Monday, June 29, 2020

Preet Girdhar Se Lagali Jayegi -LYRICS

प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी
बोला राणा मान ले मेरा कहा वरना तू घर से निकाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

ना चाहिए मुझको तेरे ऊंचे महल झोंपड़ी ब्रज में बसाली
जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

नाचूं गाऊंगी करूंगी कीर्तन साड़ी जोगी रंग रंगा ली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

मैं दीवानी हो गई अब शयम की अन ना ये मीरा संभाली जाएगी
प्रीत गिरधर से लगाली जाएगी आंख दुनिया से हटाली
 जाएगी

No comments:

Post a Comment