Monday, June 1, 2020

Seeta Maiya Ne Kari Hai - Lyrics

सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा न्योते विष्णु न्योते न्योते सबपरिवार
वानर सेना साबरी न्योती न्योते हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

ब्रह्मा आए विस्नु आए आए सबपरीवार
वानर सेना साबरी आयि आए हैं पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

आतर डारी पतर डारी डारे दौना चार
वानर सेना साबरी बैठी बैठ गए पवन कुमार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी परसी कचौड़ी पर्सी पर्सी लडडू चार
सब्जी रायतौ सब ही परसो रबड़ी लच्छे दार
पवनसुत न्योत दिए

पूरी खाईं कचौड़ी खाई खाई रबड़ी लच्छेदार
सब्जी रायतो सब्रो खायो खाली करे हैं भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं राम के पास 
समझाए लो अपने लाला ए खाली कर दिए भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हंस मुस्काए राम जी बोले सुनो सिया मेरी बात
तुलसी दल को भोग लगाओ फिर से भरेंगे भंडार
पवनसुत न्योत दिए

हाथ जोड़ के सीता मैया गईं तुलसी के पास
तुलसी दल को भोग लगाओ हनुमत ने लई है डकार
पवनसुत न्योत दिए
सीता मैया ने करी है ज्योनार पवन सुत हरे हरे
पवनसुत न्योत दिए

No comments:

Post a Comment