांस की बनी रे मुरलिया तारों से कसवाय
मुरलिया राधे से बतलाए

बारह छेद की बनी रे मुरलिया मोटी से जड़वाय
मुरलिया राधे से बतलाए

जब रे श्याम ने अध रन धर लयी सुर और तान सुनाए
मुरलिया राधे से बतलाए

जब री श्याम ने जोर से बजाई सौतन सी मुसकाय
मुरलिया राधे से बतलाए
 
घर के धंधे छोड़ो मेरी बहना श्याम रंग रंग जाएं
मुरलिया राधे से बतलाए

Saturday, August 15, 2020

Tulsa Mahrani Ka Naam -LYRICS

तुलसी महारानी का नाम सवेरे उठ के लेना
कौन के अंगना में तुलसी को बिड़ला
कौन करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


राम जी के अंगना में तुलसी का बिड़ला
सीता करे पूजा पाठ सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गंगा बहती है 
कौन करे स्नान सवेरे उठ के लेना

भोले के अंगना में गंगा बहती है 
गौरा करे स्नान सवेरे उठ के लेना


कौन के अंगना में गैया बंधत हैं 
कौन करे गौदान सवेरे उठ के लेना


कृष्ण के अंगना में गईया बंधात हैं
राधा रुकमिणी करें गौदान सवेरे उठ के लेना

कौन के अंगना में सत्संग होत है
कौन सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना

तुलसी के अंगना में सत्संग हो त है
भक्त सुनें दिन रात सवेरे उठ के लेना

Wednesday, August 12, 2020

Juri Hai Avadhpur Mela -LYRICS

जुरो है अवधपुर मेला हमारी मन देखन को चाला
मेला देखन को गणपतिजी आए, ऋद्धि सिद्धि को रेला

मेला देखन को भोले जी आए गौरा मैया को रेला
हमारा मन देखन को चाला

  (इसी प्रकार से सभी देवों के नाम उनकी पत्नी सहित
लेकर कहते जाना है)

Monday, August 10, 2020

Saare Brij Me Dhoom Muchi Hai - Lyrics-

सारे बिरज में धूम मची है गोकुल नगरी सजने लगीं है
जन्म लियो नंदलाल बधाई बाजे अंगना में

ढोली ढोल मृदंग बजावें बृजबाला सब हिलमिल गावें
नाचें दे दे ताल बधाई बाजे अंगना में

दादुर मोर पपिहा बोले धरती झूमे अम्बर डोले
छाई अजब बहार बधाई बाजे अंगना में

काली काली अंखियां हैं कजरारी माथे पे झूमे लट घुंघराली मैया देखत निहार बधाई बाजे अंगना में

दर्शन को आंवें सब नार नारी श्याम सुंदर पे जाएं बलिहारी, आए हैं दिन दयाल बधाई बाजे अंगना में

Sunday, August 9, 2020

Krishna Ka Janm Hua -LYRICS

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मुरली बनी काहे से जडाई है
कौन के लालन ने तान ये सुनाई है
बांस की मुरली बनी हीरों से जाड़ाई है
जासूस के लालन ने तान ये सुनाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे की मटकी बनी काहे से जड़ाइ है 
कौन के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है
माटी की मटकी बनी हीरों से जड़ाई है
नन्द के लालन ने फोड़ फोड़ खाई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

काहे  की गेंद बनी काहे से जड़ाईं है
कौन के लालन ने जमुना में गिराई है
सोने की गेंद बनी हीरों से जडाई है 
नन्द के लालन ने जमुना में गिराई है

कृष्ण का जन्म हुआ नंद के घराने में 
नाम बदनाम हुए माखन चुराने में

Sapne Me Dekhi Re -LYRICS

सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया
सूरतिया सूरतिया तेरी सूरतिया
मेरे दिल में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया

तेरी ankhiyaan हैं काजरारी माथे पे लट है गुंघराली
नैनों में समाए गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे माथे मुकुट विराज रयो कानों में कुण्डल साज रहो
मेरे दिल में उतर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तेरे गले वैजन्ती माला है तूने ओढ़ा कम्बल काला है
मोए घायल कर गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

तूने मुरली मधुर बजाई है मैने सुध बुध ही बिसराई है
वैरागं बना गई रे kanahiya तेरी सूरतिया
सपने में देखी री kanahiya तेरी सूरतिया

Vanshi Bajay Gayo Shyam Re- Lyrics-

बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

मथुरा से वृंदावन आयो निर्दई छलिया चैन चुरायो
निंदिया उड़ाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

जादू कर गईं उसकी अंखियां रास्ता रोके पकड़ी 
मेरी बैयां मटकी गिराए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

लूटा मोर मुकुट की छटा ने अन केशों की इंद्रघटा ने
तीर चलाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के 

श्याम नाम की ओडी चुनरिया श्याम की चूड़ी श्याम की
बिंदिया रास रचाए गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के
बंसी बजाय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए  के
दिल में समय गयो श्याम रे मोसे नैना मिलाए के

Wednesday, July 29, 2020

Hariyal Hariyal amma Meri -LYRICS

हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 
ऐ जी कोई हरियल राजा जी के बाग 
हरि रे रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई सोने को गढ़ा दयो गल्ले हार
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कौन रंग दई अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कोने जय दो गल्ले हार
कोने मिले दई संग की सहेलिया जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

अम्मा ने रंगा दई बेटी तेरी चुनरी
ऐ जी कोई बाबुल ने गढ़ायो गल्ले हार
वीरन ने मिलाय दई संग की सहेलीयां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

कब कब ओढूं अम्मा मेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई कब कब पहनू गल्ले हार
कब कब मिल लूं संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी 

सावन में ओढो बेटी तेरी चुनरी जी
ऐ जी कोई तीजन पे पहनो गल्ले हार
झूला पे मिल लेयो संग की सहेलियां जी
हरियल हरियल अम्मा मेरी मैं सुनूं जी

Tuesday, July 28, 2020

Shyam Sunder Se Boli -LYRICS

श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२
में सीधे बांस की बांसुरिया तुम तेडे हो मेरे सांवरिया
तुम टेडे हो मेरे सांवरिया मुंह लगाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

तुम वन वन में गैयां चराते और घर घर में माखन चुराते
तुममें चोरी की आदत बुरी है घर बुलाने के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

मेरी गोरी है राधा सहेली तुम काले हो मेरे कन्हैया
तेरे दो दो बाप दो मैया राधारानी के काबिल नहीं हो
श्याम सुंदर से बोली मुरलिया तुम बजने के काबिल नहीं हो२

Wednesday, July 22, 2020

Govind Gopal Gati Hai Meera -LYRICS


तर्ज- मै नागिन तू सपेरा
गोविन्द गोपाल गाती है मीरा
हाथों में देकर मजीरा 2
विष का प्याला मैं पी लूंगी 
नाम हरि का मै ले लूंगी 2
गोविन्द-----
सर्पो की माला मैं पहनूंगी
नाम मुरारी का मैं ले लूंगी 2
गोविन्द -----
कांटों की सेज पै मै सो लूंगी
नाम गिरधारी का मैं ले लूंगी 
गोविन्द---

Sur Se Sunaaun Sargam Se -LYRICS

तर्ज- हाय शरमाऊं किस किस को बताऊं
सुर से सुनाऊं, सरगम से सुनाऊं सतसंग में सुनाऊं सबको कि महिमा राम नाम की 2
ये हैं ब्रह्मा, ब्रह्मा जिनका नाम है
ब्रह्मांड जिनका धाम है
ऐसे वेद वाले को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर से----
ये हैं विष्णु, विष्णु जिनका नाम है बैकुण्ठ जिनका धाम है 
ऐसे चक्रधारी को मेरा बारंम बार प्रणाम है
सुर --
ये हैं भोले शंकर जिनका नाम है कैलाश जिनका धाम है
ऐसे डमरू धारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं राम, रघुनाथ जिनका नाम है 
अयोध्या जिनका धाम है 
ऐसे धनुषधारी को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---
ये हैं कृष्ण, कान्हा जिनका नाम है
मथुरा जिनका धाम  है
ऐसे वंशी वाले या मुरली वाले को मेरा बारम्बार प्रणाम है
सुर से---

Tuesday, July 21, 2020

Jhoola Pare Hain Kadam Ki Daar -LYRICS

झूला पड़े हैं कदम की डार झूलन को आए त्रिपुरारी
झूला पड़े है कदम की डार

आगे आगे भोले आए नंदी पे सवार उनके पीछे
गौरा बैठी कर सोलह सिंगार
झूला पड़े है कदम की डार

झूला की सुन विष्णु आए लक्ष्मी अाई साथ
ब्रह्मा के संग नारद आए वीणा ले के हाथ
झूला पड़े है कदम की डार

झूलन की सुन मैया अाई संग में लांगुर लाल
जब जब मैया झोंटा लेबें दीखे कल गुलाल
झूला पड़े है कदम की डार

हरि हरि डाल पे बोले वो कोयलिया प्यारी
रिमझिम पड़े फुहार झूलन भैला संग गौरा
देखो छाई है अजब बहार 
झूला पड़े है कदम की डार

Sunday, July 19, 2020

Hindola Kunj Van Daro- Lyrics-

सावन गीत 
हिन्डोला कुंज वन डालो रे--2
झूलन आयीं राधिका प्यारी रे--2
काहे के खम्बे लगवाये रे--2
काहे की डाली  डोरिया प्यारी रे--2
हिन्डोला------
चन्दन के खम्बे लगवाये रे--2
रेशम की डाली डोरियां प्यारी रे--2
हिन्डोला-------
धीरे से झोटा देओ बनबारी---2
हमें तो डर लागता भारी रे--2
हिन्डोला---
डरो मत राधिके रानी रे--2
हमें तो तुम प्राण से प्यारी रे--2
हिन्डोला---

Saturday, July 18, 2020

Ek Din Maiya Parvati Bhole Se -LYRICS

एक दिन मैया पार्वती भोले से लगीं कहने 
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के कहने

मैने लक्ष्मी को देखा मैने एक रानी देखी
तीनों लोकों में जाकर रानी महारानी देखीं
एक से बढ़कर एक सभी ने आभूषण पहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

बात सुनकर गौरा की भोले ने समझाया
एक औघडदानी के पास होती नहीं माया
जो जैसे रहता है उसको वैसे दो रहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

चुटकीभर भस्मी देकर बोले कुबेर के जाना
वहां से इसके इतना तुलवाकर सोना लाना
चुटकीभर से क्या हो गौरा सोच रही मन में
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

एक पलड़े पर सोना दूजे पर भस्मी डाली
सोना रख डाला सारा पलडा भस्मी का भारी
क्यों जाऊं औरों के खजाने भरा हो जब घर में
तुमसे ही है श्रृंगार मेरा और तुम्हीं मेरे गहने
मुझको भी गढ़वा दो मेरे स्वामी सोने के गहने

एक दिन मैया पार्वती भोले से लगीं कहने 
तुम्हीं हो सिंगार मेरे और तुम्ही मेरे गहने

Friday, July 17, 2020

Meera Deewani Ho Gayi -LYRICS

मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई
श्याम रंग में रंगी चुनरिया हो हो हो आ आ आ
राणा की राजधानी छोड़ी लोक लाज सब छोड़ी
श्याम रंग में रंग के चुनरिया मीराजी ने ओढ़ी
लोक लाज की नहीं खबरिया हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

इस दुनिया से प्रीत तोड़कर श्याम का रंग चढाया
साथ सभी दिया छोड़ और गोविंद गोविंद गाया
तू तो ऐसी हुई दीवानी हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

पैरों में वो घुंघरू बांध के नाचे झूमे गाए
भयी विरहनी श्याम पिया की और कोई ना भए
वृंदावन की गई डागरिया होहो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

लगन लगी है तेरे नाम की और कोई ना भाए
गली गली तुझे ढूंढ़ती डोलूं और कोई नजर न आए
तेरे दर पे बीती उमरिया हो हो हो आ आ आ
मीरा दीवानी हो गई रे मीरा मस्तानी हो गई

Umariya Saari Beet Gayi -LYRICS

उमरिया सारी बीत गई माला न फेरी
सुबह हुई माला फेरण को बैठी, काम धंधे ने घेर लई
माला न फेरी......
दोपहर हुई माला फेरान को बैठी, पड़ोसन बहना आ गई
माला न फेरी.....
सांझ हुई माला फरन को बैठी,नाती पोतों में घेर लाई 
माला न फेरी.....
रात हुई माला फेरने को बैठी नीनदरिया ने घेर लाई
माला न फेरी.....

Wednesday, July 15, 2020

Meri Kutiya Bana Do- LYRICS-

मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन में जमुना बहत है स्नान करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मंदिर बहुत हैं पूजा पाठ करूं में रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन संत बहुत हैं उनकी सेवा करूं सुबह शाम
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस बृंदावन गाएं बहुत हैं उनकी सेवा करूं मैं रोज
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

इस वृंदावन मोर बहुत हैं मुकुट बनाऊं बनवारी
रहूं तेरे बृंदावन
मेरी कुटिया बना दो बनवारी रहूं तेरे बृंदावन

Ghata Uthi Hai Kali Kali - Lyrics-

घटा उठी है काली- काली
मत भीगे बदरिया काली-2
पहली बदरिया बागो में वरसी-2
भीग रही है मालिन प्यारी 
मत वरसे---
घटा---
दूजी बदरिया तालों पै वरसी--2
भीग रही है पनि हारी 
मत वरसे--
घटा---
तीजी बदरिया महलों में वरसी--2
भीग रही है राधा प्यारी--2
मत---
घटा---

Saturday, July 11, 2020

Bhakton Ki Pukaar Hai-Lyrics

भक्तो की पुकार है, दुखी संसार है आजा मेरी अम्बे मां, तेरा इन्तजार है
धरम - करम को भूली दुनियां
करती है मनमानी मां-2
गीता का वो सार न जाने कितनी है नादानी मां-2
जीवन बेकार है तू ही सरकार है आजा मेरी अम्बे मां तेरा इन्तजार है
डोल रही है जीवन नैया मिलता नही किनारा मां--2
दुख की घोर घटाऐं  छाई तेरा एक सहारा मां--2सम्बन्ध ही बेकार है तू ही एक सार है आजा मेरी दुर्गे मां तेरा इन्तजार है

Friday, July 10, 2020

ShivShankar Hain Bholebhale -LYRICS

शिव शंकर हैं भोले भाले दीनो पर मगन दया लाते हैं--2
वाटिका में गिरजा शंकर सीता ने मनाए थे ---2
धूप दीप चन्दन पुष्प हार भी पहनाए थे---2
गिर जाए न लाज मेरी तेरे ही शरण --2
तेरे ही शरण दया लाते हैं
शिव शंकर-----------
वैदेही निराश न हो हरी हर निधान की---2
पहनाए जयमाल उनको ऐसा वरदान दिया-----2
तोड़ैगें धनुष आकर दशरथ के सुमन्त
दशरथ के सुमन्त दया लाते हैं
शिव शंकर----2
क्षण में प्रसन्न होकर राज दिया रावण को--2
कोणी भी नही राखा तन सब कुछ दे दिया रावण को---2
त्रलोकी में होता है तुम्हारा ही भजन
तुम्हारा भजन दया लाते हैं
शिव शकर---

Sunday, July 5, 2020

Pindi Phoolan Me dubak Rahi -LYRICS

पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ
देना भोले नाथ दर्शन देना भोलेनाथ

क्या समय शिवजी भए क्या समय हनुमान
क्या समय रावण हुए और क्या समय भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सांझ समय शिवजी भए रात समय हनुमान
बारह बजे रावण हुए और भोर भए भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

क्या कारण शिवजी भए क्या कारण हनुमान
क्या कारण रावण भए और क्या कारण भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

मैया कारण शिवजी भए संकट हरण हनुमान
सीता हरण रावण भयो मुक्ति देत भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौन जगह शिवजी भए कौन जगह हनुमान
कौन जगह रावण हुए और कौन जगह भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

पर्वत पे शिवजी हुए मंदिर में हनुमान
लंका में रावण हुए और हृदय में भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

कौनवार शिवजी हुए कौन बार हनुमान
कौन बार रावण हुए और कौन बार भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

सोमवार शिवजी भए मंगलवार हनुमान
शनिवार रावण हुए और रामनौमी भगवान
पिंडी फूलन में दुबक रही दर्शन देना भोलेनाथ

Shree Narain Narain Hari Hari -LYRICS

श्री नारायण नारायण हरि हरि हमारे लिए देर प्रभु कहे को करी
अर्जुन ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है गीता का ज्ञान सुनाया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
द्रौपदी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं सभा में चीर बढ़ाया रिहरी
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
मीरा ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए हैं जहर का अमृत बनाया रे हरि 
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...
नरसी ने बुलाया प्रभु दौड़े चले आए है रामा का भात भराया रे हरि
हमारे लिए देर प्रभु कहे ...

Monday, June 29, 2020

Preet Girdhar Se Lagali Jayegi -LYRICS

प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी
बोला राणा मान ले मेरा कहा वरना तू घर से निकाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

ना चाहिए मुझको तेरे ऊंचे महल झोंपड़ी ब्रज में बसाली
जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

नाचूं गाऊंगी करूंगी कीर्तन साड़ी जोगी रंग रंगा ली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

मैं दीवानी हो गई अब शयम की अन ना ये मीरा संभाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

Tuesday, June 23, 2020

O Manmohan Murlivaale Vaale -LYRICS

ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के शिव में डोला तोड़ समाधि नाचत डोला
ओ दर्शन के मतवारेे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मुरली सुन के राधे आयीं नैन कहें उनकी प्रेम कहानी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

पनघट नीर भरें पनिहारी दर्शन को प्यासी बेचारी
ओ आजा कान्हा प्यारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

मीरा कहे ये मेरे पिया है मोर मुकुट जिनके सिर ऊपर
ओ दर्शन के म त वा रेे  तेने तीन  लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

कह गिरधर में दास तुम्हारा चरण शरण का देदो सहारा
में मंदिर का उजियारे तेने तीन लोक मोह डारे
ओ मनमोहन मुरली वाले तेने तीन लोक मोह डाले

Meera Girdhar Aage Naachi -LYRICS

मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के
मुखड़ा खोल।खोल के gunghtaa खोल खोल के

कोरी सी मटकी में जमुना को पानी मीरा गिरधर को नेहलाबे लोटा ढार ढार के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

पीली पीताम्बर पटना की धोती मीरा गिरधर को
पहनावे गोटा जोड़ जोड़ के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

कोरी कलसी में दहिया जामायो मीरा गिरधर को
खिलावे मिश्री घोल घोल के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

छप्पन तरह के भोजन बनाए मीरा गिरधर को जिमावे
पंखा डोर डोर के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

चुन चुन कलियां सेज लगाईं मीरा गिरधर को सुलावे
चरण दाव दाव के
मीरा गिरधर आगे नाची मुखड़ा खोल खोल के

Sunday, June 21, 2020

Maiya Chaahe Mero Vyaah -LYRICS

मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते
अस्सी बरस को बुड्ढा भोला भर भर पीव भांग को गोला
मैया संग राखे कुण्डी सोटा पर बलाम नशेड़ी न होते
मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

बाजे चिमटा डमरू हरदम बोले बम बम बम बम बम बम
मैया ये तो पर जाए भांग को गोलो पर बलम नशेड़ी न होते
मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

कई कई दिन भोला कुछ न बोले लगा समाधि आंख नहीं खोले,मैया चाहे भोला कई दिन न सोतो पर बलम नशेड़ी न होते

मैया चाहे मेरी ब्याह न होता पर बलम नशेड़ी न होते

Saturday, June 20, 2020

Lalle Ki Sun Ke Main Aai -LYRICS

लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
चुनरी भी देना मैया चोली भी देना लहंगे की देना सिलाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
कंगना भी देना मैया हरवा भी देना हार्वे की देना गढ़ाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
हीरे भी देना मैया मोती भी देना माला की देना पुवाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई
जुग जुग जीव मैया तेरी लालानवा भक्तोंकी करे सुनवाई
यशोदा मैया देदो बधाई
लल्ले की सुन के मैं आई यशोदा मैया देदो बधाई

Friday, June 19, 2020

Bas Gaye Bas Gaye Ram -LYRICS

बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
राजा दशरथ के चार पुत्र थे भरत शत्रुघ्न लक्ष्मण राम
मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
जनकपुरी में धनुष है तोड़ा जनकलाली से नाता जोड़ा
कितनी सुंदर जोड़ी राममेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
राजतिलक की हुई तैयारी कैकई मां ने बात बिगाड़ी
चौदह वर्ष वन गए सिया राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
ताड़क वाण में ताड़का मारी गौतम नार अहिल्या तारी
मुख से बोली जय श्री राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
पंचवटी पे कुटिया बनाई सुपंखा की नाक काट दी
फिर खर दूषण मारे राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
साधु के वेश में रावण आया सीता को के गया चुरा के
कुटिया सूनी कर गई राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम
वन वन ढूंढे वन वन भटके आगे चल के हनुमत मिल गए बिगड़े काम संवारे राम मेरे मन बस गए सीता राम
बस गए बस गए बस गए राम मेरे मन बस गए सीता राम

Thursday, June 18, 2020

Ghar Ghar Me To Ho Rahi -LYRICS

घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार
आज अवध से राम चले है वनवास
लक्ष्मण जी ने कहा सुनो मेरे भैया  
तुम तो वाण को जाए रहे हो में भी हूं तैयार
आज अवध से राम चले है वनवास
सीता की ने कहा सुनो मेरे पिया तुम बिन कैसे लगा रहे मेरा जिया पति के चरणों में होता है नारी का उद्धार
आज अवध से राम चले है वनवास
जमुना तट पे पहुंच गए तीनों प्राणी केवट जी से बोल
रहे मीठी वाणी नाव इधर को लाई मेरे भैया जाना है उस पार   आज अवध से राम चले है वनवास
पंचवटी पे जाकर के विश्राम किया सुपर्ण खा ने आकर के ससुराल किया लक्ष्मण जी को गुस्सा आया नकटी कर
दी नाक   आज अवध से राम चले है वनवास
रावण ने जब सीना क्रोध में में आया हर ली सीता नार हरि हर की रानी इस पापी नाश कर अपने कुल का आज
आज अवध से राम चले है वनवास
घर घर में हो रही चर्चा मच रही हाहाकार

Naina Mar Mar Kanha -LYRICS

नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए
सोने के कल्सा में जमुना को पानी
नैना मार मार कान्हा नहबाय दाऊंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

कोरी कोरी मटकी में दहिया जमायो
नैना मार मार कान्हा खवाय डऊंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

सोने को लोटा गंगाजल पानी 
नैना मार मार कान्हा पिबाय दौंगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

फूलों की सेज मोटी झल्लार को तकिया
नैना मार मार कान्हा सुबाय दांगी तोए
नैना मार मार कान्हा बुलाए लाऊंगी तोए

Wednesday, June 17, 2020

Pagli Gayi Guru Ko Bhul -LYRICS

पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में
हो रही दिन भर मेरा मार याद तिय गाय भैंस की धार
रह गई याद मूल और ब्याज उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

तेरी बहू चैन से सोती तेरे कंधे पोता पोती
पगली हो रही धूलम धूल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

करती हाय माया हाय माया धूप में काली पड़ गई काया
सारी ढीली पड़ गई खाल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

पगली अब सूझी तोए किसकी भूली भजन मौज और मस्ती खोव जीवन यूं ही फ़िज़ूल उलझ गई बेटे पोतों में
पगली गई गुरु को भूल उलझ गई बेटे पोतों में

Tuesday, June 16, 2020

Mere Devar Ho Chhote Laxman -LYRICS

मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो बाग़ का फूल हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो भंवरे का झूठा फूल हो 
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो गाय का दूध हो 
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो बछड़े का झूठा दूध हो
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे ला दो बाग़ का बेर हो
मैं व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता  हो तोते का झूठा बेर हो
तू व्रत ग्यारस का खोलेगी
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो मुझे कोई जतन बता हो 
मै व्रत ग्यारस का खोलूंगी
मेरी भाभी हो सीता माता हो तुलसी के सच्चे पात हो
तू व्रत ग्यरास का खोल ले
मेरे देवर हो छोटे लक्ष्मण हो तुम जग जग जिओ मेरे लक्ष्मण हो तूने व्रत ग्यारस का खुलवाया

Monday, June 15, 2020

Bhole Baba Ne Damroo Bajaya - Lyrics-

भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
तिलक चढ़ने लगे लड्डू बांटने लगे घर घर में बुलाब भेजा
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
मंगल गाने लगीं ढोलक बजने लगीं भोले को खूब सजाया   गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
मंडप सजने लगा भांवर पड़ने लगीं पंडित ने ब्याह रचाया
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया
डोली सजने लगी गौरा रोने लगी माता ने गले से लगाया
गौरा को ब्याहने आया
भोले बाबा ने डमरू बजाया गौरा को ब्याहने आया

Kaisi Samadhi Lagai Re -LYRICS

कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले

यमुना जगावें त्रिवेणी जगावे गंगा लटों में समाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
चंदा जागावें तारे जागावे सूरज ने तपन बढाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
ब्रह्मा जगाबें विष्णु जगावेन नारद ने वीणा बजाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
रामजी जागावेन सीताजी जगावेण हनुमत ने ताली  
बजाई रे भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
राधा जगवे रुकमिणी जागवे कृष्ण ने वंशी बजाई रे
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
संत जगआवे सदगुरु jagave भक्तों नेताली बजाई री
भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले
गणपति jagaaave कार्तिक jagaave गौरा ने पायल
छनकाई रे भोले अंखियां न खोले
कैसी समाधि लगाई र भोले अंखियां न खोले

Sunday, June 14, 2020

Bhar Laai Gagariya Mein Ram -LYRICS

भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम रस की भर लाई...
ब्रह्मा ने पी लयी विष्णु ने पी ली नारद ने पी लय
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
महादेव ने पी ली कार्तिक ने पी ली गणेश ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
राम ने पी ली लक्ष्मण ने पी ली हनुमत ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई ...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
साधु ने पी ली संतों ने पी ली भक्तों ने पी ली 
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
कृष्ण ने पी ली राधा ने पी ली दाऊ ने पी ली  
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 
ढोलक ने पी ली मंजीरों ने पी ली संगत ने पी ली
लगाए चुस्की भर लाई...
भर लाई गागरिया मैं राम रस की राम रस की हरि नाम 

Thursday, June 11, 2020

Van Me Mach Rahi Hahakar -LYRICS

वन में मच रही हाहाकार घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
तुम कहां के रहने वाले और कौन पुरुष ने पाले
एजी तुमरे का पिता को नाम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
हम वाण के रहने वाले ऋषि वाल्मीकि ने पाले
एजी हमें नहीं पता पिता को नाम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
फिर सबने मिल समझाए और सब लड़ने को आए 
एजी उनने सबको दियो हराय
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
फिर रामचंद्र जी आए उनने धनुष बाण उठाए
एजी फिर ऋषि ने रोके आय
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
सीता ने उन्हें समझाया और पिता को पायो बतायो
लव कुश पिता तुम्हारे राम
घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने
वन में मच रही हाहाकार घोड़ा पकड़ लियो लव कुश ने

Tuesday, June 9, 2020

Nar Tan Phir Na Milegi -LYRICS

नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

बड़े भाग मानुष तन पायो तेने भटक भटक चौरासी
अबकी दांव चूक जाए वन्दे फिर गल पड़ जाए फांसी
डंडा पीठ पे पड़ेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

दिन ऊहे से दिन डूबे तक बेहद करे कमाई
छोरा छोरी की खातिर तेने महल दिए बनवाई
इनमें कैसे तू रहेगो छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

मैया के मद आकर रोज मचावे दंगा
एक दिन मरघट बीच लेजाके अपने करें तोए नंगा
काऊ दिन चौड़े में फूंकेगाछोड़ दे गठारिय वन्द पाप की
नर तन फिर न मिलेगा छोड़ दे गठारिय वन्द पाप की

Monday, June 8, 2020

Mero Chhoti So Hanuman Chalave-Lyrics

मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में गणपतिजी बैठे ऋद्धि सिद्धि साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में राम जी बैठे सीता मैया साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी ब्रह्माजी बैठे ब्रह्माणी बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में कृष्ण जी बैठे राधा बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में भोले जी बैठे गौरा मैया साथ
चलावे गाड़ीसत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

इस गाड़ी में सदगुरु जी बैठे संगत बैठी साथ
चलावे गाड़ी सत्संग की
मेरो छोटो सो हनुमान चलावे गाड़ी सत्संग की

Om Ki Bolo Jaijaikar Badhi Hove-Lyrics

ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
पहली बधाई शिव शंकर की बोलो
जन्में हैं गणपति जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
दूजीबधाई होवे बधाई ब्रह्मा जी की बोलो जिसने रची सृष्टि सारी
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
तीजी बधाई माता देवकी की होवेजाए हैकृष्ण जैसे लाल
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
चौथी बधाई माता कौशल्या की होवे जाए है राम जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
पांचवी बधाई माता अंजनी की होवे जाए हैं हनुमत जैसे लाल बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
छठवीं बधाई देवी लक्ष्मी की होवे भरे है अन धन के भंडार बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
सातवीं बधाई श्री बालाजी की होवे संकट काटे हैं बारंबार
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे
आठवीं बधाई हम भक्तों की होवे गाते हैं मंगल गान 
बधाई होवे
ओम की बोलो जय जयकार बधाई होवे

Saturday, June 6, 2020

Teri Mand Mand muskaniyaan -LYRICS

तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे नैन अजब मतवारे मटके ये कार कारे
तेरी तिरछी सी चित्वनिया पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे बाल अजब मत्वारे बादल ये कार कारे 
तेरी मोर मुकुट लटकनिया पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरी चाल अजब मतवारी लगती ये प्यारी प्यारी
तेरी पायल की पैजनियां पे बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

तेरे संग में राधा प्यारी लगती हैं प्यारी प्यारी
इस युगल छवि पे मैं जाऊं बलिहार प्यारे जू
तेरी मंद मंद मस्कानियां पे बलिहार प्यारे जू

Jhanda Lehar Lehar Lehraaye -LYRICS

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो जाने सीता को पतो लगाओ हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो  हाथ में और राम को नाम साथ में
ओहो जाने लंका दी जराय। हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो  हाथ में और राम को नाम साथ में
लक्ष्मण के प्राण बचाए हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने रघुवर लये साथ में और झंडा लियो हाथ में
ओहो जाने रावण दियो मरवाए हनुमान...

झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को
जाने झंडा लियो हाथ में और रघुवर लिए साथ में
ओहोसीता को लाए लिवाय है हनुमान...
झंडा लहर लहर लहराए बजरंग वीर बला को

Thursday, June 4, 2020

Guruji Meri Rang Do Chunariya -LYRICS

गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में
गुरुजी मैं तो ओढ़ के जाऊं सत्संग के मेले में

इस घर की मोह माया में मेरो राम भजन ना होवे
गुरुजी मेरो जी घबरावे घर के झमेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

इस घर की मोह मैया छूटवा दो मेरा हरि में ध्यान लगा दो
गुरुजी मोए दर्शन दे दो आके अकेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

मात पिता और भ्राता सब है जीते जी का नाता
गुरुजी ये तो झूठा नाता रहना अकेले में
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

मैंने के लिया तेरा सहारा मैं तो बन गया दास तुम्हारा
गुरुजी मोए पार लगा दो दुनिया के झमेले से
गुरुजी मेरी रंग दो चुनरिया रंग रंगीले में

Are Gau Mata Rove thadi -Lyrics

अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

में जब से तेरे घर में आई मैने नहीं घर की सानी खाई
अरे मैने दूध पिलाएं भर भर के बेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

अरे मैने ऐसे बछड़े जाए करेंगे तेरे खेत में खूब कमाई
अरे मैने बोझे ढोये भर भर के ठेले में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

अरे बाहर से आया कसाई उसने तेरे हाथ में रख दई साई
अरे मत बेचे पापी मैया के लोभ में
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

तेरे घर में नार नारी तोपे एक गऊ है रही भारी
अरे एक लाख गऊएं चराई कृष्ण अकेले ने
अरे गऊ माता रोवे ठाडी तबेले में

Tuesday, June 2, 2020

Naacho Nacho Re Gauri Ke -LYRICS

नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

ब्रह्मा भी नाचें विष्णु भी नाचे और नाचे महाकाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

राम भी नाचे लक्ष्मण भी नाचे और नाचे अंजनी लाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

कृष्ण भी नाचे राधा भी नाचे और नाचे ग्वाल बाल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे

साधु भी नाचे संत भी नाचे और नाचे भक्त दे दे ताल
झूम झूम नाचो रे
नाचो नाचो रे गौरी के लाल झूम झूम नाचो रे


Monday, June 1, 2020

Seeta Maiya Ne Kari Hai - Lyrics

सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा न्योते विष्णु न्योते न्योते सबपरिवार
वानर सेना साबरी न्योती न्योते हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा आए विस्नु आए आए सबपरीवार
वानर सेना साबरी आयि आए हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

आतर डारी पतर डारी डारे दौना चार
वानर सेना साबरी बैठी बैठ गए पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी परसी कचौड़ी पर्सी पर्सी लडडू चार
सब्जी रायतौ सब ही परसो रबड़ी लच्छे दार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी खाईं कचौड़ी खाई खाई रबड़ी लच्छेदार
सब्जी रायतो सब्रो खायो खाली करे हैं भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं राम के पास 
समझाए लो अपने लाला ए खाली कर दिए भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हंस मुस्काए राम जी बोले सुनो सिया मेरी बात
तुलसी दल को भोग लगाओ फिर से भरेंगे भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं तुलसी के पास
तुलसी दल को भोग लगाओ हनुमत ने लई है डकार
पवनसुत न्योत दिए
सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

Bam Naache Bhola Bam Naache - Lyrics

बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे
ब्रह्मा भी नाचे ब्रह्मडी भी नाचे नाचे है सारा ब्रह्माण्ड
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

विष्णु भी नाचे लक्ष्मी भी नाचे नाचे है बैकुंठ धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

राम भी नाचे सीता भी नाचे नाचे मोर अयोध्या धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

कृष्ण भी नाचे राधा भी नाचे नाचे है वृंदावन धाम
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे

साधु भी नाचे संत भी नाचे नाचे है सारा संसार
भोला बम नाचे
बम नाचे भोला बम नाचे पीके नशीली भांग भोला बम नाचे


Saturday, May 30, 2020

Le Lo Le Lo Re Hari Ka Naam -LYRICS

ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक मां के दो दो बेटे अपने अपने भाग 
एक तो वो राज करती है दूजो मांगे भीख
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक गाय के दो दो बछड़े अपने अपने भाग्य
एक तो वो रथ में चलत है दूजो जोते ते खेत
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक पहाड़ के दो दो पत्थर अपने अपने भाग्य
एक तो मंदिर में लगो है दूजो नाली बीच
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

एक डाल के दो दो फूल  अपने अपने भाग्य
एक तो मंदिर में चढ़ रयो दूजो अर्थी बीच
कर्मों का साथी कोई नहीं
ले लो ले लो रे हरि का नाम कर्मों का साथी कोई नहीं

Friday, May 29, 2020

Kadam Kadam Mou Bhaari- Lyrics

कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गोकुल गांव के मैं बरसाने वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे पहनो काली कंबालिया मेरी रेशम सारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा गाय चरावें मैं दधी बेचन वारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा काले काले मैं गांव की गोरी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी
तुम तो रे कान्हा नंद बाबा के मैं वृषभान दुलारी
दर्शन देजा रे गिरधारी
कदम कदम मोए भारी दर्शन देजा रे गिरधारी

Thursday, May 28, 2020

Haath Milao Sajna -LYRICS

हाथ मिलाओ सजना की आज हमने जाए ललना

सासू आंवें अंगना कि चरूए धराई नेग मांगें सजना
पहले की में छटी करूंगी, दूजे का दस्टोन करूंगी
तीजे की सगाई करूंगी चौथे का मैं ब्याह करूंगी
पांच की मैं विदा करूंगी, ताके ऊपर और जनूंगी
तब ही मिलेगी दक्छिना कि आज हमने जाए लालना

(इसी प्रकार से सभी रिश्तों को जोड़ते हुए पूरा गीत गाना है)🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Wednesday, May 27, 2020

Sulochan Baanan Thaadi-Lyrics

सुलोचना बागं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना तालों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना कुओं ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

सुलोचना महलों ठाडी पति को रही हैं सामझाय
पति मेरो केहनो मानो राम लड़ाई मत जाओ
राम के चलें गोपी वाण लक्ष्मण के चल रहे शक्ति वाण
गैल अंगद ने घेरी लंका में कूदे हनुमान

Tuesday, May 26, 2020

Jingani bhajan bi lut gayi re -Lyrics

लुट गई रे लुट गई रे जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं व्रत करूंगी पूड़ी कचौड़ी खा गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं भजन करूंगी ओढ़ रजाई सो गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग करूंगी तेरे मेरी मैं रह गई रे
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे

पहले तो सोची मैं सत्संग जाऊंगी मूल ब्याज में रह गईं
जिंदगानी भजन बिन लुट गई रे